नारायण ने तोड़ा कोहली का सपना, आईपीएल में आरसीबी की चुनौती समाप्त

RCB vs KKR Eliminator IPL 2021 Live Score Updates
नारायण ने तोड़ा कोहली का सपना, आईपीएल में आरसीबी की चुनौती समाप्त
IPL 2021 Eliminator RCB VS KKR नारायण ने तोड़ा कोहली का सपना, आईपीएल में आरसीबी की चुनौती समाप्त

डिजिटल डेस्क, शारजाह। गेंदबाजी में चार विकेट चटकाने के बाद सुनील नारायण ने बल्लेबाजी में तीन छक्कों की मदद से 26 रन की तूफानी पारी खेलकर कोलकाता की जीत में अहम किरदार निभाया। गेंद से नारायण ने कोहली, भरत, मैक्सवेल और डीविल्लियर्स को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद रोमांचक मुकाबले को डेन क्रिस्चियन के एक ही ओवर में तीन छक्के जड़कर एकतरफा कर दिया। 

139 रन का पीछा करने उतरी केकेआर को सलामी जोड़ी शुभमन गिल (29 रन, 18 गेंद, 4 चौके) और वेंकटेश अय्यर (26 रन, 30 गेंद, एक छक्का ) ने पहले विकेट के लिए 32 गेंदों में 48 रन जोड़कर मजबूत शुरुआत दी। लेकिन चहल और हर्षल पटेल ने मिडिल ओवर्स में नियमित अंतराल पर विकेट निकालकर बैंगलोर की मैच में वापसी कराई पर इसके बाद नीतीश राणा (23 रन, 25 गेंद, एक छक्का, एक चौका) और सुनील नारायण (26 रन, 15 गेंद, 3 छक्के) ने चौथे विकेट के लिए 31 रन की साझेदारी कर टीम की जीत सुनिश्चित की। हलांकि अंत में सिराज ने 17वें ओवर में दो विकेट लेकर मैच का रुख पलटने की कोशिश की लेकिन कप्तान मॉर्गन (5 रन) और अनुभवी शाकिब-उल-हसन (9 रन) ने धैर्य के साथ कोई जोखिम न लेते हुए सिंगल-डबल्स गेम के साथ अपनी टीम की नैया को पार लगाई। इनके अलावा राहुल त्रिपाठी और दिनेश कार्तिक ने क्रमशः 6 और 10 रन बनाए। बैंगलोर की तरफ से सिराज, चहल और पर्पल कैप होल्डर हर्षल पटेल ने दो-दो विकेट लिए। इस जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स ने क्वालीफायर-2 में प्रवेश कर लिया है जहां उसका इंतजार दिल्ली कैपिटल्स कर रही हैं। जो भी इस मैच को जीतेगा वो 15 अक्टूबर को आईपीएल 2021 के फाइनल में धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स का सामना करेगा।  

इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी कोहली की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर मात्र 138 रन ही बना सकी। आरसीबी की तरफ से कप्तान कोहली ने सर्वाधिक 39 रन की पारी खेली। कोहली के अलावा देवदत्त पडिक्कल ने 21 रन बनाए। बाकी इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज पिच पर नहीं टिक पाया। मैक्सवेल और डीविल्लियर्स भी इस बड़े मैच में क्रमश: 15 और 11 रन ही बना सके। कोलकाता के तरफ से नारायण ने चार तो वहीं फर्ग्यूसन ने दो विकेट चटकाए। 

मैच जीतने वाले खेल में कोई भी अच्छा प्रदर्शन हमेशा अच्छा होता है। आज मेरा दिन था और मैंने इसका सबसे अच्छा उपयोग किया। मुझे जितने भी विकेट मिले हैं। मैं पहले जैसा नहीं था, लेकिन मैं वहां पहुंच रहा हूं। मेहनत रंग ला रही है। खेल से पहले हमेशा कुछ दिल की धड़कनें प्राप्त करें। लेकिन खेल के दौरान शांत और शांत रहे। गेंद को हाथ में रखना पसंद करते हैं जिसे आप नियंत्रित कर सकते हैं।-सुनील नारायण, प्लेयर ऑफ द मैच 

