लगातार चौथी हार के बाद कोहली ने कहा- टीम के पास 10 मैच बाकी, मजबूती से वापसी करेंगे

लगातार चौथी हार के बाद कोहली ने कहा- टीम के पास 10 मैच बाकी, मजबूती से वापसी करेंगे
हाईलाइट
  • IPL में बेंगलोर के अब तक चार मैच हुए हैं
  • वह एक भी मैच नहीं जीत पाई है
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को चौथे मैच में राजस्थान ने 7 विकेट से हराया था

डिजिटल डेस्क, जयपुर। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें सीजन में लगातार चौथी हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली ने कहा, आगे हालात बदलने के लिए टीम को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। राजस्थान रॉयल्स ने मंगलवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मैच में बेंगलोर को 7 विकेट से हराकर इस सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की है। कोहली ने मैच के बाद कहा, हम 15-20 रन पीछे रह गए। मार्कस स्टोयनिस और मोइन अली ने हमें अच्छा स्कोर दिया। अंत में रन बनाना आसान नहीं था क्योंकि विकेट धीमा हो गाया था। हमने कई गलतियां की और कैच छोड़े।

विराट ने कहा कि, टूर्नामेंट में अभी टीम के पास 10 मैच और बचे हैं जिसमें टीम मजबूती से वापसी कर सकती है। इसके अलावा कप्तान ने आने वाले मैचों में टीम में बदलाव के संकेत भी दिए। उन्होंने कहा, टीम ने अच्छी शुरुआत नहीं की और हालात बहुत खराब हैं। हमें विश्वास रखना होगा कि हालात बदल सकते हैं। हमें भरोसा बनाए रखना होगा। टूर्नामेंट बहुत लंबा नहीं है लिहाजा आपको बेस्ट प्लेइंग इलेवन तय करना होगा। हम देखेंगे कि टीम में संतुलन कैसे बन सकता है और कैसे हमारे खिलाड़ी मैच जिताऊ प्रदर्शन कर सकते हैं।

Created On :   3 April 2019 2:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story