छोटी दिवाली पर बड़ा धमाका, भारत ने अफगानिस्तान को 66 रन से मात देकर रखा सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा
- अफगानिस्तान-144/7(20 ओवर)
- प्लेयर ऑफ द मैच- रोहित शर्मा
- भारत-210/2(20 ओवर)
डिजिटल डेस्क, अबु धाबी। भारतीय टीम ने छोटी दिवाली पर धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए अबुधाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए आईसीसी मेंस टी-20 वर्ल्ड कप के 33वें मैच में अफगानिस्तान को 66 रनों से करारी शिकस्त दी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा (74) और लोकेश राहुल (69) के अर्धशतक तथा दोनों के बीच पहले विकेट की शतकीय साझेदारी की बदौलत दो विकेट पर 210 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर अफगानिस्तान को निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 144 रनों पर रोक दिया।
भारत की तीन मैचों में यह पहली जीत है और टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने की उसकी उम्मीदें बरकरार है। भारत का नेट रन रेट अब +0.073 हो गया है और वह चौथे नंबर पर पहुंच गया है। भारत का अगला मैच अब शुक्रवार को स्कॉटलैंड से होना है।
211 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत खराब रही और बड़े स्कोर के दबाव के चलते टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई। टीम के लिए करीम जनत ने नाबाद 42 रन की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। उनके अलावा कप्तान मोहम्मद नबी ने 35 रन बनाए।
भारत के लिए मोहम्मद शमी ने तीन, चार साल बाद पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेल रहे रविचंद्रन अश्विन ने चार ओवर में केवल 14 रन दिए और दो वहीं जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट चटकाया।
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारत की टीम ने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ( 74 रन, 47 गेंद, 8 चौके, 3 छक्के) और केएल राहुल ( 69 रन, 48 गेंद, 6 चौके, 2 छक्के) के अर्धशतकीय पारी और उनके बीच पहले विकेट के लिए हुई 88 गेंदों पर 140 रन की साझेदारी की मदद से भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट खोकर 210 रन बनाए। इसके बाद अंतिम ओवर्स में ऋषभ पंत (27 रन, 13 गेंद, 1 चौका, 3 छक्के) और हार्दिक पंड्या (35 रन, 13 गेंद, 4 चौके, 2 छक्के) ने अफगानी गेंदबाजों की जमकर खबर ली और तीसरे विकेट के लिए 21 गेंदों पर 63 रन जोड़ डाले।
अफगानिस्तान के लिए गुलबदीन नइब और करीम जनत ने एक-एक विकेट लिया।
------------------------------------------------------------------------------------
मोहम्मद नबी के बाद राशिद भी आउट, शमी ने अफगानिस्तान को दिया दोहरा झटका, AFG-130/7 (19 ओवर)
मोहम्मद नबी को शमी ने जडेजा के हाथों कैच कराया तो वहीं राशीद का कैच हार्दिक ने पकड़ा। नबी 32 गेंदों पर 35 वहीं राशिद खाता नहीं खोल सके।
नबी ने शार्दुल ठाकुर को जड़ा एक छक्का और एक चौका, AFG-125/5 (18 ओवर)
करीम-नबी ने बुमराह को जड़े दो चौके, जीत के लिए चाहिए 18 गेंदों पर 102 रन , AFG-109/5 (17 ओवर)
करीम जनत ने ठाकुर को जड़ा छक्का, जीत के लिए चाहिए 24 गेंदों पर 113 रन , AFG-98/5 (16 ओवर)