वह इसे बहुत आसान बनाता है [नारायण]। शारजाह में एक बेहतर विकेट पर उन्होंने शानदार गेंदबाजी की। पूरी पारी के दौरान हमने पहले छह ओवरों के बाद विकेट लेना जारी रखा। फिर चेस में, पूरे समय नियंत्रण में रहना आपको बचाव पक्ष के रूप में सांस तक लेने की अनुमति नहीं देता है। बहुत अधिक मूविंग [इतने सारे स्पिनर] करने की जरूरत नहीं है। बहुत बड़ा विशेषाधिकार। जब पिच इस तरह उतरता है तो यह काफी मजबूत और गहरा दिखता है। जिस तरह से विकेट खेला, हमने सोचा कि हमें काफी गहरी बल्लेबाजी करनी होगी। हमारे लिए यह वापस आने, समायोजन करने और यह देखने की बात है कि विकेट क्या करता है। इसके लिए आगे देख रहे हैं। हमने जो क्रिकेट खेला है और जो निरंतरता हमने दिखाई है, उसने सभी को हैरान कर दिया है। वह टी20 क्रिकेट के सच्चे दिग्गज हैं और हम उन्हें [नारायण] पाकर खुश हैं।- इयॉन मॉर्गन,केकेआर कप्तान

मुझे लगता है कि बीच के ओवरों में जहां उनके स्पिनरों का दबदबा था, वह अंतर बना। वे टाइट एरिया में गेंदबाजी करते रहे और विकेट लेते रहे। हमने शानदार शुरुआत की और यह अच्छी गेंदबाजी के बारे में था न कि खराब बल्लेबाजी के बारे में। वे इस मैच जीतने और अगले दौर में पहुंचने के पूरी तरह से हकदार हैं। गेंद से अंत तक की लड़ाई हमारी टीम की पहचान रही है। उस एक बड़े ओवर [22 रन] ने बीच में ही हमारे मौके गंवा दिए। हमने आखिरी ओवर तक संघर्ष किया और उसमें से एक अद्भुत खेल बनाया। बल्ले से 15 रन कम और गेंद के साथ कुछ बड़े ओवरों की कीमत हमें चुकानी पड़ी। सुनील नारायण हमेशा से एक बेहतरीन गेंदबाज रहे हैं और आज उन्होंने एक बार फिर यह कर दिखाया। शाकिब, वरुण ने दबाव बनाया और हमारे बल्लेबाजों को बीच में नहीं जाने दिया। [आरसीबी में कप्तानी छोड़ने पर] मैंने यहां एक ऐसी संस्कृति बनाने की पूरी कोशिश की है जहां युवा आ सकें और स्वतंत्रता और विश्वास के साथ खेल सकें। यह कुछ ऐसा है जो मैंने भारत के साथ भी किया है। मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है। मुझे नहीं पता कि प्रतिक्रिया कैसी रही है, लेकिन मैंने हर बार इस फ्रेंचाइजी को 120% दिया है, जो अब मैं एक खिलाड़ी के रूप में करूंगा। यह अगले तीन वर्षों के लिए उन लोगों के साथ फिर से संगठित होने और पुनर्गठन करने का एक अच्छा समय है जो इसे आगे बढ़ाएंगे। [आरसीबी के साथ रहने पर] हां निश्चित रूप से, मैं खुद को कहीं और खेलते हुए नहीं देखता। मेरे लिए वफादारी सांसारिक सुखों से ज्यादा मायने रखती है। मैं आईपीएल में खेलने के आखिरी दिन तक आरसीबी में रहूंगा।-विराट कोहली,आरसीबी कप्तान 

शाकिब और कप्तान मॉर्गन क्रीज पर,  कोलकाता को जीत के लिए 6 गेंद पर चाहिए 7 रन KKR-132/6(19 ओवर)

दिनेश कार्तिक और सुनील नारायण आउट, कोलकाता को जीत के लिए 12 गेंद पर चाहिए 12 रन KKR-127/6(18 ओवर)

