वीमेंस डे पर पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ ने खेली दमदार पारी, नन्हीं बिटिया फातिमा के नाम किया अर्धशतक

Little Fatima again dominated the field, mother gave such a tribute
वीमेंस डे पर पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ ने खेली दमदार पारी, नन्हीं बिटिया फातिमा के नाम किया अर्धशतक
एक पारी बेटी के नाम वीमेंस डे पर पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ ने खेली दमदार पारी, नन्हीं बिटिया फातिमा के नाम किया अर्धशतक
हाईलाइट
  • उन्होंने शानदार पारी में 8 चौकों की मदद से 78 रन बनाए थे

डिजिटल डेस्क, बे ओवल। 8 मार्च, यानि "अंतराष्ट्रीय महिला दिवस" पर एक महिला अपनी बच्ची सहित पूरी दुनिया की महिलाओं को क्या दे सकती है, ये पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ ने मैदान पर आकर्षक प्रदर्शन कर दिखाया। पिछली साल मां बनने के बाद, सिर्फ 45 दिन में ट्रेनिंग पर वापस लौटी  मारूफ ने वर्ल्ड कप के लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतक ठोका। उन्होंने इस शानदार पारी में 8 चौकों की मदद से 78 रन बनाए थे। 

अर्धशतक बनाने के बाद उनके सेलिब्रेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। उन्होंने यह अर्धशतक अपनी 6 महीने की बेटी फातिमा को डेडिकेट करते हुए, उन्हें गोद में खिलाने का एक्शन किया। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

इससे पहले भी बिस्माह मारूफ की बेटी फातिमा ने सुर्खियां बटोरी थी। हाल ही में हुए भारत और पाकिस्तान के मैच में भारतीय टीम की जीत हुई थी लेकिन इस मैच की एक तस्वीर ने हर किसी का ध्यान खींचा। पाकिस्तानी टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ की बेटी के साथ टीम इंडिया की प्लेयर्स के साथ मस्ती का वीडियो वायरल हुआ था।  

मारूफ की पारी गई बेकार 

हालांकि, वर्ल्ड कप में पाक टीम की लगातार दूसरी हार है। पहले मुकाबले में 107 रन से हारने के बाद, दूसरे मैच में भी ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान पर 7 विकेट से जीत दर्ज की। 

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने मारूफ की 78 पारी की मदद से मात्र 190 रन बनाए, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने एलिसा हीली की 72 रन की दमदार पारी के दम पर लक्ष्य को मात्र 34.4 ओवरों में मात्र 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। 


 

Created On :   8 March 2022 12:18 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story