दो दिनों के घमासान में बिके 204 खिलाड़ी, सबसे महंगे रहे ईशान किशन, 11 खिलाड़ी बने दस करोड़ी

IPL 2022 Mega Auction Live
दो दिनों के घमासान में बिके 204 खिलाड़ी, सबसे महंगे रहे ईशान किशन, 11 खिलाड़ी बने दस करोड़ी
आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन लाइव दो दिनों के घमासान में बिके 204 खिलाड़ी, सबसे महंगे रहे ईशान किशन, 11 खिलाड़ी बने दस करोड़ी
हाईलाइट
  • मुंबई इंडियंस ने जोफ्रा आर्चर को 8 करोड़ में खरीदा

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2022) के लिए बेंगलुरु में आयोजित की गई मेगा ऑक्शन समाप्त हो गयी है। खास बात यह है कि, इस बार लीग में आठ की बजाय दस टीमों ने हिस्सा लिया। इसमें लखनऊ सुपजाइंट्स और गुजरात टाइटंस शामिल हैं। दो दिवसीय ऑक्शन में कुल 203 खिलाडी बिके, जहां सबसे महंगे ईशान किशन रहे, उन्हें मुंबई ने 15.25 करोड़ में खरीदा। 

मेगा ऑक्शन काफी उतार-चढाव भरी रही, पहले ही दिन ऑक्शनर ह्यूग एडमीड्स अचानक बेहोश होकर स्टेज से नीचे गिर गए, जिसके बाद चारु शर्मा ने ऑक्शन संभाली, लेकिन अच्छी बात ये रही कि एडमीड्स बिलकुल ठीक उन्होंने ही आखरी स्लॉट की बोली भी लगवाकर, मेगा ऑक्शन का समापन किया

इस बार 11 खिलाड़ियों को 10 करोड़ से ज्यादा में खरीदा गया।  

आर्टिकल में ग्राफिक्स के माध्यम से नीचे देखिये कौन खिलाड़ी कितने रुपये में किस टीम से जुड़ा-

ईशान किशन पर लगी अब तक की सबसे बड़ी बोली, मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ में खरीदा, बने दूसरे सबसे महंगे भारतीय
kishan

ईशान किशन ने 61 आईपीएल मैचों में 136.33 के स्ट्राइक से 1452 रन बनाए है।

deepak

दीपक चाहर ने 63 आईपीएल मैचों में 7.80 की इकॉनमी से 59 विकेट लिए है

david-willie

डेविड विली ने 34 टी-20I मैचों में 7.99 के इकॉनमी से 38 विकेट लिए है। 

rassi

रस्सी वैन डेर डुसेन ने 34 टी-20I मैचों में 130.8 के स्ट्राइक रेट से 933 रन बनाए।

nathan

नेथन कुल्टर नाइल ने 38 आईपीएल मैचों में 7.52 के इकॉनमी से 48 विकेट लिए है।

yadav

उमेश यादव ने 121 आईपीएल मैचों में 8.51 के इकॉनमी से 119 विकेट लिए है। 

nabi

मोहम्मद नबी ने 17 आईपीएल मैचों में 7.13 के इकॉनमी से 13 विकेट लिए है, वहीं 151.26 के स्ट्राइक रेट से 180 रन भी बनाए है। 

tim-southee

साउथी ने अब तक 40 आईपीएल मैच खेले हैं और 46.17 की औसत और 8.73 की इकॉनमी के साथ 28 विकेट लिए हैं।

philips

ग्लेन फिलिप्स ने 163 टी-20 मैचों में 140.56 के स्ट्राइक रेट से 4321 रन बनाए।

karun-nair

करुण नायर ने 73 आईपीएल मैचों में 128.36 के स्ट्राइक रेट से 1480 रन बनाए।

evin-luise

वेस्टइंडीज के लिए 45 टी20 मैच खेल चुके, लुईस ने 158.03 के स्ट्राइक रेट से 1318 रन बनाए हैं।