मुहम्मद सिराज ने पहले सुनील नारायण को क्लीन बोल्ड कर दिनेश कार्तिक को भी विकेट के पीछे श्रीकर भरत के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। सुनील नारायण ने 15 गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से 26 रन बनाए तो वहीं कार्तिक ने 12 गेंदों पर एक चौके की मदद से 10 रन बनाए। 

सुनील नारायण आउट, सिराज ने किया क्लीन बोल्ड,  KKR-125/5

नारायण को मिला जीवनदान, कोलकाता को जीत के लिए 18 गेंद पर चाहिए 15 रन, KKR-124/4(17 ओवर)

दिनेश कार्तिक ने मैक्सवेल को जड़ा चौका, कोलकाता को जीत के लिए 24 गेंद पर चाहिए 19 रन,  KKR-120/4(16 ओवर)

नीतीश राणा आउट, चहल ने दिया कोलकाता को चौथा झटका,  KKR-110/4

Image

Pic-credit-Twitter/ipl

अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे नीतीश राणा को चहल ने डीविल्लियर्स के हाथों कैच कराया। राणा ने 25 गेंदों पर एक छक्के और एक चौके की मदद से 23  रन बनाए।

हर्षल के ओवर से आए 3 रन, 14 ओवर के बाद KKR-110/3 

चहल के ओवर से आए 6 रन, 13 ओवर के बाद KKR-107/3

गेंदबाजी के बाद सुनील नारायण ने बल्लेबाजी में भी बरसाया कहर, क्रिस्चियन को जड़े तीन छक्के,  KKR-101/3(12 ओवर)

वेंकटेश अय्यर आउट, हर्षल पटेल ने कोलकाता को तीसरा झटका देकर बैंगलोर की कराई मैच में वापसी,  KKR-79/3(11 ओवर)

Image

Pic-credit-Twitter/ipl

हर्षल पटेल ने वेंकटेश अय्यर को विकेट के पीछे श्रीकर भरत के हाथों कैच कराया। वेंकटेश ने 30 गेंदों पर एक छक्के की मदद से 26 रन बनाए।  

आखरी 10 ओवर में पहुंचा मैच, कोलकाता को जीत के लिए चाहिए 65 रन,  KKR-74/2(10 ओवर)

चहल के ओवर से मात्र 4 रन, 9 ओवर के बाद  KKR-61/2

मैक्सवेल के ओवर से 4 रन, 8 ओवर के बाद  KKR-57/2

राहुल त्रिपाठी, युजवेंद्र चहल ने दिया कोलकाता को दूसरा झटका, 7 ओवर के बाद  KKR-53/2

Image

Pic-credit-Twitter/ipl

राहुल त्रिपाठी को चहल ने मात्र 6 रन के निजी स्कोर पर LBW आउट किया। 

पॉवरप्ले समाप्त, कोलकाता को जीत के लिए चाहिए 84 गेंदों पर 91 रन, KKR-48/1(6 ओवर)

शुभमन गिल आउट, पर्पल कैप होल्डर हर्षल पटेल ने दिया कोलकाता को पहला झटका, KKR-41/1

Image

Pic-credit-Twitter/ipl

शुभमन गिल को हर्षल पटेल ने एबी डीविल्लियर्स के हाथों कैच कराया। गिल ने 18 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 29 रन बनाए। 

सिराज के ओवर से 6 रन, 5 ओवर के बाद KKR-40/0

गिल ने गार्टन को जड़े तीन चौके, 4 ओवर के बाद KKR-34/0

सिराज के ओवर से सिर्फ 3 रन, 3 ओवर के बाद KKR-19/0

वेंकटेश अय्यर ने जड़ा मैच का पहला छक्का, 2 ओवर के बाद KKR-16/0

शुभमन के बल्ले से निकला पहले ही ओवर में पारी का पहला चौका, 1 ओवर के बाद KKR-7/0

चेस शुरू, वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल क्रीज पर, सिराज के हाथों में गेंद

कोलकाता के सामने 139 रन का लक्ष्य, RCB-138/7(20 ओवर )

