भारतीय सरजमीं पर फिसट्टी साबित हुई है न्यूजीलैंड की टीम, 34 सालों से वनडे सीरीज में अजेय है भारत 

New Zealand team has proved to be fickle on Indian soil, India is invincible in ODI series for 34 years
भारतीय सरजमीं पर फिसट्टी साबित हुई है न्यूजीलैंड की टीम, 34 सालों से वनडे सीरीज में अजेय है भारत 
भारत बनाम न्यूजीलैंड भारतीय सरजमीं पर फिसट्टी साबित हुई है न्यूजीलैंड की टीम, 34 सालों से वनडे सीरीज में अजेय है भारत 
हाईलाइट
  • भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत बुधवार 18 जनवरी से हो रही है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इस नए साल की शुरुआत में भारतीय टीम लगातार वनडे श्रृंखलाएं खेल रही है। श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खत्म होते ही भारतीय टीम अब न्यूजीलैंड से वनडे सीरीज खेलने को तैयार है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत बुधवार 18 जनवरी से हो रही है। सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के मैदान पर खेला जाएगा। भारत की तरह न्यूजीलैंड की टीम भी इस नए साल में शानदार फॉर्म में है। न्यूजीलैंड की टीम भारत के चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को उन्हीं के घर में वनडे सीरीज हराकर भारतीय दौरे पर आई है। 

भारतीय सरजमीं पर फिसट्टी है न्यूजीलैंड 

न्यूजीलैंड की टीम भले ही इस नए साल में शानदार फॉर्म में चल रही है। लेकिन भारतीय सरजमीं पर न्यूजीलैंड का प्रदर्शन हमेशा से खराब रहा है। न्यूजीलैंड की टीम पहली बार दिसंबर 1988 में भारतीय सरजमीं पर वनडे सीरीज खेलने पहुंची थी। जहां तीन मैचों की सीरीज में दिलीप वेंगसकर की कप्तानी में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ किया था। इसके बाद साल 1995 और साल 1999 में भी न्यूजीलैंड की टीम ने भारत में वनडे सीरीज खेली। लेकिन यहां भी उसे दोनों बार 3-2 से सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। 

भारतीय सरजमीं पर लगातार तीन वनडे सीरीज गंवाने के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने अगले 10 साल तक भारतीय सरजमीं पर वनडे सीरीज नहीं खेली। लेकिन साल 2010 में एक बार फिर न्यूजीलैंड की टीम वनडे सीरीज खेलने भारत पहुंची। जहां उसे एक बार फिर से पांच मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा। इसके बाद साल 2016 और साल 2017 में न्यूजीलैंड ने भारतीय सरजमीं पर लगातार दो वनडे सीरीज खेली लेकिन यहां भी उन्हें हार ही नसीब हुई। 

34 सालों में गंवाई छह वनडे सीरीज 

साल 1988 में पहली बार वनडे सीरीज खेलने पहुंची न्यूजीलैंड की टीम ने इन 34 सालों में भारतीय सरजमीं पर कुल छह वनडे सीरीज खेली है। लेकिन इन सभी श्रृंखलाओं में उन्हें हार ही मिली है। इस दौरान उन्हें दो बार क्लीन स्वीप का सामना भी करना पड़ा है। वहीं अगर वनडे क्रिकेट के इतिहास में देखा जाए तब भी भारतीय टीम का पलड़ा भारी है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच कुल 113 वनडे मैच खेले गए हैं जिसमें से 55 मैचों में भारत को जीत हासिल की। वहीं 50 मैचों में न्यूजीलैंड को जीत मिली है। जबकि सात मुकाबलों में नतीजा नहीं निकला और मैच बराबरी पर खत्म हुआ। 

वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर),  केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज।

न्यूजीलैंड टीम- टॉम लैथम (कप्तान), फिन एलेन, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, डग ब्रेसवेल, जैकब डफी, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, मिचेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, हेनरी शिपले, ब्लेयर टिकनर, ईश सोढ़ी। 

 

Created On :   17 Jan 2023 11:28 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story