hales

एलेक्स हेल्स ने 6 आईपीएल मैचों में 125.42 के स्ट्राइक रेट से 148 रन बनाए।

jordan

क्रिस जॉर्डन ने 24 आईपीएल मैचों में 9.12 के इकॉनमी से 25 विकेट लिए है। 

wade

मैथ्यू वेड ने 171 आईपीएल मैचों में 136.37 के स्ट्राइक रेट से 3359 रन बनाए।

saha

रिद्धिमान साहा  ने 133 आईपीएल मैचों में 128.73 के स्ट्राइक रेट से 2110 रन बनाए।

billings

सैम बिलिंग्स ने 22 आईपीएल मैचों में 133.60 के स्ट्राइक रेट से 334 रन बनाए।

miller

डेविड मिलर ने 89 आईपीएल मैचों में 136.51 के स्ट्राइक रेट से 1974 रन बनाए।

raili

राइली मेरिडिथ ने 5 टी-20I मैचों में 9.98 के इकॉनमी से 5 विकेट लिए है। 

alzari

अल्जारी जोसेफ ने कुल 38 मैचों में 8.92 के इकॉनमी से 41 विकेट लिए है। 

ebat

शॉन एबट, वहीं गेंदबाज है जिनकी एक खतरनाक गेंद ने फिलिप हयूज की जान ले ली थी। उन्होंने कुल 108 टी-20 खेले है, जहां 8.49 इकॉनमी से 134 विकेट लिए है। 

prashant

प्रशांत सोलंकी घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलते है। 

vaibhav

वैभव अरोड़ा ने घरेलू 12 टी-20I मैचों में 6.96 के इकॉनमी से 12 विकेट लिए है। 

tim-david

टिम डेविड ने 14 टी-20I मैचों में 158.5 के स्ट्राइक रेट से 558 रन बनाए है।

milne

एडम मिल्न ने 9 आईपीएल मैचों में 9.62 के इकॉनमी से 7 विकेट लिए है। 

mills

टायमल मिल्स ने 5 आईपीएल मैचों में 8.57 के इकॉनमी से 5 विकेट लिए है। 

romario

रोमारियो शेफर्ड ने 14 टी-20I मैचों में 11.33 के इकॉनमी से 12 विकेट लिए है।

santner

मिचेल सेंटनेर ने 6 आईपीएल मैचों में 7.00 के इकॉनमी से 6 विकेट लिए है। 

sames

डेनियल सैम्स ने 5 आईपीएल मैच खेले है, जहां उनके हाथ एक सफलता लगी है।

rutherford

शरफेन रदरफोर्ड ने 7 आईपीएल मैचों में 135.19 के स्ट्राइक रेट से 73 रन बनाए है।

archer

जोफ्रा आर्चर ने 35 आईपीएल मैचों में 7.13 के इकॉनमी से 46 विकेट लिए है। 

powel

रोवमन पॉवेल ने 36 टी-20I 133.3 के स्ट्राइक रेट से 524 रन बनाए। 

conway

डिवॉन कॉनवे ने 20 टी-20I 139.35 के स्ट्राइक रेट से 602 रन बनाए। 

yash-dayal

यश दयाल ने 15 घरेलू टी-20 मैचों 7. 21 के इकॉनमी से 15 विकेट लिए है। 

rajvardhan

raj

TILAK

हैदराबाद के एन तिलक वर्मा ने 15 घरेलू टी-20 मैचों में 143.8 के स्ट्राइक रेट से 381 रन बनाए है।

JAYDEV

जयदेव उनादकट ने 86 आईपीएल मैचों में 8.74 के इकॉनमी से 85 विकेट लिए है। 

SAINI

नवदीप सैनी ने 28 आईपीएल मैचों में 8.47 के इकॉनमी से 17 विकेट लिए है। 

CHETAN

चेतन साकरिया ने 14 आईपीएल मैचों में 8.19 के इकॉनमी से 14 विकेट लिए है। 

DUSHMANTA

दुष्मंता चमीरा ने 40 टी-20I मैचों में 7.93 के इकॉनमी से 40 विकेट लिए है।

KHALIL

सईद खलील अहमद ने 24 आईपीएल मैचों में 8.68 के इकॉनमी से 32 विकेट लिए है।

SHIVAM-DUBEY

शिवम दुबे ने 24 आईपीएल मैचों में 120.5 के स्ट्राइक रेट से 399 रन बनाए है, वहीं 8.29 के इकॉनमी से 4 विकेट भी लिए है।

