श्रीलंका सीरीज से पहले मांसपेशियों में खिंचाव के कारण तेज गेंदबाज टीम से बाहर

भारतीय टीम को बड़ा झटका श्रीलंका सीरीज से पहले मांसपेशियों में खिंचाव के कारण तेज गेंदबाज टीम से बाहर
हाईलाइट
  • दीपक को सीएसके ने 14 करोड़ में अपने साथ फिर से जोड़ा है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 24 फरवरी से श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाली टी-20 सीरीज से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज दीपक चाहर चोट के चलते सीरीज से बाहर हो गए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में दीपक की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। 

जानकारी के मुताबिक, उनकी दाई जांघ में खिंचाव हुआ था, जिसके कारण उन्होंने टीम इंडिया का बायो-बबल छोड़ दिया है। दीपक चाहर अब नेशनल क्रिकेट अकादमी में जाएंगे, जहां पर वह 5-6 हफ्ते के लिए रिहैब में रहेंगे। 

आईपीएल में हो सकती है वापसी 

इस चोट ने ना सिर्फ भारतीय टीम की चिंताए बढ़ाई है बल्कि उनकी फ्रैंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के खेमे में भी हलचल मच गई है। दीपक को सीएसके ने 14 करोड़ में अपने साथ फिर से जोड़ा है। दीपक चाहर ने आईपीएल के 63 मैचों में 7.80 के इकॉनमी से 59 विकेट लिए है। 

टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), आवेश खान 

श्रीलंका का भारत दौरा

  • 24 फरवरी- पहला टी-20,लखनऊ
  • 26 फरवरी- दूसरा टी-20, धर्मशाला
  • 27 फरवरी- तीसरा टी-20, धर्मशाला
  • 4-8 मार्च- पहला टेस्ट, मोहाली
  • 12-16 मार्च- दूसरा टेस्ट, बेंगलुरु (डे-नाइट)

Created On :   22 Feb 2022 7:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story