भरत ने आखरी गेंद पर छक्का लगाकर बैंगलोर को जिताया मैच

IPL 2021 RCB VS DC Live Updates
भरत ने आखरी गेंद पर छक्का लगाकर बैंगलोर को जिताया मैच
IPL 2021 RCB VS DC भरत ने आखरी गेंद पर छक्का लगाकर बैंगलोर को जिताया मैच

डिजिटल डेस्क, दुबई। आईपीएल 2021 के आखरी लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हरा दिया। दिल्ली ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 164 रनों का स्कोर बनाया, जिसे बैंगलोर ने अंतिम गेंद पर तीन विकेट खोकर हासिल किया।। बैंगलोर के लिए श्रीकर भरत और ग्लेन मैक्सवेल ने क्रमशः 78 और 51 रन की नाबाद पारी खेली। इनके अलावा एबी ​डीविलियर्स ने 26 रन बनाए। दिल्ली के लिए एनरिक नॉर्खिया ने दो और अक्षर पटेल ने एक विकेट लिया। 

आखरी 6 गेंदों में बैंगलोर को जीत के लिए चाहिए 15 रन, 19 ओवर के बाद RCB-150/3

बैंगलोर को जीत के लिए चाहिए 12 गेंदों पर 18 रन, 18 ओवर के बाद RCB-146/3

भरत ने रबादा को जड़ा छक्का, 17 ओवर के बाद RCB-134/3

भरत ने जड़ा अर्धशतक (50 रन , 37 गेंद ),  16 ओवर के बाद RCB-119/3

मैक्सवेल ने नॉर्खिया को जड़े दो चौके,  15 ओवर के बाद  RCB-108/3

अक्षर के ओवर में मैक्सवेल ने जड़े दो विकेट, 14 ओवर के बाद  RCB-96/3

भरत ने रबादा को जड़ा चौका, 13 ओवर के बाद  RCB-85/3

अक्षर को भरत ने जड़ा छक्का, 12 ओवर के बाद  RCB-75/3

रिपल पटेल के ओवर से मात्र 5 रन, 11 ओवर के बाद  RCB-66/3

डीविल्लियर्स आउट, अक्षर पटेल ने दिया बैंगलोर को बहुत बड़ा झटका, 10 ओवर के बाद  RCB-61/3

डीविल्लियर्स ने रिपल पटेल को जड़ा चौका, 9 ओवर के बाद  RCB-54/2

डीविल्लियर्स ने आश्विन की गेंद पर जड़ा छक्का, 8 ओवर के बाद  RCB-48/2

डीविल्लियर्स ने रबादा को जड़ा चौका, 7 ओवर के बाद  RCB-37/2

आवेश के ओवर से मात्र 2 रन, बैंगलोर को जीत के लिए चाहिए 84 गेंदों पर 136 रन, RCB-29/2 (6 ओवर)

रबादा के ओवर से सिर्फ 4 रन, 5 ओवर के बाद RCB-27/2

भरत ने अक्षर को जड़ा छक्का, 4 ओवर के बाद RCB-23/2

कोहली आउट, नॉर्खिया ने दिया बैंगलोर को दूसरा बड़ा झटका, 3 ओवर के बाद RCB-11/2

आवेश के ओवर से सिर्फ दो रन, 2 ओवर के बाद RCB-6/1

पडिकल आउट, नॉर्खिया ने दिया बैंगलोर को पहला झटका, 1 ओवर के बाद RCB-4/1 

चेस शुरू, कोहली और पडिकल क्रीज पर, नॉर्खिया के हाथों में गेंद

बैंगलोर के सामने 165 रन का लक्ष्य , DC-164/5(20 ओवर)

हेटमायर ने हर्षल को जड़ा छक्का, 19 ओवर के बाद DC-158/4

श्रेयस अय्यर आउट, सिराज ने दिल्ली को दिया चौथा झटका, 18 ओवर के बाद DC-147/4

हर्षल के ओवर 8 रन, 17 ओवर के बाद DC-141/3

 गार्टन के ओवर से 5 रन, 16 ओवर के बाद DC-133/3

क्रिस्चियन के ओवर से 16 रन, 15 ओवर के बाद DC-128/3

चहल के ओवर से मात्र 4 रन, 14 ओवर के बाद DC-112/3

ऋषभ पंत आउट, क्रिस्चियन ने दिल्ली को दिया तीसरा झटका,  13 ओवर के बाद DC-108/3

पृथ्वी शॉ आउट, चहल ने दिल्ली को दिया दूसरा झटका, 12 ओवर के बाद DC-105/2

धवन आउट, हर्षल ने बैंगलोर को दिलाया ब्रेक-थ्रू, 11 ओवर के बाद DC-95/1

पृथ्वी ने चहल को जड़ा चौका, 10 ओवर के बाद DC-88/0

धवन ने हर्षल को जड़ा छक्का, 9 ओवर के बाद DC-77/0

पृथ्वी ने जड़ा चहल को चौका, 8 ओवर के बाद DC-68/0

सिराज के ओवर से मात्र 4 रन, 7 ओवर के बाद DC-59/0

धवन ने गार्टन को जड़े दो चौके, 6 ओवर के बाद DC-55/0

धवन ने मैक्सवेल को जड़ा छक्का, 5 ओवर के बाद DC-45/0

गार्टन के ओवर से 6 रन, 4 ओवर के बाद DC-31/0

मैक्सवेल के ओवर से 5 रन, 3 ओवर के बाद DC-25/0

सिराज को पड़े दो चौके, 2 ओवर के बाद DC-20/0 

धवन के बल्ले से निकला पारी का पहला चौका, 1 ओवर के बाद DC-10/0 

रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली का टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला

रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के सामने होगी टेबल टॉपर दिल्ली कैपिटल्स,कुछ देर में टॉस

सनराईजर्स हैदराबाद ने एक थ्रिलर में आरसीबी को मात देकर कप्तान विराट कोहली की और मुश्किलें बढ़ा दी। कुछ देर में जब आरसीबी दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी तो एलिमिनेटर से बचने के लिए कोहली की टीम को प्लेऑफ में शीर्ष दो में आने की उम्मीद होगी। हालांकि, आरसीबी को एसआरएच के खिलाफ हार महंगी साबित हुई और अब भले ही वे डीसी को बड़े अंतर से हरा दे, लेकिन चेन्नई के दूसरे स्थान को हथियाने की बहुत कम संभावना है।

दूसरी तरफ दिल्ली पॉइंट्स टेबल के शीर्ष पर है और चाहे वो जीते या हारे, दिल्ली लीग स्टेज को नं-1 पर ही समाप्त करेगी। दिल्ली के हौसले वैसे भी बुलंद है क्योंकि उसने अपने आखरी मुकाबले में सीएसके को मात दी थी। डीसी के लिए प्लस पॉइंट उनके पांच गेंदबाज हैं- कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया,अवेश खान, आर अश्विन और अक्षर पटेल - जो किसी भी टीम के बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस करने में सक्षम हैं।

Created On :   8 Oct 2021 6:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story