पंजाब के किंग्स के सामने गुजरात के टाइटंस की चुनौती, मोहाली के मैदान पर होगा धमाकेदार मुकाबला

आईपीएल 2023 पंजाब के किंग्स के सामने गुजरात के टाइटंस की चुनौती, मोहाली के मैदान पर होगा धमाकेदार मुकाबला

डिजिटल डेस्क, मोहाली। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 18वां मुकाबला आज पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने इस सीजन में अपने शुरुआती दो-दो मुकाबले जीतकर धमाकेदार आगाज किया था। लेकिन अब दोनों ही टीमें अपने पिछले मुकाबले में करारी हार झेलकर यहां पहुंची हैं। इसलिए अब पंजाब और गुजरात दोनों की नजर इस मुकाबले को जीतकर दोबारा से ट्रैक पर लौटने पर होगी।

दोनों टीमों ने झेली करारी शिकस्त

पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस दोनों ही टीमों की आईपीएल के इस सीजन की शुरुआत एक जैसी ही रही है। जहां गुजरात की टीम ने अपने शुरुआती दो मुकाबलों में चेन्नई और दिल्ली पर जीत दर्ज की थी। लेकिन कोलकाता के खिलाफ उसे रिंकु सिंह ने करारी हार थमाई। जबकि दूसरी ओर पंजाब भी कोलकाता और राजस्थान के खिलाफ जीतकर और पिछले मुकाबले में हैदराबाद से करारी हार झेलकर यहां पहुंची है। हालांकि अपने होम ग्राउंड पर खेल रही पंजाब का पलड़ा इस मुकाबले में भारी है क्योंकि टीम के धाकड़ खिलाड़ी लियम लिविंगस्टोन भी अब टीम के साथ जुड़ चुके हैं। 

दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर

अपने पहले ही सीजन में आईपीएल के खिताब पर कब्जा जमाने वाली गुजरात टाइटंस की टीम को पंजाब के किंग्स कांटे की चुनौती देते हैं। दोनों टीमों के बीच पिछले सीजन दो मुकाबले खेले गए थे। जहां एक मुकाबले में गुजरात जीती थी, वहीं पंजाब ने भी एक मैच अपने नाम किया था।  

मोहाली के मैदान पर होगा हाई-स्कोरिंग एनकाउंटर

पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए मददगार रहती है। जहां शुरुआती ओवरों में नई गेंद से तेज गेंदबाजों को स्विंग और बाउंस के साथ काफी मदद मिलती है। लेकिन जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती है यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल होती जाती है। मोहाली के मैदान पर अक्सर दर्शकों को हाई-स्कोरिंग एनकाउंटर देखने मिलता है। 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

गुजरात टाइटंस- हार्दिक पंड्या (कप्तान), राशिद खान, शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, जेशुआ लिटिल, यश दयाल और अल्जारी जोसेफ।
इम्पैक्ट प्लेयर्स- जयंत यादव, श्रीकर भरत, अभिनव मनोहर।

पंजाब किंग्स- शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, लियम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), मोहित राठी, सैम करन, नाथन एलिस, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।
इम्पैक्ट प्लेयर्स- शाहरुख खान, ऋषि धवन, हरप्रीत भाटिया, अथर्व तायड़े।

Created On :   13 April 2023 4:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story