राहुल त्रिपाठी के छक्के ने दिल्ली के मंसूबो पर पानी फेरा, कोलकाता फाइनल में

IPL 2021 Qualifier-2 KKR VS DC Live Updates
राहुल त्रिपाठी के छक्के ने दिल्ली के मंसूबो पर पानी फेरा, कोलकाता फाइनल में
IPL 2021 Qualifier-2 KKR VS DC राहुल त्रिपाठी के छक्के ने दिल्ली के मंसूबो पर पानी फेरा, कोलकाता फाइनल में

डिजिटल डेस्क, शारजाह। शारजाह क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए आईपीएल के दूसरे क्वालीफायर में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को तीन विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। 136 रन के लक्ष्य को कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक गेंद शेष रहते हुए सात विकेट खोकर हासिल किया। एकतरफा मैच को आखरी के ओवरों में दिल्ली के गेंदबाजों ने पूरी जान झोककर रोमांचक मोड़ पर लिया दिया था। कोलकाता को शुभमन गिल (46 रन,46 गेंद,एक चौका, एक छक्का ) और वेंकटेश अय्यर (55 रन, 41 गेंद, 4 चौके, 3 छक्के) ने पहले विकेट के लिए मात्र 74 गेंदों पर 96 रन की साझेदारी कर मजबूत शुरुआत दिलाई। रबादा ने वेंकटेश अय्यर को स्मिथ के हाथों कैच कराकर इस साझेदारी को तोडा। वेंकटेश के आउट होने के बाद गिल ने नितीश राणा (13 रन, एक छक्का) के साथ दूसरे विकेट के लिए 22 गेंदों पर 27 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत की दहलीज तक ले गए। नीतीश राणा नॉर्खिया का शिकार बने। जब गिल आउट हुए तब केकेआर को जीत के लिए 20 गेंदों पर 11 रन की आवश्यकता थी, जबकि उसके सात बल्लेबाज आने बाकी थे। लेकिन उसके बाद रबादा ने दिनेश कार्तिक, नॉर्खिया ने कप्तान मॉर्गन और आखरी ओवर में जब टीम को 7 रन की जरुरत थी तब आश्विन ने लगातार गेंदों पर शाकिब-उल-हसन और सुनील नारायण को आउट कर बेजान पड़े मैच में जान फूक दी। अब टीम को जीत के लिए दो गेंदों पर 6 रन की आवश्यकता थी और क्रीज पर थे राहुल त्रिपाठी जिन्होंने आश्विन की पांचवी गेंद पर छक्का लगाकर ना सिर्फ कोलकाता को मैच जिताया बल्कि अब उनकी टीम फाइनल में भी प्रवेश कर गयी है जहां उसका मुकाबला अब 15 अक्टूबर को दुबई क्रिकेट स्टेडियम पर होगा।    

इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस हारकर शारजाह की धीमी पिच पर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 135 रन बनाए।दिल्ली के लिए शिखर धवन ने सर्वाधिक 36 रन बनाए। धवन के अलावा अंत में श्रेयस और हेटमायर ने क्रमश: 30 और 17 रन की उपयोगी पारी खेली। कोलकाता की तरफ से वरुण ने दो तो वहीं मावी और फर्ग्यूसन ने एक-एक विकेट लिया। 

मैं वही कर रहा हूं जो मुझसे कहा गया है। मैं बहुत खुश हूं कि हमने अंत में जीत दर्ज की। इसमें कोई फर्क नही है। मैं बाहर आया और जैसा खेलना चाहता हूं वैसा ही खेला। मैं प्रबंधन का आभारी हूं। यह आने और खेलने के लिए एक शानदार जगह है। मुझे लगता है कि पिछले कुछ मैचों में मैं खुद को थोड़ा सीमित रखने की कोशिश कर रहा था क्योंकि मैं अंत तक टिके रहना चाहता था। लेकिन फिर मुझे लगा कि यह मैं नहीं हूं। मैं थोड़ा रूढ़िवादी होने की कोशिश में वर्तमान में हार रहा था। गिल बेहद शानदार स्ट्रोक प्लेयर हैं और हम एक दूसरे के पूरक हैं। आज सुबह खबर सुनी (टी20 विश्व कप के लिए भारतीय बायो-बबल में वापस रहने के लिए कहा जाने के बारे में), लेकिन मेरा पूरा ध्यान आज रात के खेल पर था।-वेंकटेश अय्यर, प्लेयर ऑफ द मैच