बुमराह के ओवर से 3 रन, जीत के लिए चाहिए 30 गेंदों पर 123 रन , AFG-88/5 (15 ओवर)
आश्विन के ओवर से पांच रन, जीत के लिए चाहिए 36 गेंदों पर 126 रन , AFG-85/5 (14 ओवर)
जडेजा को करीम ने जड़ा चौका,जीत के लिए चाहिए 42 गेंदों पर 131 रन , AFG-80/5 (13 ओवर)
नजीबुल्लाह आउट, आश्विन किया क्लीन बोल्ड,जीत के लिए चाहिए 48 गेंदों पर 141 रन , AFG-70/5 (12 ओवर)
नजीबुल्लाह जदरान ने 13 गेंदों पर एक चौके की मदद से 11 रन बनाए।
शार्दुल के ओवर से 5 रन, जीत के लिए चाहिए 54 गेंदों पर 145 रन, AFG-66/4 (11 ओवर)
गुलबदीन आउट, आश्विन ने अफगानिस्तान को दिया चौथा झटका, AFG-63/4 (10 ओवर)
आश्विन ने गुलबदीन को LBW आउट किया। उन्होंने 20 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 18 रन बनाए।
नजीबुल्लाह जदरान ने जडेजा को जड़ा छक्का, 9 ओवर के बाद AFG-58/3
आश्विन के ओवर से मात्र दो रन, 8 ओवर के बाद AFG-51/3
रहमानुल्लाह गुरबाज आउट, जडेजा ने अफगानिस्तान को दिया तीसरा झटका, AFG-49/3 (7 ओवर)
रहमानुल्लाह गुरबाज को जडेजा ने पंड्या के हाथों कैच कराया। उन्होंने 10 गेंदों पर दो छक्कों और एक चौके की मदद से 19 रन बनाए।
पॉवरप्ले समाप्त, गुलबदीन ने पंड्या को जड़े दो चौके, AFG-47/2 (6 ओवर)
गुरबाज ने शमी को जड़े दो छक्के और इतने ही चौके, कूटे 21 रन, 5 ओवर के बाद AFG-38/2
हजरतुल्लाह जजई भी आउट, बुमराह ने भारत को दिलाई दूसरी सफलता, AFG-17/2 (4 ओवर)
हजरतुल्लाह जजई को बुमराह ने शार्दुल के हाथों कैच कराया। उन्होंने 15 गेंदों में एक छक्के और एक चौके की मदद से 13 रन बनाए।
मोहम्मद शहजाद आउट, शमी ने अफगानिस्तान को दिया पहला झटका, AFG-13/1 (3 ओवर)
शमी ने शहजाद को आश्विन के हाथों कैच कराया। वह खाता भी नहीं खोल सके।
जजई ने बुमराह को जड़ा छक्का, 2 ओवर के बाद AFG-12/0
जजई ने बुमराह को जड़ा छक्का, 2 ओवर के बाद AFG-12/0
शमी के ओवर से 5 रन, 1 ओवर के बाद AFG-5/0
चेस शुरू, क्रीज पर मोहम्मद शहजाद और हजरतुल्लाह जजई, शमी के हाथों में गेंद
अफगानिस्तान के सामने 211 रन का लक्ष्य, IND-210/2(20 ओवर)
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की टीम ने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ( 74 रन, 47 गेंद, 8 चौके, 3 छक्के) और केएल राहुल ( 69 रन, 48 गेंद, 6 चौके, 2 छक्के) के अर्धशतकीय पारी और उनके बीच पहले विकेट के लिए हुई 88 गेंदों पर 140 रन की साझेदारी की मदद से भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट खोकर 210 रन बनाए। इसका मतलब अफगानिस्तान को जीत के लिए 120 गेंदों पर के 10.55 रन-रेट से 211 रन बनाने होंगे। अंतिम ओवर्स में ऋषभ पंत (27 रन, 13 गेंद, 1 चौका, 3 छक्के) और हार्दिक पंड्या (35 रन, 13 गेंद, 4 चौके, 2 छक्के) ने अफगानी गेंदबाजों की जमकर खबर ली और तीसरे विकेट के लिए 21 गेंदों पर 63 रन जोड़ डाले।अफगानिस्तान के लिए गुलबदीन नइब और करीम जनत ने एक-एक विकेट लिया।
हार्दिक पंड्या नवीन-उल-हक को जड़े दो छक्के, कूटे 19 रन, IND-194/2 (19 ओवर)
हार्दिक पंड्या ने हामिद हसन को जड़े तीन चौके, कूटे 15 रन, IND-175/2 (18 ओवर)
केएल राहुल आउट, गुलबदीन ने किया क्लीन बोल्ड, IND-160/2 (17 ओवर)
केएल राहुल ने 48 गेंदों पर 6 चौके और दो छक्कों की मदद से 69 रन बनाए।