MARCO

मार्को जेसन ने 2 आईपीएल मैचों में 7.5 के इकॉनमी से 2 विकेट लिए है।

ODIN

कैरिबियन ऑलराउंडर ओडीन स्मिथ ने 8 टी-20I मैचों में 10.77 के इकॉनमी से 7 विकेट लिए है, वहीं 163.33 के स्ट्राइक रेट से 49 रन भी बनाए है। 

SHANKAR

जयंत यादव ने 47 आईपीएल मैचों में 8.62 के इकॉनमी से 9 विकेट लिए है, वहीं 126.24 के स्ट्राइक रेट से 712 रन भी बनाए है। 

JAYANT

जयंत यादव ने 19 आईपीएल मैचों में 6.86 के इकॉनमी से 8 विकेट लिए है। 

DOMINICK

डॉमिनिक ड्रेक्स ने 4 आईपीएल मैचों में 10.76 के इकॉनमी से दो विकेट लिए है। 

LIYAM

लियम लिविंगस्टोन ने 9 आईपीएल मैचों में 126.96 के स्ट्राइक रेट से 113 रन बनाए है।

MANDEEP

मनदीप सिंह ने 105 आईपीएल मैचों में 124.1 के स्ट्राइक रेट से 1674 रन बनाए है।     

RAHANE

अजिंक्य रहाणे ने 151 आईपीएल मैचों में 121.33 के स्ट्राइक रेट से 3941 रन बनाए है। 

MARKRAM

साउथ अफ्रीकन ऑलराउंडर एडन मारक्रम ने 6 आईपीएल मैचों में 122.68 के स्ट्राइक रेट से 146 रन बनाए है।     

sai-kishore

घरेलू क्रिकेट में आर. साई किशोर ने 38 टी-20 मैचों में 5.46 की इकॉनमी से 43 विकेट लिए है। 

murgen

मुरुगन अश्विन ने 34 आईपीएल मैचों में 7.86 की इकॉनमी से 26 विकेट लिए है।

avesh

आवेश खान ने 25 आईपीएल मैचों में 8.23 की इकॉनमी से 29 विकेट लिए है।

kartik-tyagi

कार्तिक त्यागी ने 14 आईपीएल मैचों में 9.41 की इकॉनमी से 13 विकेट लिए है। 

anuj

bharat

केएस भरत ने 8 आईपीएल मैचों में 122.4 के स्ट्राइक से 191 रन बनाए है।

ahmad

शाहबाज अहमद ने 13 आईपीएल मैचों में 6.80 की इकॉनमी से 9 विकेट लिए है। 

harpreet

हरप्रीत ब्रार ने 10 आईपीएल मैचों में 7.12 की इकॉनमी से 5 विकेट लिए है।

kamlesh

कमलेश नागरकोटी ने 11 आईपीएल मैचों में 9.14 की इकॉनमी से 5 विकेट लिए है

rahul-new

राहुल तेवतिया ने 48 आईपीएल मैचों में 7.70 की इकॉनमी से 32 विकेट लिए है, वहीं 124.34 के स्ट्राइक रेट से 521 रन भी बनाए है।

shivam

शिवम मावी ने 26 आईपीएल मैचों में 8.29 की इकॉनमी से 25 विकेट लिए है।

shahrukh

शाहरुख खान ने 11 आईपीएल मैचों में 134.2 के स्ट्राइक से 153 रन बनाए है। 

sarfraaz

सरफराज खान ने 40 आईपीएल मैचों में 138.2 के स्ट्राइक से 441 रन बनाए है। 

abhishek

अभिषेक शर्मा ने 22 आईपीएल मैचों में 8.00 की इकॉनमी से 7 विकेट लिए है, वहीं 139.3 के स्ट्राइक रेट से 241 रन भी बनाए है।

