6 विकेटों से जीता मुंबई इंडियंस

IPL 2021 MI VS PBKS Live Updates
6 विकेटों से जीता मुंबई इंडियंस
IPL 2021 MI VS PBKS 6 विकेटों से जीता मुंबई इंडियंस
हाईलाइट
  • पंजाब किंग्स-135/6
  • प्लेयर ऑफ द मैच- कीरोन पोलार्ड
  • मुंबई इंडियंस-137/4

डिजिटल डेस्क, अबु धाबी। यूएई के धीमे पिचों पर बल्लेबाजी करना बहुत मुश्किल होता जा रहा हैं। आज के दोनों ही मुकाबलो में कोई भी हाई-स्कोरिंग मैच देखने को नहीं मिला। इसके बावजूद दोनों मैच रोमांचक मोड़ तक पहुंचे। लो-स्कोरिंग रोमांचक मैच, ये सिर्फ यूएई के पिचों पर ही संभव है। दिन के पहले मुकाबले में केकेआर ने दिल्ली कैपिटल्स को 3 विकेट से मात दी थी। 

तो वहीं दूसरा मुकाबला भी लो-स्कोर होते हुए भी काफी रोमांचक मोड़ तक पहुंचा, लेकिन खतरनाक हार्दिक और पोलार्ड ने अंतिम ओवरों  में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए एक ओवर शेष रहते हुए मैच को मुंबई की झोली में डाल दिया। मुंबई की तरफ से सौरभ तिवारी (45 रन, 37 गेंद, 2 छक्के, 3 चौके) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। इनके अलावा डी कॉक ने शुरुआत में 27 रन की पारी खेलकर टीम को सधी हुई शुरुआत देने की कोशिश की, लेकिन रवि बिश्नोई के एक ही ओवर में रोहित (8 रन) और सूर्यकुमार (0) के पवेलियन लौटने के कारण मुंबई मुश्किल में आ गयी थी। जिसके बाद सौरभ तिवारी ने डी कॉक और हार्दिक के साथ उपयोगी साझेदारी कर मुंबई को मैच में बनाए रखा और अंत में हार्दिक और पोलार्ड ने क्रमशः 40 और 15 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को दूसरे चरण की चार मैचों में पहली जीत दिलाई। पंजाब के लिए रवि बिश्नोई ने दो तो वही शमी और एलिस ने एक-एक विकेट लिया। 

इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स के लिए पंजाब के लिए ऐडेन मकरम(42 रन, 29 गेंद, 6 चौके) और दीपक हुड्डा(28 रन, 26 गेंद, एक छक्का, एक चौका) ने पांचवे विकेट के लिए 61 रन जोड़े और अपनी टीम को 6 विकेट के नुकसान पर 135 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रहे। इनके अलावा केएल राहुल और मंदीप सिंह ने क्रमशः 21 और 15 रन बनाए। निचले क्रम में हरप्रीत बरार ने उपयोगी 14 रन की उपयोगी पारी खेली। मुंबई के लिए पोलार्ड और बुमराह ने दो-दो तो वहीं क्रुणाल और राहुल ने एक-एक विकेट चटकाया। 

आखरी 12 गेंदों में मुंबई को जीत के लिए चाहिए 16 रन, पोलार्ड ने अर्श को पहुंचाया फर्श पर, कूटे 13 रन, MI-120/4 (18 ओवर)

हार्दिक ने शमी को जड़ा एक छक्का और एक चौका, रोमांचक दौर में पहुंचा मैच, 17 ओवर के बाद MI-107/4

मुंबई को बहुत बड़ा झटका, सौरभ तिवारी आउट, 16 ओवर के बाद MI-96/4

शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे और मुंबई को जीत की तरफ ले जा रहे सौरभ तिवारी बाहर जाती गेंद पर शॉर्ट लगाने के चक्कर में नाथन एलिस की गेंद पर विकेट के पीछे केएल राहुल को कैच थमा बैठे। तिवारी ने 37 गेंदों पर दो छक्कों और तीन चौकों की मदद से 45 रन बनाए। 

आखरी 30 गेंदों में पहुंचा मैच, मुंबई को जीत के लिए चाहिए 44 रन, MI-92/3 (15 ओवर)

