नागपुर टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने शुरु किया पिच का रोना, फोटो शेयर कर भारत पर लगाए गंभीर आरोप
- सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी से 13 फरवरी तक नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा
डिजिटल डेस्क, नागपुर। क्रिकेट फैंस को टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी रायवलरी देखने मिलने वाली है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज गुरुवार से शुरु होने वाली है। सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी से 13 फरवरी तक नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन उससे पहले ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की तरह ऑस्ट्रेलियाई मीडिया भी पिच का रोना रोने लगी है। बुधवार सुबह ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने नागपुर की पिच का फोटो शेयर करते हुए भारत पर स्पिन फ्रेंडली पिच तैयार करने का आरोप लगाया है।
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 7, 2023
फॉक्स क्रिकेट ने लगाया गंभीर आरोप
अक्सर देखा जाता है कि भारतीय पिचों पर स्पिन गेंदबाजों के लिए मदद मौजूद रहती है। जिसकी वजह से विदेशी टीमों को यहां मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। यहीं वजह है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी जब से भारत आए हैं स्पिन फ्रेंडली पिचों और भारतीय स्पिन गेंदबाजों से खौफ खा रहे हैं। अब ऑस्ट्रेलिया के फॉक्स क्रिकेट ने नागपुर पिच की फोटो शेयर करते हुए भारत पर गंभीर आरोप लगाए हैं। फॉक्स क्रिकेट ट्विटर पर पिच की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, "यहां क्या चल रहा है? पहले टेस्ट की पिच की फोटोज ऑस्ट्रेलिया की चिंता बढ़ाने के साथ-साथ भारत की चाल का भी पर्दाफाश कर रही हैं।"
— Fox Cricket (@FoxCricket) February 7, 2023
कई खिलाड़ियों ने भी लगाए हैं आरोप
गौरतलब है कि, केवल ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ही नहीं बल्कि कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी भारतीय पिचों पर सवाल उठाए हैं। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज इयान हिली ने कहा था कि, अगर भारत इस सीरीज में अच्छी पिच तैयार करता है तो ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज जीत सकती है। लेकिन अगर पिच में गड़बड़ी होती है तो सीरीज को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है। इयान के अलावा पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और कई अन्य खिलाड़ियों ने भी ऐसा ही बयान दिया था।
Created On :   8 Feb 2023 2:44 PM IST