IPL: चहल की गेंदबाजी से खुश विराट कोहली, बोले- युजी ने तो मैच का पासा ही पलट दिया
- बेंगलोर ने अपने पहले मैच में हैदराबाद को 10 रन से हराया
- मैच में चहल ने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट झटके
डिजिटल डेस्क, दुबई। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली ने IPL-13 के अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को मात देने के बाद अपनी टीम के साथियों की जमकर तारीफ की। बेंगलोर ने सोमवार को खेले गए मैच में हैदराबाद को 10 रनों से हराया। मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कोहली ने कहा, पिछले साल परिणाम दूसरा था। हमने आज धैर्य बनाए रखा।
बेंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए थे। जवाब में हैदराबाद सिर्फ 153 रन ही बना सकी। बेंगलोर के लिए युजवेंद्र चहल ने इस जीत में अहम रोल निभाया। उन्होंने 16वें ओवर में जॉनी बेयरस्टो को आउट किया और फिर अगली गेंद पर विजय शंकर को पवेलियन भेजा।
चहल आए और हमारे लिए मैच बदल दिया
कोहली ने चहल को लेकर कहा, चहल आए और हमारे लिए मैच बदल दिया। आज उन्होंने बताया कि, अगर आपके पास स्किल है तो आप किसी भी विकेट पर अहम साबित हो सकते हो। वह आए और अटैकिंग लाइन पर गेंदबाजी की। बेंगलोर को अपना अगला मैच गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के खिलाफ खेलना है।
Created On :   22 Sept 2020 12:45 PM IST