एक ही ओवर में छूटा सौरभ तिवारी और हार्दिक पांड्या का कैच, 14 ओवर के बाद MI-84/3

एलिस के ओवर से मात्र तीन रन, 13 ओवर के बाद MI-78/3

तिवारी ने अर्शदीप को जड़ा चौका, 12 ओवर के बाद MI-75/3

बिश्नोई के ओवर से 6 रन, 11 ओवर के बाद MI-68/3

डी कॉक आउट, शमी ने किया क्लीन बोल्ड, 10 ओवर के बाद MI-62/3

डी कॉक ने 29 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 27 रन बनाए। 

सौरभ तिवारी के बल्ले ने निकला मुंबई की पारी का पहला छक्का, 9 ओवर के बाद MI-54/2

डी कॉक को मिला बिश्नोई की गेंद पर जीवनदान, 8 ओवर के बाद MI-43/2

लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की धीमी शुरुआत, 7 ओवर के बाद MI-35/2

पॉवरप्ले के बाद मुंबई दो विकेट के नुकसान पर 30 रन, MI-30/2(6 ओवर)

सौरभ तिवारी ने मकरम को जड़ा चौका, 5 ओवर के बाद MI-25/2

रवि बिश्नोई ने मुंबई को दिया दोहरा झटका ,4 ओवर के बाद MI-18/2

बिश्नोई ने मुंबई को एक ही ओवर में दोहरा झटका दिया। रोहित शर्मा को 8 रन के निजी स्कोर पर मनदीप के हाथों कैच कराया। उसके बाद सूर्यकुमार यादव को पहली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड किया। 

रोहित आउट, रवि बिश्नोई ने दिया मुंबई को पहला झटका, MI-16/1

अर्शदीप के ओवर से मात्र 3 रन, 3 ओवर के बाद MI-15/0

रोहित के बल्ले से निकला मुंबई की पारी का पहला चौका,  2 ओवर के बाद MI-12/0

मकरम के ओवर से आए 6 रन, 1 ओवर के बाद MI-6/0

क्विंटन डी कॉक ने टी-20 पूरे किये 3000 रन 

चेस शुरू, रोहित और क्विंटन डी कॉक क्रीज पर, मकरम के हाथों  में गेंद

मुंबई के सामने 136 रन का लक्ष्य, PBKS-135/6

 

पंजाब की पारी की 6 गेंद बाकी,19 ओवर के बाद PBKS-127/6

 दीपक हुड्डा आउट, बुमराह ने लिया मैच का दूसरा विकेट, PBKS-123/6

दीपक हुड्डा ने 26 गेंद पर एक छक्के और एक चौके की मदद से 28 रन बनाए। उन्हें बुमराह ने पोलार्ड के हाथों कैच कराया। 
 

नाथन कूल्टर-नाइल के ओवर से मात्र 4 रन, 18 ओवर के बाद PBKS-122/5

बुमराह के ओवर से आए 6 रन,17 ओवर के बाद PBKS-118/5

मकरम आउट, राहुल चाहर ने पंजाब को दिया बड़ा झटका,16 ओवर के बाद PBKS-112/5

मकरम राहुल चाहर की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। मकरम ने 29 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 42 रन बनाए। 

पंजाब ने छुआ 100 का आकड़ा, दीपक और मकरम के बीच अर्धशतकीय साझेदारी, 15 ओवर के बाद PBKS-105/4

दीपक और मकरम ने पंजाब की पारी को संभाला, 14 ओवर के बाद PBKS-90/4

क्रुणाल का स्पैल समाप्त, 24 रन देकर लिया एक विकेट, 13 ओवर के बाद PBKS-83/4

राहुल चाहर के ओवर से 6 रन, 12 ओवर के बाद PBKS-75/4

हुड्डा के बल्ले से आया पारी का पहला छक्का, 11 ओवर के बाद PBKS-69/4

पंजाब की आधी पारी समाप्त, PBKS-62/4(10 ओवर)

मकरम ने राहुल चाहर को जड़ा चौका,  9 ओवर के बाद PBKS-57/4

पूरन आउट, मुश्किल में पंजाब, 8 ओवर के बाद PBKS-50/4

निकोलस पूरन को बुमराह ने दो रन के निजी स्कोर पर LBW आउट किया। 

एक ही ओवर में पोलार्ड ने गेल और राहुल को आउट किया, 7 ओवर के बाद PBKS-46/3

पोलार्ड ने टी-20 में पूरे किए 300 विकेट। 

पंजाब को बहुत बड़ा झटका, राहुल आउट, PBKS-41/3

एक ही ओवर में पोलार्ड ने पंजाब को दोहरा झटका दिया। गेल के बाद राहुल को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया। राहुल ने 22 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 21 रन बनाए। पोलार्ड ने राहुल को बुमराह के हाथों कैच कराया। 

