पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर आने से चूके रॉयल्स, हैदराबाद ने 7 विकेट से दर्ज की जीत
- प्लेयर ऑफ द मैच - जेसन रॉय
- राजस्थान रॉयल्स-164/5
- सनराइजर्स हैदराबाद-167/3
डिजिटल डेस्क, दुबई। 165 रन का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम ने महज 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। हैदराबाद की ओर से जेसन रॉय ने 60 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा कप्तान विलियमसन और अभिषेक शर्मा ने क्रमशः 51 और 21 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। राजस्थान की तरफ से लोमरोर, साकरिया और मुस्तफिजुर ने एक-एक विकेट लिया।
#SRHvRR #VIVOIPL https://t.co/TN3tS5tx56 pic.twitter.com/ZiKBBT1MuW
— IndianPremierLeague (@IPL) September 27, 2021
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की तरफ से कप्तान संजू सैमसन (82 रन,57 गेंद,3 छक्के, 7 चौके) ने टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा ऊपरी क्रम यशस्वी जायसवाल ने (36 रन,23 गेंद,1 छक्का,5 चौके) कुछ अच्छे हाथ दिखाए। लुइस और लिविंग्स्टन ने क्रमश: 6 और 4 रन बनाए। वहीं महिपाल लोमरोर (29 रन,28 गेंद,1 छक्का,1 चौका) ने संजू सैमसन का अच्छा साथ दिया और दोनों ने चौथे विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी निभाई। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से सिद्धार्थ कौल ने दो तो वहीं भुवनेश्वर, राशिद और संदीप शर्मा ने एक-एक विकेट लिया।
हैदराबाद को जीत के लिए चाहिए 12 गेंदों पर 6 रन, 18 ओवर के बाद SRH-159/3
मुस्तफिजुर का दबाव में शानदार ओवर, दिए मात्र 4 रन, 17 ओवर के बाद SRH-143/3
साकरिया के ओवर से आए 8 रन, 16 ओवर के बाद SRH-139/3
आखरी 30 गेंदों में पंहुचा मैच, हैदराबाद को जीत के लिए चाहिए 34 रन, SRH-131/3 (15 ओवर)
14 ओवर के बाद SRH-124/3
प्रियम गर्ग आउट, मुस्तफिजुर ने अपनी ही गेंद पर पकड़ा कैच,13 ओवर के बाद SRH-119/3
प्रियम गर्ग पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हुए।
जेसन रॉय आउट, चेतन साकरिया ने दिया हैदराबाद को दूसरा झटका, 12 ओवर के बाद SRH-114/2
जेसन रॉय को चेतन साकरिया ने विकेट के पीछे संजू सैमसन के हाथो कैच कराया। जेसन रॉय ने 42 गेंदों पर एक छक्के और 8 चौके की मदद से 60 रन बनाए।
जेसन रॉय ने पूरी की अपनी फिफ्टी (51 रन, 36 गेंद),11 के बाद SRH-111/1
हैदराबाद को जीत के लिए चाहिए 60 गेंदों पर 75 रन, आधी पारी के बाद SRH-90/1 (10 ओवर)
स्पिनर्स ने लगाया हैदराबाद की रफ्तार पर ब्रेक,9 ओवर के बाद SRH-81/1
8 ओवर के बाद SRH-75/1
तेवतिया के ओवर से आए 5 रन, 7 ओवर के बाद SRH-68/1
साहा आउट,महिपाल लोमरोर ने दिलाया टीम को पहला ब्रेक थ्रू,पॉवरप्ले के बाद SRH-63/1(6 ओवर)
क्रीज से बाहर निकलकर शॉर्ट खेलने के चक्कर में साहा अपना विकेट गवां बैठे। उन्हें लोमरोर की गेंद पर संजू ने स्टंप आउट किया। साहा 11 गेंदों पर एक छक्का और दो चौके लगाकर 18 रन बनाए।
हैदराबाद के 50 रन पूरे, 5 ओवर के बाद SRH-57/0
जेसन रॉय ने मुस्तफिजुर को जड़े 2 चौके, 4 ओवर के बाद SRH-39/0
साहा ने खोले हाथ, उनादकट के ओवर में जड़ा एक छक्का और चौका, 3 ओवर के बाद SRH-26/0
क्रिस मॉरिस के ओवर से आए 6 रन, 2 ओवर के बाद SRH-14/0
साहा ने जड़ा पारी का पहला चौका, 1 ओवर के बाद SRH-8/0
चेस शुरू, जेसन रॉय और रिद्धिमान साहा क्रीज पर, जयदेव उनादकट के हाथों में गेंद
सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 165 रन का लक्ष्य,RR-164/5
सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 120 गेंदों पर 8.25 की रन-रेट के साथ 165 रन बनाने होंगे।
पराग आउट, RR-162/5
संजू सैमसन आउट,RR-161/4
राजस्थान की पारी की आखरी 6 गेंद बाकी, 19 ओवर के बाद RR-160/3
लोमरोर को जीवनदान, होल्डर की गेंद पर संदीप ने छोड़ा कैच,18 ओवर के बाद RR-153/3