आखिरी चार ओवरों में जो हुआ उसकी हम गंभीरता से लेंगे। सलामी बल्लेबाजों ने हमें शुरुआत में शानदार मंच दिया। लेकिन हम जीत गए हैं और हम फाइनल में हैं। हमें लाइन पार करके खुशी हो रही है। हम मनोरंजन व्यवसाय में हैं और कुछ मनोरंजक क्रिकेट खेलने की जरूरत है। 2 में से छक्का और आप कहेंगे कि ऑड्स बॉलिंग साइड के लिए है। लेकिन त्रिपाठी ने हमारे लिए ऐसा कई बार किया है। यहां आने वाले लोग बेझिझक अपनी बात रख सकते हैं। ऐसा होने के लिए पिछले खिलाड़ियों ने एक उत्कृष्ट माहौल बनाया है। हमारे पास जो टीम है, उससे हमें काफी उम्मीदें थीं। हमारे कोच बीमैक ने अय्यर को देखा और उनकी प्रगति पर नजर रखी। अय्यर अलग विकेट पर बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं। फाइनल में कुछ भी हो सकता है!-इयॉन मोर्गन, केकेआर कप्तान

मेरे पास इस समय व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं, कुछ भी नहीं बता सकते। हम बस विश्वास करते रहे, लंबे समय तक खेल में बने रहने की कोशिश की। गेंदबाजों ने इसे लगभग वापस खींच लिया, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि यह हमारे अनुकूल नहीं रहा। उन्होंने बीच के ओवरों में बहुत अच्छी गेंदबाजी की, हम फंस गए और स्ट्राइक रोटेट नहीं कर सके। दिल्ली कैपिटल्स को सकारात्मक माना जाता है और उम्मीद है कि हम अगले सीजन में बेहतर वापसी करेंगे। हमने वास्तव में अच्छा क्रिकेट खेला, हां, उतार-चढ़ाव होंगे, लेकिन हम सकारात्मक रहेंगे, एक-दूसरे के लिए बने रहेंगे, एक-दूसरे की परवाह करेंगे और उम्मीद है कि हम अगले सीजन में बेहतर वापसी करेंगे।-ऋषभ पंत, दिल्ली कैपिटल्स कप्तान 

सुनील नारायण आउट, हैट्रिक पर आश्विन,आखरी 2 गेंदों में कोलकाता को जीत के लिए चाहिए 6 रन, KKR-130/7

Image

Pic-Credit-Twitter/IPL

शाकिब आउट, आश्विन ने किया LBW,आखरी 3 गेंदों में कोलकाता को जीत के लिए चाहिए 6 रन, KKR-130/6

मॉर्गन आउट, नॉर्खिया ने फसाया मैच,आखरी 6 गेंदों में कोलकाता को जीत के लिए चाहिए 7 रन, KKR-129/5(19 ओवर)

Image

Pic-Credit-Twitter/IPL

कप्तान इयॉन मॉर्ग  बिना खाता खोले नॉर्खिया की गेंद पर बोल्ड हो गए। 

दिनेश कार्तिक आउट, रबादा ने किया क्लीन बोल्ड,  12 गेंदों में कोलकाता को जीत के लिए चाहिए 10 रन, KKR-126/4(18 ओवर)

Image

Pic-Credit-Twitter/IPL

दिनेश कार्तिक बिना खाता खोले रबादा की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। 

