आखिरी वनडे से पहले श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर पहुंचे भारतीय खिलाड़ी, धोती पहने खिलाड़ियों की फोटोज हुई वायरल

Indian players reached Sri Padmanabhaswamy temple before the last ODI, photos of players wearing dhoti went viral
आखिरी वनडे से पहले श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर पहुंचे भारतीय खिलाड़ी, धोती पहने खिलाड़ियों की फोटोज हुई वायरल
भारत बनाम श्रीलंका आखिरी वनडे से पहले श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर पहुंचे भारतीय खिलाड़ी, धोती पहने खिलाड़ियों की फोटोज हुई वायरल
हाईलाइट
  • केरल में होना किसी आनंद से कम नहीं है- विराट कोहली

डिजिटल डेस्क, तिरुवनंतपुरम। भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला रविवार को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला जाना है। भारतीय टीम शुरुआती दोनों ही मुकाबले जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुकी है। लेकिन सीरीज का आखिरी मुकाबला भी जीतकर भारतीय टीम श्रीलंका का सूफड़ा साफ करना चाहेगी। भारतीय टीम इस मुकाबले के लिए पहले ही तिरुवनंतपुरम पहुंच चुकी है। जहां मैच से पहले भारतीय खिलाड़ी श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर भगवान का आशिर्वाद लेने पहुंचे। 

सीरीज जीतकर पद्मनाभस्वामी मंदिर पहुंची टीम इंडिया, दर्शन कर लिया आशीर्वाद  Photo | ind vs sl: Indian Team pays respect at Padmanabhaswamy Temple in  Thiruvananthapuram | TV9 Bharatvarsh

धोती पहन मंदिर पहुंचे भारतीय खिलाड़ी

श्री पद्मनाभस्वामी की नगरी में मैच खेलने पहुंची भारतीय टीम के खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल भगवान के दर्शन करने पहुंचे। इस प्राचीन मंदिर में दर्शन करने पहुंचे सभी खिलाड़ी पारंपरिक परिधान धोती पहने नजर आए। पारंपरिक वेशभूषा में भगवान के दर्शन करने पहुंचे थी। पद्मनाभस्वामी के दर्शन करने पहुंचे सभी खिलाड़ियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

IND vs SL 3rd ODI: आखिरी वनडे से पहले सूर्या, चहल और अय्यर समेत इन भारतीय  खिलाड़ियों ने पद्मनाभस्वामी मंदिर में किए भगवान के दर्शन: See PICS

विराट ने भी की थी केरल की तारीफ 

इससे पहले पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी केरल पहुंचकर राज्य की खूब तारीफ करते हुए फैंस को यहां आने की सलाह दी थी। इस दौरान विराट ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ बीच पर नाश्ता करते हुए फोटोज शेयर करते हुए कहा था कि, "केरल में होना किसी आनंद से कम नहीं है। मुझे यहां आना अच्छा लगता है। केरल की सुंदरता का अनुभव किया जाना चाहिए और मैं सभी को सलाह दूंगा कि वे यहां आएं और ऊर्जा का अनुभव करें। केरल निश्चित रूप से अपने पैरों पर वापस लौट चुका है और यहां आना बिल्कुल सुरक्षित है। हर बार जब मैं यहां होता हूं तो यह जगह मुझे खुशी का अनुभव कराता है।"

कोहली ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें वो और अनुष्का  समंदर किनारे बीच पर लंच करते हुए नजर आ रहे हैं. कोहली शर्टलेस  होकर बैठे हैं और शायद यही वजह है कि ये तस्वीर जमकर वायरल हो रही है. कोहली ने तस्वीर के कैप्शन में बिना कुछ लिखे सिर्फ दिल का इमोजी पोस्ट किया है.  (Virat Kohli Instagram)

Created On :   14 Jan 2023 10:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story