parag

रियान पराग ने 30 आईपीएल मैचों में 118.5 के स्ट्राइक से 339 रन बनाए है। 

rahul

राहुल त्रिपाठी ने 62 आईपीएल मैचों में 136.3 के स्ट्राइक से 1385 रन बनाए है। 

deward

बेबी डीविल्लियर्स के नाम से मशहूर हुए डेवॉल्ड ब्रेविस ने U-19 वर्ल्ड कप में 506 रन बनाए थे। 

abhivnavb

priyam

प्रियम गर्ग ने 5 आईपीएल मैचों में 110.81 के स्ट्राइक से 205 रन बनाए है। 

yuzvendra

युजवेंद्र चहल ने 114 आईपीएल मैचों में 7.59 की इकॉनमी से 139 विकेट लिए है। 

rahul-chahar

राहुल चाहर ने 42 आईपीएल मैचों में 7.44 की इकॉनमी से 43 विकेट लिए है। 

KULDEEP

कुलदीप यादव ने 45 आईपीएल मैचों में 8.27 की इकॉनमी से 40 विकेट लिए है। 

mustfir

मुस्ताफिजुर रहमान ने 38 आईपीएल मैचों में 7.83 की इकॉनमी से 38 विकेट लिए है। 

shradul

शार्दुल ठाकुर ने 61 आईपीएल मैचों में 8.89 की इकॉनमी से 67 विकेट लिए है। 

bhuvneshwr

भुवनेश्वर कुमार ने 132 आईपीएल मैचों में 7.30 की इकॉनमी से 142 विकेट लिए है। भुवी दो बार पर्पल कैप होल्डर रह चुके है। 

mark

मार्क वुड ने 19 टी-20I मैचों में 8.68 की इकॉनमी से 26 विकेट लिए है

josh

जॉश हेजलवुड ने 12 आईपीएल मैचों में 7.93 की इकॉनमी से 12 विकेट लिए है

loki

लॉकी फर्ग्युशन ने 22 आईपीएल मैचों में 8.11 की इकॉनमी से 24 विकेट लिए है

prasidh

प्रसिद्ध कृष्णा ने 34 आईपीएल मैचों में 9.26 की इकॉनमी से 30 विकेट लिए है

t

टी नटराजन  ने 24 आईपीएल मैचों में 8.23 की इकॉनमी से 20 विकेट लिए है

puran

निकलस पूरन ने 33 आईपीएल मैचों में 154.98 के स्ट्राइक से 606 रन बनाए है। 

kartik

दिनेश कार्तिक ने 213 आईपीएल मैचों में 129.72 के स्ट्राइक से 4046 रन बनाए है। 

jony

जॉनी बेयरस्टो ने 28 आईपीएल मैचों में 142.19 के स्ट्राइक से 1038 रन बनाए है।

raydu

अंबाती रायडू ने 175 आईपीएल मैचों में 127.5 के स्ट्राइक से 3916 रन बनाए है। 

marsh

मिचेल मार्श ने 21 आईपीएल मैचों में 7.89 की इकॉनमी से 20 विकेट लिए है, वहीं 114.21 के स्ट्राइक रेट से 225 रन भी बनाए है। टी-20I की बात करें तो उन्होंने 36 मैचों में 885 रन बनाए है वहीं 15 विकेट हासिल भी किए है। 

KRUNAL

क्रुणाल पंड्या ने 84 आईपीएल मैचों में 7.36 की इकॉनमी से 51 विकेट लिए है, वहीं 138.54 के स्ट्राइक रेट से 1143 रन भी बनाए है। 

WASHINGTON

वाशिंगटन सुंदर ने 42 आईपीएल मैचों में 6.93 की इकॉनमी से 27 विकेट लिए है, वहीं 111.28 के स्ट्राइक रेट से 217 रन भी बनाए है।