गेल आउट, पोलार्ड ने दिया पंजाब को दूसरा झटका, PBKS-39/2

गेल मात्र एक रन बना पाए। पोलार्ड की गेंद पर हार्दिक ने पकड़ा कैच। 

मंदीप आउट, क्रुणाल ने मुंबई को दिलाया ब्रेक-थ्रू, पॉवरप्ले के बाद  PBKS-38/1(6 ओवर)

मंदीप को क्रुणाल ने LBW आउट किया। मंदीप ने 14 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 15 रन बनाए। 

नाथन कूल्टर-नाइल के ओवर से मात्र 3 रन,  5 ओवर के बाद PBKS-35/0

बुमराह को पड़े दो चौके,  4 ओवर के बाद PBKS-32/0

फ्री-हिट का फायदा नहीं उठा सके मंदीप,  3 ओवर के बाद PBKS-21/0

राहुल के बल्ले से निकला पारी का पहला चौका, 2 ओवर के बाद PBKS-12/0

पहले ओवर से आए मात्र 4 रन, 1 ओवर के बाद PBKS-4/0

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला

टीमें:

पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (w/c), मंदीप सिंह, क्रिस गेल, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, हरप्रीत बराड़, नाथन एलिस, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह

मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), क्विंटन डी कॉक (wk), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, क्रुणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, नाथन कूल्टर-नाइल, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट

हम पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे। सिर्फ एक टीम प्लान, कुछ खास नहीं। यह बल्लेबाजी करने के लिए अच्छी पिच है, वास्तव में यह काफी आसान है। एक टीम के रूप में हम समझते हैं कि हम इस समय कहां खड़े हैं और हम यह भी समझते हैं कि हमने अपनी क्षमता के अनुसार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया है। हम जानते हैं कि हमने कहां गलतियां की हैं और उम्मीद है कि आज रात हम इसे ठीक कर लेंगे। इस समय हम जहां खड़े हैं, उसकी वजह से हमें कुछ मुश्किल बदलाव करने पड़े हैं जो हम नहीं करना चाहते थे। कुछ बदलाव: ईशान की जगह तिवारी और नाथन कूल्टर-नाइल मिल्ने की जगह खेल रहे है ।-रोहित शर्मा, एमआई कप्तान 

मैं टॉस में थोड़ा भ्रमित था। पहले बल्लेबाजी करने में कोई आपत्ति नहीं है और हमें यह आकलन करने की जरूरत है कि एक अच्छा स्कोर क्या होगा। ठीक करने के लिए बहुत कुछ नहीं है, यह महसूस करना महत्वपूर्ण है कि हम एक ऐसी टीम हैं जिसने अच्छी शुरुआत का लाभ उठाया है। हमने वास्तव में दबाव को अच्छी तरह से नहीं संभाला है। लेकिन जब हमारी पीठ दीवार के खिलाफ होती है, तो हमने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है। हमें थोड़ा बहादुर होने और अपनी प्रवृत्ति पर भरोसा करने की जरूरत है। हमें अपने बेसिक्स पर भरोसा करना चाहिए और नतीजों की चिंता नहीं करनी चाहिए। बस एक बदलाव: मयंक की पीठ में अकड़न है और इसलिए वह नहीं खेल रहे है। मनदीप सिंह टीम में ।-केएल राहुल, पंजाब किंग्स कप्तान 

कुछ देर में आमने-सामने पंजाब और मुंबई, कुछ देर में टॉस

आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में पूरी तरह से लय खो चुकी डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस की बस यही कोशिश होगी की किसी तरह जीत दर्ज कर खोए हुए आत्मविश्वास को दोबारा से हासिल किया जाए तो वही पिछले मुकाबले में हैदराबाद को आखरी गेंद पर मात देने के बाद पंजाब की निश्चित ही ये कोशिश होगी की जीतकर प्लेऑफ की दावेदारी को और मजबूत किया जाए। 

Created On :   28 Sept 2021 6:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story