शुभमन गिल आउट, आवेश ने कोलकाता को तीसरा झटका, 18 गेंदों में कोलकाता को जीत के लिए चाहिए 11 रन, KKR-125/3(17 ओवर)

Image

Pic-Credit-Twitter/IPL

शुभमन गिल बेशक आउट हो गए हो पर अपनी टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया हैं। गिल को आवेश ने विकेट के पीछे कप्तान पंत के हाथों कैच कराया। उन्होंने 46 गेंदों पर एक छक्के और एक चौके की मदद से 46 रन बनाए। 

नीतीश राणा आउट, नॉर्खिया ने कोलकाता को दिया दूसरा झटका, 24 गेंदों में  कोलकाता को जीत के लिए चाहिए 13 रन,  KKR-123/2(16 ओवर)

Image

Pic-Credit-Twitter/IPL

नीतीश राणा को नॉर्खिया ने शिमरॉन हेटमायर के हाथों कैच कराया। राणा ने 12 गेंदों पर एक छक्के की मदद से 13 रन बनाए। 

आखरी 30 गेंदों में पहुंचा मैच, कोलकाता को जीत के लिए चाहिए 23 रन,  KKR-113/1(15 ओवर)

नीतीश राणा ने अक्षर पटेल को जड़ा छक्का, 14 ओवर के बाद KKR-108/1

वेंकटेश अय्यर आउट, रबादा ने दिलाया दिल्ली को ब्रेक-थ्रू, 13 ओवर के बाद KKR-98/1

Image

Pic-Credit-Twitter/IPL

वेंकटेश अय्यर को कागिसो रबादा ने बॉउंड्री लाइन पर सब्स्टीट्यूट फील्डर स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराया। वेंकटेश ने 41 गेंदों पर 3 छक्के और 4 चौकों की मदद से 55 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। 

Pic-Credit-Twitter/IPL

अक्षर के ओवर से सिर्फ 4 रन, 12 ओवर के बाद KKR-92/0

नॉर्खिया के ओवर से 12 रन, 11 ओवर के बाद KKR-88/0

आखरी 10 ओवरों में पहुंचा मैच, कोलकाता को जीत के लिए चाहिए 60 रन,  KKR-76/0(10 ओवर)

आश्विन के ओवर से 6 रन, 9 ओवर के बाद KKR-67/0

रबादा के ओवर से सिर्फ 5 रन, 8 ओवर के बाद KKR-61/0

आश्विन के ओवर से 5 रन, 7 ओवर के बाद KKR-56/0

पॉवरप्ले समाप्त, कोलकाता को जीत के लिए चाहिए 84 गेंदों पर 85 रन, KKR-51/0(6 ओवर)

Image

Pic-Credit-Twitter/IPL

वेंकटेश अय्यर ने जड़ा रबादा को छक्का,5 ओवर के बाद KKR-42/0

वेंकटेश अय्यर ने जड़ा पारी का पहला छक्का,4 ओवर के बाद KKR-30/0

आवेश खान के ओवर से 6 रन, 3 ओवर के बाद KKR-21/0

वेंकटेश के बल्ले से निकला आश्विन के ओवर में चौका, 2 ओवर के बाद KKR-15/0

शुभमन गिल के बल्ले से पहले ही ओवर में निकला पारी का पहला चौका, 1 ओवर के बाद KKR-6/0

चेस शुरू, क्रीज पर वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल, नॉर्खिया के हाथों में गेंद

कोलकाता के सामने 136 रन का लक्ष्य, DC-135/5(20 ओवर)

दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस हारकर शारजाह की धीमी पिच पर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 135 रन बनाए। इसका मतलब कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 120 गेंदों पर 6.8 के रन-रेट से 136 रन बनाने होंगे। 

