चहर ने कहा, धोनी के साथ टेबल टेनिस खेलते वक्त गेंदबाजी पर बात करता हूं
- IPL के 23वें मैच में चेन्नई ने कोलकाता को 7 विकेट से हराया
- मैच में चहर ने कोलकाता के खिलाफ 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट झटके
डिजिटल डेस्क, चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 23वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 7 विकेट से हराया। चेन्नई की इस जीत में तेज गेंदबाज दीपक चहर ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने मैच में कोलकाता के खिलाफ 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट झटके। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। चहर ने मैच के बाद कहा की, वह टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ टेबल टेनिस खेलते वक्त अपनी गेंदबाजी के बारे में बात करते हैं।
चहर ने कहा, मैं जानता था कि हम चेन्नई में बहुत सारे मुकाबले खेलेंगे। इसलिए मैंने स्लोअर बॉल और यॉर्कर पर काम किया। चहर ने कहा, मैं ड्रेसिंग रूम में धोनी के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताता हूं और टेबल टेनिस खेलते समय उनसे बहुत कुछ सीखता हूं। चेन्नई के इस सीजन में अब तक 6 मैच हुए हैं। जिसमें से उसने पांच मैचों में जीत दर्ज की है और एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। अकं तालिका में इस समय चेन्नई सबसे ज्यादा 10 अंकों के साथ टॉप पर मौजूद है।
Created On :   10 April 2019 4:03 PM IST