रशीद के ओवर से मात्र 3 रन, 16 ओवर के बाद IND-145/1
रोहित शर्मा आउट, करीम जनत ने अफगानिस्तान को दिलाया ब्रेक-थ्रू, IND-142/1 (15 ओवर)
रोहित शर्मा ने 47 गेंदों पर 8 चौके और 3 छक्कों की मदद से 74 रन बनाए।
राशिद को रोहित ने जड़े दो छक्के, 14 ओवर के बाद, IND-135/0
केएल राहुल ने भी पूरा किया अर्धशतक(52 रन, 35 गेंद), IND-119/0 (13 ओवर )
रोहित ने पूरा किया अर्धशतक (53 रन, 37 गेंद), राहुल-रोहित के बीच शतकीय साझेदारी, IND-107/0 (12 ओवर )
रोहित के बल्ले से निकला नइब के ओवर में चौका, 11 ओवर के बाद IND-91/0
सलामी जोड़ी ने नहीं खेला कोई गैर-जिम्मेदाराना शॉट, IND-85/0(10 ओवर)
पिछले दो मुकाबलो में पॉवरप्ले में बिखरने वाली भारतीय टीम ने इस मैच में ऐसा नहीं होने दिया, सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल के द्वारा एक भी गैर-जिम्मेदाराना शॉट देखने को नहीं मिला। पॉवरप्ले में भी दोनों बल्लेबाजों ने फील्ड के हिसाब से बल्लेबाजी की क्योंकि अफगानिस्तान की गेंदबाजी काफी मजबूत है। आधी पारी (10 ओवर) तक दोनों बल्लेबाज क्रीज पर टिके हुए है, राहुल (40 रन, 29 गेंद, 3 चौके, 1 छक्का) तो वहीं रोहित (44 रन, 32 गेंद, 5 चौके, 1 छक्के) रन बनाकर खेल रहे है।
राशिद के ओवर में राहुल ने जड़ा चौका, 10 ओवर के बाद IND-85/0
राहुल के बल्ले से निकला चौका, 9 ओवर के बाद IND-74/0
राशिद के ओवर से 6 रन, 8 ओवर के बाद IND-65/0
गुलबदीन नइब के ओवर से 6 रन, 7 ओवर के बाद IND-59/0
पॉवरप्ले समाप्त, हामिद हसन के ओवर से सिर्फ एक रन, IND-53/0 (6 ओवर)
रोहित ने नवीन को जड़े दो चौके और एक छक्का, कूटे 17 रन, भारत ने छुआ 50 रन का आकड़ा, 5 ओवर के बाद IND-52/0
हामिद हसन के ओवर से पांच रन, 4 ओवर के बाद IND-35/0
रोहित ने नवीन-उल-हक को जड़ा चौका, 3 ओवर के बाद IND-30/0
राहुल ने शराफुद्दीन अशरफी को जड़ा एक छक्का और एक चौका, 2 ओवर के बाद IND-23/0
रोहित के बल्ले से निकला पारी का पहला चौका, 1 ओवर के बाद IND-7/0
मैच शुरू, रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रीज पर, मोहम्मद नबी के हाथों में गेंद
अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला
टीमें:
अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद शहजाद (WK), रहमानुल्ला गुरबाज, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (C), गुलबदीन नायब, शराफुद्दीन अशरफ, राशिद खान, करीम जनत, नवीन-उल-हक, हामिद हसन
भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (C), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (WK), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह
Toss update from Abu Dhabi
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 3, 2021
Afghanistan elect to field. #T20WorldCup | #INDvAFG | https://t.co/ZJL2KKL30i pic.twitter.com/yF1jrcuWqx
सबसे पहले तो इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि स्थिति काफी मुश्किल है। लेकिन अभी भी एक मौका है। हम जानते हैं कि हम क्षमता के अनुरूप नहीं खेले हैं, जो भी कारण हो सकते हैं। हम भी पहले गेंदबाजी ही करते। लेकिन अफगानिस्तान जैसी टीम के खिलाफ यह बुरी बात नहीं है जो बोर्ड पर रन बनाना चाहती है। कुछ बदलाव - सूर्य फिट होने के साथ वापस आ गए है। अश्विन ने वरुण की जगह ली है जिन्हें थोड़ी परेशानी है।-विराट कोहली, भारतीय कप्तान
