टीम इंडिया में कोरोना की ओपनिंग, शिखर धवन समेत 7 सदस्य कोरोना पॉजिटिव
- 3 खिलाड़ी समेत 4 सदस्य पॉजिटिव पाए गए
- वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से पहले कोरोना
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम पर कोरोना ने अटैक कर दिया है। ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से पहले ही टीम इंडिया के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। जानकारी के अनुसार, टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी सहित सहयोगी स्टाफ के चार सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। खिलाड़ियों में सीनियर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन सहित रुतुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर शामिल हैं।
इसके अलावा स्टैंडबाय नवदीप सैनी, फील्डिंग कोच टी. दिलीप, सुरक्षा संपर्क अधिकारी बी. लोकेश और मसाज थेरेपिस्ट राजीव कुमार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
#UPDATE Batsmen Shikhar Dhawan, Ruturaj Gaikwad, Shreyas Iyer, and fast bowler Navdeep Saini have tested positive for COVID-19. They will remain in isolation till complete recovery is attained: BCCI https://t.co/YqNdOCkxor
— ANI (@ANI) February 3, 2022
इंडियन टीम में कोरोना की एंट्री के बाद सभी खिलाड़ियों और सदस्यों का टेस्ट हुआ। जिसमें कप्तान रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी और कोच राहुल द्रविड़ सभी नेगेटिव पाए गए।
आपको बता दें कि, भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की आगामी श्रृंखला के लिए 31 जनवरी को अहमदाबाद में जुटी थी और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला के बाद तीन दिन के क्वारंटीन से गुजर रही थी।
आईपीएल : सीरीज से BCCI को होगा तीन गुना ज्यादा फायदा! मीडिया राइट्स खरीदने कई धुरंधर मैदान में
फिलहाल, वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी को अहमदाबाद में होने वाले वनडे मुकाबले से होगी। जो भारत का 1000वां वनडे इंटरनेशनल मुकाबला होगा।
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, ‘‘खिलाड़ियों में बीमारी के लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं और उम्मीद है कि पृथकवास खत्म होने तक वे ठीक हो जाएंगे। हालांकि इस दौरान शिखर धवन सहित तीनों खिलाड़ी शायद सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
बीसीसीआई अधिकारी के अनुसार, बुधवार तक के उन सभी के नतीजे नेगेटिव हैं। जिन लोगों के नेगेटिव नतीजे आए हैं उनका अनिवार्य पृथकवास गुरुवार को पूरा होगा। गुरुवार को दोबारा नेगेटिव पाए जाने पर वे जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में प्रवेश करेंगे।
प्रतिभा को सम्मान : नीरज चोपड़ा लॉरियस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट, धुरंधर खिलाड़ियों से होगी टक्कर
अधिकारी ने कहा, ‘‘बीसीसीआई की मेडिकल टीम के परीक्षण प्रोटोकॉल के अनुसार प्रत्येक दिन आरटी-पीसीआर परीक्षण होगा क्योंकि रेपिड एंटीजेन परीक्षण अधिकतर निर्णायक नहीं होते। खिलाड़ी में लक्षण दिखने की स्थिति में स्वयं परीक्षण करने के लिए टीम को रेपिड एंटीजेन किट सौंपी गई हैं।
Created On :   3 Feb 2022 9:12 AM IST