HASRANGA

वानिंदु हसरंगा ने 34 टी-20I मैचों में 6.33 की इकॉनमी से 55 विकेट लिए है, वहीं 119.89 के स्ट्राइक रेट से 332 रन भी बनाए है। 

चारु शर्मा लगवाएंगे बोली, स्वास्थ्य खराब होने के कारण स्टेज पर गिरे ऑक्शनर ह्यूग एडमीड्स करेंगे आराम

वानिंदु हसरंगा के लिए जब बाकी टीम बिडिंग वार कर रही तब अचानक ऑक्शनर ह्यूग एडमीड्स स्टेज पर गिर गए, उन्हें तुरंत प्राथमिक उपचार मुहैया कराया गया। अभी वो डॉक्टर्स की निगरानी में है। 

बड़े नाम जिन्हे पहले दिन नहीं मिला खरीददार 

unsold-all

hudda

दीपक हुड्डा ने कुल 80 आईपीएल मैचों में 129.53 के स्ट्राइक रेट से 785 रन बनाए है, वहीं 8.45 की इकॉनमी से 9 विकेट भी लिए है 

harshal-patel

हर्षल पटेल ने 63 आईपीएल मैचों में 8.58 की इकॉनमी से 78 विकेट लिए है। पिछले सीजन के वह पर्पल कैप होल्डर है, जहां उन्होंने 32 विकेट लिए है। 

holder

जेसन होल्डर ने 26 आईपीएल मैचों में 8.20 की इकॉनमी से 35 विकेट लिए है। 

rana

नितीश राणा ने कुल 77 आईपीएल मैचों में 132.5 के स्ट्राइक रेट से 1820 रन बनाए है। 

brawo

कमाल के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने कुल 151 आईपीएल मैचों में 130.25 के स्ट्राइक रेट से 1537 रन बनाए है, वहीं 8.35 की इकॉनमी से 167 विकेट भी लिए है 

devdhar

देवदत्त पडिकल ने 29 आईपीएल मैचों में 125.03 के स्ट्राइक से 884 रन बनाए है। 

jeson-rao

जेसन रॉय ने 13 आईपीएल मैचों में 129.01 के स्ट्राइक से 329 रन बनाए है। 

uthappa

रोबिन उथप्पा ने 193 आईपीएल मैचों में 130.2 के स्ट्राइक से 4722 रन बनाए है। 

image

शिमरॉन हेटमायर ने कुल 31 आईपीएल मैचों में 151.16 के स्ट्राइक रेट से 517 रन बनाए है। 

manish-pandey

मनीष पांडेय ने कुल 154 आईपीएल मैचों में 121. 80 के स्ट्राइक रेट से 3560 रन बनाए है। 

warner

डेविड वार्नर ने कुल 150 आईपीएल मैचों में 140 के स्ट्राइक रेट से 5449 रन बनाए है। 

de-coc

क्विंटन डी कॉक ने कुल 77 आईपीएल मैचों में 130.9 के स्ट्राइक रेट से 2256 रन बनाए है।

duplesi

फाफ डू प्लेसिस ने कुल 100 आईपीएल मैचों में 131.1 के स्ट्राइक रेट से 2935 रन बनाए है। 

shami

मोहम्मद शमी ने 79 आईपीएल मैचों में 8.62 की इकॉनमी से 79 विकेट लिए है 

अय्यर होंगे कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान

iyer

श्रेयस अय्यर ने कुल 87 आईपीएल मैचों में 124 के स्ट्राइक रेट से 2375 रन बनाए है। 

boult

ट्रेंट बोल्ट ने 50 आईपीएल मैचों में 8.39 की इकॉनमी से 76 विकेट लिए है 

rabada

कगिसो रबादा ने 50 आईपीएल मैचों में 8.21 की इकॉनमी से 76 विकेट लिए है 

pt

पैट कमिंस ने 37आईपीएल मैचों में 8.37 की इकॉनमी से 38 विकेट लिए है 

ashwin

रविचंद्रन आश्विन ने 167 आईपीएल मैचों में 6.91 की इकॉनमी से 145 विकेट लिए है 

01

शिखर धवन ने कुल 303 टी-20 मैचों में 124. 80 के स्ट्राइक रेट से 8775 रन बनाए है। 

ऑक्शन से ठीक पहले बड़ा बदलाव, अब 600 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