दिल्ली की पारी में आखरी 6 गेंद बाकी, 19 ओवर के बाद  DC-120/5

शिमरॉन हेटमायर रन-आउट, दिल्ली की आधी टीम पवेलियन में, DC-117/5

शिमरॉन हेटमायर ने 10 गेंदों पर दो छक्कों की मदद से 17 रन बनाए। 

शिमरॉन हेटमायर ने लॉकी फर्ग्यूसन को जड़े दो छक्के, दिल्ली ने छुआ 100 रन का आकड़ा, 18 ओवर के बाद DC-114/4

शिमरॉन हेटमायर को जीवनदान, वरुण की नो-बॉल पर शुभमन गिल ने लपका शानदार कैच, 17 ओवर के बाद DC-99/4

ऋषभ पंत आउट, लॉकी फर्ग्यूसन ने दिया दिल्ली को चौथा झटका, 16 ओवर के बाद DC-92/4

Image

Pic-Credit-Twitter/IPL

कप्तान ऋषभ पंत कुछ खास नहीं कर सके और मात्र 6 रन के निजी स्कोर पर लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर राहुल त्रिपाठी को कैच थमा बैठे। 

शिखर धवन आउट, वरुण ने दिल्ली को दिया तीसरा झटका, 15 ओवर के बाद DC-90/3

Image

Pic-Credit-Twitter/IPL

शारजाह की धीमी पिच पर आखिरकार शिखर धवन का धैर्य भी जवाब दे गया और वो वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में शाकिब-उल-हसन को कैच थमा बैठे। धवन ने 39 गेंदों पर दो छक्कों और एक चौके की मदद से 36 रन बनाए। 

शिवम मावी के ओवर से 6 रन, 14 ओवर के बाद DC-83/2

शाकिब के ओवर से सिर्फ 4 रन, 13 ओवर के बाद DC-77/2

मार्कस स्टोइनिस आउट, शिवम मावी ने किया क्लीन बोल्ड, 12 ओवर के बाद DC-73/2

Image

Pic-Credit-Twitter/IPL

चोट के कारण 6 मैचों के बाद वापसी कर रहे स्टोइनिस को मावी ने बेहतरीन इन-स्विंगर पर क्लीन बोल्ड किया। उन्होंने 23 गेंदों पर एक चौके की मदद से 18 रन बनाए। 

सुनील नारायण के ओवर से सिर्फ 5 रन, 11 ओवर के बाद DC-70/1

दिल्ली की आधी पारी समाप्त, वरुण के ओवर में धवन के बल्ले से निकला चौका,  DC-65/1(10 ओवर)

Image

Pic-Credit-Twitter/IPL

सुनील नारायण के ओवर से मात्र 3 रन, 9 ओवर के बाद DC-55/1

शिवम मावी के ओवर से सिर्फ 3 रन,दिल्ली ने छुआ 50 रन का आकड़ा, 8 ओवर के बाद DC-52/1

मार्कस स्टोइनिस ने शाकिब को जड़ा चौका, धवन को मिला जीवनदान, 7 ओवर के बाद DC-49/1

पॉवरप्ले समाप्त, दिल्ली ने पृथ्वी शॉ का विकेट खोकर बनाए 38 रन, DC-38/1 (6 ओवर)

पृथ्वी शॉ आउट, वरुण ने दिया दिल्ली को पहला झटका, 5 ओवर के बाद DC-34/1

Image

Pic-Credit-Twitter/IPL

आक्रमक बल्लेबाजी कर रहे पृथ्वी शॉ को वरुण चक्रवर्ती ने LBW आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। शॉ ने 12 गेंदों पर एक छक्के और दो चौकों की मदद से 18 रन बनाए। 

धवन ने सुनील नारायण को जड़े दो छक्के, 4 ओवर के बाद DC-32/0

पृथ्वी ने अपनाया आक्रमक रवैया, शाकिब को जड़ा एक छक्का और एक चौका, 3 ओवर के बाद DC-18/0

