बयान: PCB चीफ एहसान मनी ने कहा, अगला ICC चेयरमैन बिग-3 में से न हो तो अच्छा होगा

PCB Chief Ehsan Mani says healthier to have next ICC chief beyond big three
बयान: PCB चीफ एहसान मनी ने कहा, अगला ICC चेयरमैन बिग-3 में से न हो तो अच्छा होगा
बयान: PCB चीफ एहसान मनी ने कहा, अगला ICC चेयरमैन बिग-3 में से न हो तो अच्छा होगा
हाईलाइट
  • भारत के शाशांक मनोहर के इस्तीफा देने के बाद से ICC चेयरमैन का पद खाली है
  • मनी ने कहा
  • अगला ICC चैयरमैन बिग-3 यानि भारत
  • इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में से नहीं होना चाहिए

डिजिटल डेस्क, लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन एहसान मनी को लगता है कि, अगला ICC चैयरमैन बिग-3 यानि भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में से नहीं होना चाहिए। भारत के शाशांक मनोहर के इस्तीफा देने के बाद से ICC चेयरमैन का पद खाली पड़ा है। बोर्ड अभी भी मनोहर का विकल्प ढूंढ़ने की प्रक्रिया के बारे में सोच रहा है। इस बीच मनी ने कहा है कि ICC के लिए यह अच्छा होगा कि किसी अन्य बोर्ड से उसका चेयरमैन निकले।

मनी ने कहा, यह दुभार्भाग्यपूर्ण है कि इसमें काफी समय लग रहा है। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत ने 2014 में अपनी जगह को बचाए रखने की जो राजनीति शुरू की थी- उसमें अब वो संघर्ष करते दिखाई दे रहे हैं, क्योंकि अब वह उन्हें भा नहीं रही है। उन्होंने कहा, यह अच्छा होगा कि नया चेयरमैन बीग थ्री में से न हो।

मनी 2003 से 2006 तक ICC चेयरमैन रह चुके हैं
मनी इस रेस से अपने आप को बाहर कर चुके हैं। वह 2003 से 2006 तक ICC चेयरमैन रह चुके हैं। ECB के मौजूदा चेयरमैन कोलिन ग्रेव्स का कार्यकाल 31 अगस्त को खत्म हो गया। उन्हें ICC के अगले चेयरमैन के तौर पर देखा जा रहा है। मनी ने कहा, बोर्ड में हितों के टकराव की काफी बड़ी समस्या है। मैंने यह पहले कभी नहीं देखा, 17 साल में तो कभी नहीं। इस तरह के हितों के टकराव पारदर्शी नहीं है।

Created On :   5 Sept 2020 9:42 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story