जिन दस खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, उनमें एरोन हार्डी, लैंस मॉरिस, निवेथन राधाकृष्णन, अग्निवेश अयाची, हार्दिक तैमोर, नीतीश कुमार रेड्डी, मिहिर हिरवानी, मोनू कुमार, रोहन राणा, सैराज पाटिल को जोड़ा गया है। इनमें से तीन खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के हैं। 

अब से कुछ देर में आईपीएल के आगामी सीजन के लिए 10 फ्रैंचाइजी 217 स्लॉट्स के लिए 600 खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगी । 

प्रीति जिंटा नहीं होंगी ऑक्शन का हिस्सा 

ये खिलाड़ी पहले ही हो चुके है रिटेन -

चेन्नई सुपर किंग्स : रवींद्र जडेजा (16 करोड़), एमएस धोनी (12 करोड़), मोईन अली (8 करोड़), ऋतुराज गायकवाड़ (6 करोड़)

कुल खर्च- 42 करोड़ 

मौजूदा पर्स- 48 करोड़ 

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (16 करोड़), जसप्रीत बुमराह (12 करोड़), सूर्यकुमार यादव (8 करोड़), कीरोन पोलार्ड (6 करोड़)- 

कुल खर्च- 42 करोड़

मौजूदा पर्स- 48 करोड़ 

कोलकाता नाइट राइडर्स : आंद्रे रसेल (12 करोड़/ पर्स से 16 करोड़ कटेंगे), वरुण चक्रवर्ती (8 करोड़/ पर्स से 12 करोड़ कटेंगे), वेंकटेश अय्यर ( 8 करोड़), सुनील नरेन (6 करोड़)- 

कुल खर्च- 42 करोड़, 
मौजूदा पर्स- 48 करोड़

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली (15 करोड़), ग्लेन मैक्सवेल (11 करोड़), मोहम्मद सिराज (7 करोड़)- 

कुल खर्च- 33 करोड़
मौजूदा पर्स- 57 करोड़ रु.

राजस्थान रायल्स : संजू सैमसन (14 करोड़), जोश बटलर (10 करोड़), यशस्वी जायसवाल (4 करोड़)

कुल खर्च- 28 करोड़

मौजूदा पर्स- 62 करोड़ 

सनराइजर्स हैदराबाद : केन विलियमसन (14 करोड़), अब्दुल समद (4 करोड़), उमरान मलिक (4 करोड़)

कुल खर्च- 22 करोड़ 

मौजूदा पर्स- 68 करोड़

पंजाब किंग्स : मयंक अग्रवाल (12 करोड़/ पर्स से 14 करोड़ कटेंगे), अर्शदीप सिंह (4 करोड़)

कुल खर्च- 18 करोड़

मौजूदा पर्स- 72 करोड़ 

दिल्ली कैपिटल्स : ऋषभ पंत (16 करोड़), अक्षर पटेल (9 करोड़/ पर्स से 12 करोड़ कटेंगे), पृथ्वी शॉ (7.5 करोड़/ पर्स से 8 करोड़ कटेंगे), एनरिक नोर्किया (6.5 करोड़)

कुल खर्च- 39 करोड़, 

मौजूदा पर्स- 42.50 करोड़ 

गुजरात टाइटन्स : हार्दिक पंड्या (15 करोड़), राशिद खान (15 करोड़), शुभमन गिल (8 करोड़)

कुल खर्च- 38 करोड़

मौजूदा पर्स- 52 करोड़ 

लखनऊ सुपर जायंट्स : केएल राहुल (17 करोड़), मार्कस स्टोइनिस (9.5 करोड़), रवि बिश्नोई (4 करोड़)

कुल खर्च- 31 करोड़

मौजूदा पर्स- 59 करोड़ 
 

Created On :   12 Feb 2022 10:21 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story