भारत के लिए सबसे तेजी से 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने से 4 विकेट दूर कुलदीप
By - Bhaskar Hindi |14 Aug 2019 8:34 AM IST
भारत के लिए सबसे तेजी से 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने से 4 विकेट दूर कुलदीप
हाईलाइट
- कुलदीप 4 विकेट लेते ही वनडे में भारत के लिए सबसे तेजी से 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे
- कुलदीप यादव वनडे क्रिकेट में विकेटों का सैकड़ा लगाने से सिर्फ 4 विकेट दूर
डिजिटल डेस्क, पोर्ट ऑफ स्पेन। भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव वनडे क्रिकेट में विकेटों का सैकड़ा लगाने से सिर्फ चार विकेट दूर हैं। भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार को तीसरा वनडे खेलना है और कुलदीप की कोशिश होगी कि वह इस मैच में यह मुकाम हासिल कर लें। कुलदीप ने 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही डेब्यू किया था। उनके अभी 53 वनडे मैचों में 96 विकेट हैं।
अगर कुलदीप बुधवार के मैच में चार विकेट ले लेते हैं तो वह वनडे में भारत के लिए सबसे तेजी से 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। वह इस मामले में मोहम्मद शमी को पीछे छोड़ देंगे। शमी ने 56 मैचों में 100 का आंकड़ा छुआ था। भारत तीन मैचों की वनडे सीरीज में इस समय 1-0 से आगे है। सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।
Created On :   14 Aug 2019 1:39 PM IST
Next Story