नागपुर टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने शुरु किया पिच का रोना, फोटो शेयर कर भारत पर लगाए गंभीर आरोप 

Before the Nagpur Test, the Australian media starts crying and also made serious allegations against India by sharing photos of the pitch
नागपुर टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने शुरु किया पिच का रोना, फोटो शेयर कर भारत पर लगाए गंभीर आरोप 
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 नागपुर टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने शुरु किया पिच का रोना, फोटो शेयर कर भारत पर लगाए गंभीर आरोप 
हाईलाइट
  • सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी से 13 फरवरी तक नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। क्रिकेट फैंस को टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी रायवलरी देखने मिलने वाली है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज गुरुवार से शुरु होने वाली है। सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी से 13 फरवरी तक नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन उससे पहले ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की तरह ऑस्ट्रेलियाई मीडिया भी पिच का रोना रोने लगी है। बुधवार सुबह ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने नागपुर की पिच का फोटो शेयर करते हुए भारत पर स्पिन फ्रेंडली पिच तैयार करने का आरोप लगाया है। 

फॉक्स क्रिकेट ने लगाया गंभीर आरोप

अक्सर देखा जाता है कि भारतीय पिचों पर स्पिन गेंदबाजों के लिए मदद मौजूद रहती है। जिसकी वजह से विदेशी टीमों को यहां मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। यहीं वजह है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी जब से भारत आए हैं स्पिन फ्रेंडली पिचों और भारतीय स्पिन गेंदबाजों से खौफ खा रहे हैं। अब ऑस्ट्रेलिया के फॉक्स क्रिकेट ने नागपुर पिच की फोटो शेयर करते हुए भारत पर गंभीर आरोप लगाए हैं। फॉक्स क्रिकेट ट्विटर पर पिच की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, "यहां क्या चल रहा है? पहले टेस्ट की पिच की फोटोज ऑस्ट्रेलिया की चिंता बढ़ाने के साथ-साथ भारत की चाल का भी पर्दाफाश कर रही हैं।"

कई खिलाड़ियों ने भी लगाए हैं आरोप

गौरतलब है कि, केवल ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ही नहीं बल्कि कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी भारतीय पिचों पर सवाल उठाए हैं। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज इयान हिली ने कहा था कि, अगर भारत इस सीरीज में अच्छी पिच तैयार करता है तो ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज जीत सकती है। लेकिन अगर पिच में गड़बड़ी होती है तो सीरीज को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है। इयान के अलावा पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और कई अन्य खिलाड़ियों ने भी ऐसा ही बयान दिया था।  

 

Created On :   8 Feb 2023 9:14 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story