कोलकाता को जीतने के लिए 120 गेंदों पर 6.95 के रन-रेट से 139 रन बनाने होंगे। बैंगलोर के लिए कप्तान कोहली ने सर्वाधिक 39 रन बनाए। उनके अलावा बैंगलोर का कोई भी बल्लेबाज पिच पर नहीं टिक सका। कोलकाता के लिए सुनील नारायण ने चार तो वहीं लॉकी फर्ग्यूसन ने दो विकेट चटकाए। 

डेन क्रिस्चियन रन आउट, बैंगलोर का सातवां विकेट गिरा। 

क्रिस्चियन ने 8 गेंदों पर एक चौका लगाकर 9 रन बनाए। 

शाहबाज अहमद आउट, फर्ग्यूसन ने दिया बैंगलोर को छठां झटका,बैंगलोर की पारी में आखरी 6 गेंद बाकी, RCB-126/6(19 ओवर )

शाहबाज अहमद को फर्ग्यूसन ने 13 रन के निजी स्कोर पर शिवम मावी के हाथों कैच कराया। 

शिवम मावी के ओवर से सिर्फ रन, 18 ओवर के बाद RCB-119/5

मैक्सवेल आउट, नारायण ने बैंगलोर के बल्लेबाजी क्रम को किया तहस-नहस, आधी टीम पवेलियन में, RCB-113/5(17 ओवर)

Image

Pic-credit-Twitter/ipl

बैंगलोर की आखरी उम्मीद ग्लेन मैक्सवेल को सुनील नारायण ने लॉकी फर्ग्यूसन के हाथों कैच कराया। उन्होंने 18 गेंदों पर एक चौके की मदद से सिर्फ 15 रन बनाए। सुनील नारायण का मैच में ये चौथा विकेट हैं। 

वरुण के ओवर से सिर्फ 3 रन, 16 ओवर के बाद RCB-111/4

बैंगलोर की पारी में आखरी 30 गेंद बाकी, क्रीज पर मैक्सवेल और शाहबाज, 15 ओवर के बाद RCB-108/4

एबी डीविल्लियर्स आउट, नारायण ने दिया कोलकाता को चौथा झटका,  RCB-102/4

Image

Pic-credit-Twitter/ipl

डीविल्लियर्स का बल्ला इस चरण में एक बार फिर खामोश रहा और वह मात्र 11 रन के निजी स्कोर पर सुनील नारायण के गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। 

वरुण के ओवर से आए 6 रन, बैंगलोर ने छुआ 100 का आकड़ा, 14 ओवर के बाद RCB-100/3

विराट कोहली आउट, नारायण ने दिया बैंगलोर को बहुत बड़ा झटका, 13 ओवर के बाद RCB-94/3

Image

Pic-credit-Twitter/ipl

अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे कोहली को नारायण ने क्लीन बोल्ड कर बैंगलोर को बहुत बड़ा झटका दिया। कोहली ने 33 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 39 रन बनाए। 

कोहली ने चौके के साथ समाप्त किया फर्ग्यूसन का ओवर, 12 ओवर के बाद RCB-87/2

मैक्सवेल ने शाकिब को जड़ा चौका, 11 ओवर के बाद RCB-79/2

भरत आउट, नारायण ने दिया बैंगलोर को दूसरा झटका, 10 ओवर के बाद RCB-70/2

Image

Pic-credit-Twitter/ipl

पिछले मैच में दिल्ली के खिलाफ आखरी गेंद पर छक्का जड़कर मैच जीताने वाले श्रीकर भरत को सुनील नारायण ने मात्र 9 रन के निजी स्कोर पर वेंकटेश अय्यर के हाथों कैच कराया। 

शाकिब के ओवर से मात्र 4 रन, 9 ओवर के बाद RCB-66/1

वरुण चक्रवर्ती के ओवर से आए 5 रन, 8 ओवर के बाद RCB-62/1

शाकिब के ओवर से आए 4 रन, 7 ओवर के बाद RCB-57/1

पॉवरप्ले समाप्त, देवदत्त पडिक्कल का विकेट खोकर बैंगलोर ने बनाए 53 रन,  RCB-53/1(6 ओवर)

