IPL-12 : आज चेन्नई के घरेलू मैदान पर भिड़ेगी कोलकाता

IPL 12, CSK VS KKR: chennai super kings vs kolkata knight riders, Live Updates, Live Score, ms dhoni, dinesh karthik,
IPL-12 : आज चेन्नई के घरेलू मैदान पर भिड़ेगी कोलकाता
IPL-12 : आज चेन्नई के घरेलू मैदान पर भिड़ेगी कोलकाता
हाईलाइट
  • IPL का 23वां मैच आज चेन्नई और कोलकाता के बीच एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम पर खेला जाएगा
  • मैच का प्रसारण रात 8:00 बजे किया जाएगा

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 23वां मैच आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन में दोनों टीमों के अब तक पांच-पांच मैच हुए हैं। दोनों टीमें 4-4 मैच जीती हैं और 1-1 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। दिनेश कार्तिक की कप्तानी में कोलकाता अंक तालिका में 8 अंक के साथ टॉप पर है। वहीं महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई नेट रनरेट कम होने के कारण 8 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है। अब अपने घरेलू मैदान पर यह मैच जीतकर चेन्नई टॉप पर आना चाहेगी। वहीं कोलकाता मैच जीतकर अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी। 

IPL में दोनों टीमों के बीच अब तक 21 मैच हुए हैं। जिसमें चेन्नई ने 12 और कोलकाता ने 8 मैच जीते हैं। दोनों टीमों के बीच हुए पिछले पांच मुकाबलों की बात करें तो, चेन्नई ने 3 मैच जीते हैं। जबकि कोलकाता 2 मैच जीतने में सफल हो पाई है।  पिछले साल दोनों ही टीमें अपने-अपने घरेलू मैदान पर एक दूसरे के खिलाफ जीत हासिल करने में सफल रही थीं।

टीमें : 

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) : अंबाती रायडू, शेन वाटसन, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, ड्वायन ब्रावो, दीपक चहर, शार्दूल ठाकुर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, मुरली विजय, ध्रुव शौरे, फाफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, मिशेल सैंटनर, डेविड विली, सैम बिलिंग्स, समीर, मोनू कुमार, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, मोहित शर्मा।

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) : दिनेश कार्तिक (कप्तान), सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, जो डेनली, लॉकी फग्र्यूसन, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, हैरी गर्नले, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नीतीश राणा, संदीप वॉरियर, केसी करियप्पा, शुभमन गिल, श्रीकांत मुंधे, निखिल नाइक, पृथ्वी राज और प्रसिद्ध कृष्णा। 

Created On :   9 April 2019 9:24 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story