टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए फायनल हुआ सभी 16 टीमों का नाम,जानें किस टीम ने क्वालिफाई मैच में दर्ज की जीत
डिजिटल डेस्क नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीमों के नाम को फायनल कर दिया गया है। जिसका आयोजन आस्टेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होने वाला है। इस वर्ल्ड कप में 16 टीमों के नाम शामिल है। जिसमें नीदरलैंड और जिम्बाब्बे ने भी क्वालिफाई कर लिया है। बता दें टी 20 वर्ल्ड कप के लिए 14 टीमों ने पहले ही अपनी जगह बना लिया था। टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन 16 अक्टूबर से 13 नवंबर की बीच किया जाएगा।
जिम्बाब्वे में खेले जा रहे इस क्वालिफायर टूर्नामेंट में पहले सेमीफाइनल मैच में मेजबान टीम जिम्बाब्वे ने पापुआ न्यू गिनी को 27 रनों से हरा दिया। मेजबान टीम ने 20 ओवर्स 5/199 रन बनाए थे. जवाब में पापुआ न्यू गिनी की टीम 8/172 रन ही बना पाई।
वहीं दूसरे सेमीफाइल मुकाबले में नीदरलैंड़ ने संयुक्त राज्य अमेरिका की टीम को सात विकेट से हराया। अमेरिका की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए मात्र 138 रन ही बना पाई, जबाव में नीदरलैंड की टीम ने एक ओवर
शेष रहते हुए जीत हासिल कर लिया।
टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाली की सभी 16 टीमें
सुपर-12: ऑस्ट्रेलिया, भारत,पाकिस्तान, इंग्लैंड, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड.
राउंड-1: वेस्टइंडीज, स्कॉटलैंड, श्रीलंका,आयरलैंड,नामीबिया, संयुक्त अरब अमीरात, जिम्बाब्वे, नीदरलैंड.
Created On :   16 July 2022 12:09 AM IST