नासिर हुसैन ने इंग्लैंड टीम को दी सलाह
- ऑस्ट्रेलिया पहले ही सीरीज में 3-0 की बढ़त बना चुका है
डिजिटल डेस्क, लंदन। पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने मंगलवार को कहा है कि इंग्लैंड को हर टेस्ट मैच को उतना ही महत्व देना होगा जितना कि एशेज सीरीज का निर्णायक या विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल होता है।
जो रूट की अगुवाई वाली टीम पहले ही श्रृंखला में तीन टेस्ट गंवाने के बाद एशेज हार चुकी है। इससे पहले पिछले साल नौ टेस्ट मैचों में भी हार का सामना करना पड़ा था, जो टीम के लिए एक रिकॉर्ड है।
डेली मेल में हुसैन ने लिखा, इंग्लैंड को शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से इस कोरोना महामारी में अपने खिलाड़ियों की देखभाल करनी पड़ी है, लेकिन उनकी दीर्घकालिक योजना और रोटेशन नीति के कारण हार का मुंह भी देखना पड़ा है।
उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों को हर टेस्ट मैच को उतना ही महत्व देना होगा जितना कि एशेज सीरीज का निर्णायक या विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल होता है। ऐसे ही ऑस्ट्रेलिया को चुनौती दी जा सकती है।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा एशेज टेस्ट 5 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू होगा। ऑस्ट्रेलिया पहले ही सीरीज में 3-0 की बढ़त बना चुका है।
(आईएएनएस)
Created On :   4 Jan 2022 8:00 PM IST