देवदत्त पडिक्कल आउट, फर्ग्यूसन ने बैंगलोर को दिया पहला झटका, RCB-49/1

Image

Pic-credit-Twitter/ipl

देवदत्त पडिक्कल को लॉकी फर्ग्यूसन ने क्लीन बोल्ड किया। उन्होंने 18 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 21 रन बनाए। 

कोहली के बल्ले से निकला चौका, मावी के ओवर से आए 13 रन, 5 ओवर के बाद RCB-49/0

लॉकी फर्ग्यूसन के ओवर में देवदत्त पडिक्कल ने जड़े दो चौके, 4 ओवर के बाद RCB-36/0

वरुण के ओवर से आए 7 रन, 3 ओवर के बाद RCB-24/0

शिवम मावी के ओवर में कोहली ने लगाए दो चौके, 2 ओवर के बाद RCB-17/0

कोहली के बल्ले से आया पारी का पहला चौका, 1 ओवर के बाद RCB-7/0

मैच शुरू, विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल क्रीज पर, शाकिब के हाथों में गेंद

रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली  का टॉस जीतकर बल्लेबाजी  करने का फैसला

टीमें:

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (C), दिनेश कार्तिक (WK), शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली (C), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भारत (WK), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, डेनियल क्रिश्चियन, शाहबाज अहमद, जॉर्ज गार्टन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल

हम पहले बल्लेबाजी करेंगे,यह एक शानदार विकेट की तरह लग रहा है, अच्छा और कठिन। खेल आगे बढ़ने के साथ शारजाह में यहां बल्लेबाजी करना मुश्किल हो जाता है। कोई बदलाव नहीं। एक युवा खिलाड़ी कदम बढ़ाता है और आपको दिल्ली जैसी शीर्ष टीम के खिलाफ एक गेम जीताता है। केएस के लिए बहुत खुशी की बात है। यही इस टूर्नामेंट की खास बात हैं। मीटिंग्स काफी छोटी औरशार्प रही हैं। हमारे पास गेम जीतने की क्षमता है, एलिमिनेटर होने से कुछ भी नहीं बदलता है।-विराट कोहली, आरसीबी कप्तान 

हम वैसे भी पहले गेंदबाजी करना पसंद करते। टॉस हमें परेशान नहीं करता है। हम टीम  के भीतर आत्मविश्वास महसूस कर रहे हैं, हम एक टीम के रूप में अच्छा आना शुरू कर रहे हैं।कोई बदलाव नहीं।- इयॉन मोर्गन,केकेआर कप्तान

जीते तो फाइनल की ओर बढ़ेगा एक कदम, हारे तो चुनौती खत्म

शारजाह क्रिकेट ग्राउंड पर आज कोहली की रॉयल चैलेंजर बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स एलिमिनेटर मुकाबले में एक-दूसरे का सामना करेंगे। आज जो हारा, उसकी चुनौती समाप्त, जो जीता वो क्वालिफायर-2 में टिकट टू फिनाले के लिए दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगा। चेन्नई सुपर किंग्स दिल्ली को हराकर पहले ही फाइनल में अपना स्थान पक्का कर चुकी हैं। 

Image

Pic-credit-Twitter/ipl

दो साल के संघर्ष के बाद आखिरकार कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई, अब उसका एकमात्र सपना आईपीएल विजेता का ताज अपने नाम करना होगा। आईपीएल 2021 के इंडियन लेग में सातवें स्थान पर रहने के बावजूद, कोलकाता की टीम ने धैर्य का परिचय देते हुए यूएई लेग में जबर्जस्त वापसी कर प्लेऑफ में जगह बनाई। 

Image

Pic-credit-Twitter/ipl

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को भी यहां तक पहुंचने के लिए काफी उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा हैं। एक समय था जब आरसीबी लगातार तीन मैच हार गई थी - एक भारत में और दो यूएई में। लेकिन तमाम चुनौतियों को पर कर कोहली की टीम ने वापसी करते हुए प्लेऑफ में स्थान सुनिश्चित किया। हालांकि आरसीबी के पास शीर्ष दो में भी जगह बनाने का मौका था लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद ने उनकी उम्मीदों को धराशायी कर दिया।

Created On :   11 Oct 2021 6:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story