हम पहले गेंदबाजी करेंगे। पिछले गेम के दूसरे हाफ में काफी ओस थी। मुजीब नहीं खेल रहा है। हम दोनों के लिए हमेशा तैयारी करते हैं, लेकिन आज हम ओस के कारण पहले गेंदबाजी करेंगे। हम सामान्य क्रिकेट खेलेंगे और जाकर मजा लेंगे।-मोहम्मद नबी, अफगानिस्तानी कप्तान
आज जीत है बहुत जरूरी, वर्ना ICC T20 में होगी अब तक की सबसे शर्मनाक हार
शुरुआती दो मुकाबलों में बुरी तरह से हार का मुंह देखने के बाद, निश्चित ही कोहली की टीम वापसी करने के लिए जी-जान लगा देगी। भारतीय टीम पर टूर्नामेंट से बाहर होने की भी तलवार लटक रही है, यदि आज भारत मैच गंवा देती है तो उसका आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप का सफर आज ही खत्म हो जाएगा।
ग्रुप-2 से सेमीफाइनल के लिए सिर्फ एक ही स्पॉट बचा हुआ है क्योंकि पाकिस्तान मंगलवार को ही नामीबिया को मात देकर सेमीफाइनल का टिकट कटा चुकी है।
उधर, अफगानिस्तान की टीम बहुत मजबूत स्थिति में है। फिलहाल ग्रुप-2 में अफगानिस्तान 4 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है। उसका नेट रन रेट भी +3.1 है। अफगानी गेंदबाज भी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, स्पिनर राशिद खान भारत के लिए भी बड़ी समस्या पैदा कर सकते हैं। राशिद ने अभी तक तीन मुकाबलों में महज 7 की औसत से रन देकर 7 विकेट हासिल किये है। तेज गेंदबाज हामिद हसन, नवीन उल हक और गुलबदीन भी शानदार अंदाज में गेंदबाजी कर रहे हैं।
शीर्ष क्रम को लेना होगा दारोमदार
शुरुआती दोनों मैचों में भारतीय टीम शुरूआती 6 ओवरों में ही बिखर गई थी। रोहित और केएल राहुल का बल्ला बिल्कुल खामोश चल रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ असाधारण गेंदबाजी के सामने भारतीय टीम के शीर्ष क्रम ने घुटने टेक दिए थे तो वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ साधारण गेंदों पर खिलाड़ियों की तरफ से गैर-जिम्मेदाराना शॉट खेले गए थे। आईपीएल खेलने के बावजूद भारतीय खिलाड़ी यूएई की पिचों समझने में पूर्णत: नाकाम रहे है।
हालांकि, यूएई की पिच बहुत धीमा खेल रही है। यहीं कारण है हवा में शॉट खेलना बल्लेबाजों पर ही भारी पड़ रहे है। बड़े ही असमंजस में मैच खेले जा रहे है क्योंकि दूसरी पारी में ओस आ जाती तो गेंदबाजों के लिए परेशानी का सबब बन जाती है वहीं पहली पारी में पिच धीमा खेलती है तो बल्लेबाजी करना मुश्किल। टॉस पर इस टूर्नामेंट में काफी कुछ निर्भर कर रहा है।
गेंदबाजों ने किया निराश
एक बहुत लंबे क्रिकेट शिड्यूल की थकान भारतीय गेंदबाजों पर साफ तौर पर दिखी, पाकिस्तान के खिलाफ तो भारतीय गेंदबाज एक विकेट भी नहीं ले सके वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के लिए सिर्फ जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट चटकाए। ओवरऑल भारत दो मैचों में सिर्फ दो विकेट लेने में सफल रहा।
अनुभवी आर. आश्विन को मिल सकता है मौका
शुरूआती दो मैचों में असफल वरुण चक्रवर्ती की जगह रविचंद्रन आश्विन को मौका मिलने की पूरी उम्मीद है। अश्विन जैसे अनुभवी गेंदबाज को बाहर रखने के फैसले पर बार-बार सवाल उठ रहे हैं।
Created On :   3 Nov 2021 5:47 PM IST