दिल्ली के डग-आउट में नहीं दिखेंगे रिकी पोंटिंग, फैमिली मेंबर निकला कोरोना पॉजिटिव, लेकिन तय समय पर होगा मैच
- टीम के सर्वोत्तम हित में फ्रैंचाइजी ने लिया फैसला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के परिवार का एक सदस्य कोविड पॉजिटिव पाया गया है। जिस कारण पोंटिंग भी अब 5 दिन आइसोलेशन में रहेंगे। शुक्रवार को होने वाले मुकाबले के दौरान भी पोंटिंग डग-आउट का हिस्सा नहीं होंगे। हालांकि, मैच निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आगे बढ़ने की उम्मीद है।
पोंटिंग ने अपने परिवार के सदस्य के पॉजिटिव होने के बाद से दो बार अपना टेस्ट कराया, जिसमें उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई। लेकिन फ्रैंचाइजी के एक बयान में कहा गया है कि "टीम के हित में, प्रबंधन और चिकित्सा टीम ने फैसला किया है कि वह पांच दिनों के लिए आइसोलेशन में रहेंगे।"
फिलहाल पोंटिंग की गैरमौजूदगी सिर्फ शुक्रवार के मैच के लिए होने की संभावना है। 28 अप्रैल को वानखेड़े में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पोंटिंग प्रवीण आमरे, जेम्स होप्स, अजीत अगरकर, शेन वॉटसन और अन्य के अपने सहयोगी स्टाफ के साथ दिखाई दे सकते हैं।
हालांकि 26 मार्च को टूर्नामेंट शुरू होने के बाद से किसी भी अन्य टीम में कोई पॉजिटिव कोविड -19 केस सामने नहीं आया है, लेकिन दिल्ली के खेमे में ये 7वां केस है। इससे पहले न्यूजीलैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज टिम सीफर्ट, ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिशेल मार्श, फिजियो पैट्रिक फरहार्ट, स्पोर्ट्स मसाज थेरेपिस्ट चेतन कुमार, टीम डॉक्टर अभिजीत साल्वी और सोशल मीडिया कंटेंट टीम के सदस्य आकाश माने कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
कोरोना के कारण ही बीसीसीआई ने दिल्ली के दो मैच पुणे से शिफ्ट कर मुंबई में ही आयोजित कराने का फैसला किया था।
दिल्ली के कैंप में पहला कोविड -19 मामला 15 अप्रैल को सामने आया, जब फरहार्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, इसके अगले ही दिन, चेतन पॉजिटिव पाए गए। 18 अप्रैल को, टीम डॉक्टर अभिजीत साल्वी, कैपिटल्स की सोशल मीडिया टीम के सदस्य और मार्श की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और बुधवार को पंजाब से मुकाबले के ठीक पहले सीफर्ट कोरोना पॉजिटिव हो गए।
Created On :   22 April 2022 6:47 PM IST