धोनी ने की हरभजन और ताहिर की तारीफ, कहा दोनों पुरानी वाइन की तरह

Dhoni said, Harbhajan, Tahir are like old wine; maturing with time
धोनी ने की हरभजन और ताहिर की तारीफ, कहा दोनों पुरानी वाइन की तरह
धोनी ने की हरभजन और ताहिर की तारीफ, कहा दोनों पुरानी वाइन की तरह
हाईलाइट
  • अकं तालिका में चेन्नई सबसे ज्यादा 10 अंकों के साथ टॉप पर
  • चेन्नई ने मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हराया

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें सीजन में पांचवीं जीत दर्ज करने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने स्पिन गेंदबाजों की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा हरभजन सिंह और इमरान ताहिर पुरानी वाइन की तरह लगातार परिपक्व होते जा रहे हैं। उन्होंने एक बार फिर साबित किया है कि उम्र सिर्फ एक नंबर है। चेन्नई ने मंगलवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 7 विकेट से हराया। चेन्नई के इस सीजन में अब तक 6 मैच हुए हैं। जिसमें से उसने पांच मैचों में जीत दर्ज की है और एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। अकं तालिका में इस समय चेन्नई सबसे ज्यादा 10 अंकों के साथ टॉप पर मौजूद है। 
 
कोलकाता के खिलाफ मैच में जीत दर्ज करने के बाद धोनी ने कहा, हरभजन और ताहिर पुरानी वाइन की तरह हैं। जैसे वाइन जितनी पुरानी होती जाती है, तो उसमें उतना ही नशा होता है। वैसे ही हरभजन और ताहिर बड़ती उम्र के साथ परिपक्व होते जा रहे हैं। भज्जी ने जितने भी मैच खेले हैं उसमें दमदार प्रदर्शन किया है। मुझे जब भी जरूरत महसूस हुई है मैंने इमरान पर भरोसा किया और उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा, कुल मिलाकर हमारा गेंदबाजी क्रम शानदार प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन जब हम बेहतरीन टीम के खिलाफ सपाट विकेट पर छोटी बाउंड्री के साथ खेलेंगे तो हमें पता चलेगा कि हमारे लिए सबसे अच्छा गेंदबाजी क्रम कौन सा होगा। 

Created On :   10 April 2019 12:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story