मुंबई इंडियंस की सीजन में लगातार पांचवी हार, पंजाब किंग्स ने 12 रन से अपने नाम किया मैच

IPL 2022 MI vs PBKS Live Updates
मुंबई इंडियंस की सीजन में लगातार पांचवी हार, पंजाब किंग्स ने 12 रन से अपने नाम किया मैच
IPL 2022 MI vs PBKS Live Updates मुंबई इंडियंस की सीजन में लगातार पांचवी हार, पंजाब किंग्स ने 12 रन से अपने नाम किया मैच
हाईलाइट
  • MI - 186/9 (20 ओवर)
  • PBKS - 198/5 (20 ओवर)

डिजिटल डेस्क, पुणे, मनुज भारद्वाज। पुणे के MCA स्टेडियम पर खेले गए हाई-स्कोरिंग मैच में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 12 रन से हरा दिया। मौजूदा टूर्नामेंट में हिटमैन की टीम जीत को तरस गई है।

इससे पहले 199 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस को कप्तान रोहित शर्मा ने तेजतर्रार शुरुआत दी, लेकिन जल्दी रन बनाने के चक्कर में वह कगिसो रबादा की गेंद पर वैभव अरोड़ा को कैच थमा बैठे। रोहित ने 17 गेंदों पर 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 28 रन बनाए। इस दौरान रोहित ने टी-20 क्रिकेट में 10,000 रन पूरे किए। इसके बाद ईशान किशन मात्र 3 रन के निजी स्कोर पर वैभव अरोड़ा की गेंद पर विकेट के पीछे जितेश कैच थमा बैठे। 

जल्दी-जल्दी विकेट गंवाने के कारण दवाब में आई मुंबई इंडियंस को टीम के युवा सितारे डेवाल्ड ब्रेविस और तिलक वर्मा ने संभाला और तीसरे विकेट के लिए मात्र 41 गेंदों पर 84 रन जोड़कर मैच में अपनी टीम की वापसी कराई। खतरनाक हो रही इस पार्टनरशिप को ओडियन स्मिथ ने डेवाल्ड ब्रेविस को अर्शदीप के हाथों कैच कराकर तोड़ा। उन्होंने 25 गेंदों पर 4 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 49 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने राहुल चाहर को पारी के 9वें ओवर में लगातार 4 छक्के जड़े।  

इसके बाद शानदार बल्लेबाजी कर रहे तिलक वर्मा जल्दबाजी में रन-आउट हो गए। उन्होंने 20 गेंदों पर 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 36 रन की पारी खेली। 

तिलक के बाद मैच के अहम पड़ाव पर मुंबई ने रन-आउट के रूप में पोलार्ड का विकेट गंवाया। उन्होंने महज 10 रन बनाए। 

अंत में सूर्यकुमार यादव ने कुछ अच्छी बल्लेबाजी की और मैच में अपनी टीम की उम्मीदें बनाए रखी लेकिन रबादा ने उन्हें 43 रन पर ओडीयन स्मिथ के हाथों कैच कराकर मुंबई की जीत के सारे रास्ते बंद कर दिए।  

शिखर और मयंक ने ठोका अर्धशतक 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान पंजाब किंग्स ने शिखर धवन और मयंक अग्रवाल की अर्धशतकीय पारियों के दम पर मुंबई इंडियंस के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। इनके अलावा अंतिम ओवरों में जितेश शर्मा ने 15 गेंदों पर 2 छक्कों और 2 चौकों की मदद से महत्वपूर्ण 30 रन बनाए। 

इससे पहले पंजाब किंग्स को मयंक और धवन की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 57 गेंदों पर 97 रन की साझेदारी कर तेज के साथ-साथ मजबूत शुरुआत दी। मुरुगन अश्विन ने मयंक अग्रवाल को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच कराकर इस पार्टनरशिप को तोड़ा। उन्होंने 32 गेंदों पर 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 52 रन की कप्तानी खेली। 

मयंक के आउट होने के बाद क्रीज पर आए जॉनी बेयरस्टो कुछ खास नहीं कर सके और जयदेव उनादकट ने उन्हें 12 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद इन्फॉर्म लियाम लिविंगस्टोन को 2 रन के निजी स्कोर पर जसप्रीत बुमराह ने क्लीन बोल्ड किया। 

अंतिम ओवर्स में तेज रन बनाने के चक्कर में शिखर धवन बेसिल थंपी की गेंद पर लॉन्ग-ऑन पर कीरोन पोलार्ड कैच थमा बैठे। शिखर धवन ने 50 गेंदों पर 3 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 70 रन बनाए। 

टीमें:

पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो (डब्ल्यू), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, ओडियन स्मिथ, शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह

मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), ईशान किशन (w), देवल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, जयदेव उनादकट, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स, बासिल थंपी

आपको बता दे पंजाब किंग्स 5 में से 3 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है वहीं मुंबई इंडियंस को अभी भी पहली जीत की तलाश है और वह 5 हार के साथ 10वें स्थान पर है।

Created On :   13 April 2022 6:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story