पृथ्वी शॉ के बल्ले से निकला पारी का पहला चौका,  2 ओवर के बाद DC-6/0

शाकिब के ओवर से मात्र एक रन, 1 ओवर के बाद DC-1/0

मैच शुरू, शिखर धवन और पृथ्वी शॉ क्रीज पर, शाकिब के हाथों में गेंद

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान  इयॉन मॉर्गन का टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला

टीमें:

दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (w/c), मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबाडा, अवेश खान, एनरिक नॉर्टजे

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन (C), दिनेश कार्तिक (WK), सुनील नरेन, शाकिब अल हसन, लॉकी फर्ग्यूसन, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती

हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं। हमने यहां शारजाह में कुछ मैच खेले हैं, चेस करने हमेशा सफल रहा हैं। बाद में ओस फैक्टर हो सकता है। हमारी टीम मई कोई बदलाव नहीं हैं। हम इस समय कुछ अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं, हम एक टीम के रूप में आश्वस्त हैं। लोग अपनी भूमिकाओं को अंदर से जानते हैं, इसलिए आज यहां आने और उसके करीब कुछ तैयार करने की उम्मीद है। डीसी के साथ खेलना एक अच्छी परीक्षा होगी। दूसरे चरण के दौरान हमारी जो मानसिकता रही है, वह स्पॉट-ऑन है, लोगों ने आक्रामक, स्मार्ट क्रिकेट खेलना चाहा है, जो बहुत अच्छा है। हमें यहां खेलने में बहुत मजा आया और उम्मीद है कि इससे लोगों के चेहरों पर भी मुस्कान आई होगी।-इयॉन मोर्गन, केकेआर कप्तान 

हम भी पहले गेंदबाजी करते। यह ठीक है, हम टॉस के बारे में ज्यादा नहीं सोच सकते, तो चलिए आज कुछ अच्छी क्रिकेट खेलते हैं। हम पिछले गेम से कुछ भी नहीं बदलना चाहते थे, बस एक या दो ओवर यहां और वहां से हमें काम मिल जाता। हमें इस तरह की पिचों पर एक अतिरिक्त बल्लेबाज की जरूरत थी, इसलिए स्टोइनिस टॉम करन की जगह टीम में हैं । हम दिमाग के एक महान फ्रेम में हैं, हमेशा एक साथ खेलने के लिए रोमांचक हैं, हमेशा बहुत मजा करते हैं, मैच के दौरान भी मस्ती करना चाहते हैं।-ऋषभ पंत, दिल्ली कैपिटल्स कप्तान 

आज आईपीएल को मिलेगा दूसरा फाइनलिस्ट, दिल्ली और कोलकाता फाइनल में जगह बनाने के लिए मैदान पर दिखाएंगी दमखम

आज हारे तो एक साल का इंतजार और बढ़ा, ये स्थिति है आज क्वालीफायर-2 में एक दूसरे का सामने करने के लिए तैयार दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की। धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स पहले ही फाइनल में प्रवेश कर चुकी हैं। जो टीम आज जीतेगी वह 15 अक्टूबर को आईपीएल के ताज के लिए चेन्नई का सामना करेगी। 

Image

Pic-Credit-Twitter/IPL

दिल्ली कैपिटल्स की बात करे तो ऋषभ पंत की युवा टीम ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया हैं। दिल्ली ने लीग स्टेज को शीर्ष पर रहते हुए समाप्त किया था। लेकिन क्वालीफायर-1 में टीम को चेन्नई के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि शीर्ष पर रहने का दिल्ली को फायदा मिला जहां फाइनल में प्रवेश के लिए उसे आज दूसरा मौका मिला हैं। 

Image

Pic-Credit-Twitter/IPL

कोलकाता ने यूएई लेग में शानदार वापसी की हैं। कप्तान मॉर्गन के नेतृत्व में टीम ने फेज-2 में 8 में से 6 मुकाबलों में जीत मिली है। 28 सितंबर को दिल्ली के साथ हुई भिड़ंत में भी KKR ने तीन विकेट से जीत हासिल की थी।

Created On :   13 Oct 2021 1:17 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story