संजू सैमसन की आक्रमक बल्लेबाजी जारी, 17 ओवर के बाद RR-143/3
संजू सैमसन ने आईपीएल में पूरे किए 3000 रन।
संजू सैमसन ने पूरा किया अपना अर्धशतक(41 गेंद,50 रन), 16 ओवर के बाद RR-133/3
फिफ्टी के करीब कप्तान संजू सैमसन, 15 ओवर के बाद RR-113/3
राजस्थान ने 14वें ओवर में छुआ 100 का आकड़ा, 14 ओवर के बाद RR-102/3
सैमसन ने राशिद को जड़ा चौका, 13 ओवर के बाद RR-92/3
सिद्धार्थ के ओवर से मात्र 2 रन, 12 ओवर के बाद RR-83/3
लिविंग्स्टन भी आउट,राशिद को मैच की पहली सफलता, 11 ओवर के बाद RR-81/3
रशीद की गेंद पर अब्दुल समद ने पकड़ा कैच। लिविंग्स्टन ने 6 गेंदों पर 4 रन बनाए।
यशस्वी आउट, संदीप ने दिया राजस्थान को दूसरा झटका, 10 ओवर के बाद RR-77/2
संदीप शर्मा ने यशस्वी जायसवाल को क्लीन बोल्ड किया। जायसवाल ने 23 गेंदों पर 5 चौके और एक छक्के की मदद से 36 रन बनाए।
9 ओवर के बाद RR-68/2
होल्डर के ओवर से मात्र 3 रन , 8 ओवर के बाद RR-60/1
राजस्थान ने पूरे किए 50 रन, 7 ओवर के बाद RR-57/1
पॉवरप्ले में राजस्थान की अच्छी बल्लेबाजी,RR-49/1(6 ओवर)
होल्डर के ओवर से आए 4 रन, 5 ओवर के बाद RR-37/1
यशस्वी को मिला जीवनदान, भुवी की गेंद पर होल्डर ने छोड़ा कैच, 4 ओवर के बाद RR-33/1
यशस्वी ने खोले हाथ, संदीप को जड़े दो चौके, 3 ओवर के बाद RR-22/1
लुइस आउट, भुवी ने दिया राजस्थान को पहला झटका, 2 ओवर के बाद RR-11/1
भुवेश्वर की शॉर्ट-बॉल पर बॉउंड्री लाइन पर अब्दुल समद ने कैच लपका। लुइस ने 4 गेंदों पर एक चौका लगाकर 6 रन बनाए।
लुइस के बल्ले से निकला पारी का पहला चौका, 1 ओवर के बाद RR-11/0
मैच शुरू, यशस्वी जायसवाल और एविन लुइस क्रीज पर, संदीप शर्मा के हाथों में गेंद
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन का टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला
सनराइजर्स हैदराबाद के पास खोने के लिए कुछ नहीं है, कई बदलाव के साथ केन की टीम ने मैदान पर उतरना का फैसला किया है। ऊपरी क्रम में वार्नर की जगह जेसन रॉय आज का मैच खेलेंगे। पांडे, केदार की जगह प्रियम गर्ग और अभिषेक शर्मा खेल रहे हैं तो वहीं चोटिल खलील की जगह सिद्धार्थ कौल खेल रहे है ।
टीमें:
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): जेसन रॉय, रिद्धिमान साहा (WK), केन विलियमसन (C), प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (w/c), लियाम लिविंगस्टोन, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, चेतन सकारिया, जयदेव उनादकट, मुस्तफिजुर रहमान।
हम पहले बल्लेबाजी करने की सोच रहे हैं। टीम कॉम्बो, माहौल हमें पहले बल्लेबाजी करने के लिए उपयुक्त बनाता है। हम पिछले मैच में मिली हार से सीखे हैं। हमें फिटनेस की समस्या हो रही है। कार्तिक त्यागी चोटिल हो गए हैं। मॉरिस और लुईस वापसी कर हैं।-संजू सैमसन, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान
हम गेंद के साथ जल्दी सामंजस्य बिठाने की कोशिश करेंगे। कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका मिल रहा हैं। डेविड वॉर्नर के लिए जेसन रॉय हैं। पांडे, केदार की जगह प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा खेल रहे हैं।चोटिल खलील की जगह सिद्धार्थ कौल।-केन विलियमसन, सनराइजर्स हैदराबाद कप्तान
हैदराबाद के सामने होंगे रजवाड़े, कुछ देर में टॉस
सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच एक टीम के पास हारने के लिए सबसे कम है। प्रतियोगिता से बाहर होने के साथ ही, सनराइजर्स हैदराबाद नौ मैचों में सिर्फ एक जीत के साथ सबसे नीचे है। तो वही राजस्थान रॉयल्स की प्लेऑफ की उम्मीदें अभी बरकरार है। राजस्थान फिलहाल 9 मैचों में 4 जीत (8 पॉइंट्स) के साथ छठें स्थान पर है। अगर संजू सैमसन की टीम मैच जीतती है तो वो सीधे चौथे स्थान पर पहुंच जाएंगे।
Created On :   27 Sept 2021 6:00 PM IST