BCCI ने रणजी ट्रॉफी समेत कई घरेलू टूर्नामेंट किए स्थगित 

क्रिकेट पर कोरोना का साया BCCI ने रणजी ट्रॉफी समेत कई घरेलू टूर्नामेंट किए स्थगित 
हाईलाइट
  • कई खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद
  • बोर्ड ने यह फैसला लिया है

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश में कोरोना की बढ़ती रफ्तार के बीच अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने घरेलू टूर्नामेंट को स्थगित करने का फैसला लिया है। बोर्ड ने रणजी ट्रॉफी के अलावा कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी, महिला टी-20 लीग को अभी टाल दिया गया है। कई खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद, बोर्ड ने यह फैसला लिया है।

हाल ही में बंगाल टीम में कोरोना संक्रमण के छह मामले सामने आए थे, जिसमें से पांच खिलाड़ी थे। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के लिए खेलने वाले शिवम दुबे भी पॉजिटिव पाए गए जो अभी क्वारंटाइन में हैं। रणजी ट्रॉफी का आयोजन छह शहरों में होना है, जिसमें बेंगलुरू और कोलकाता शामिल है।  

आपको बता दे रणजी ट्रॉफी और कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी जनवरी में ही होनी थी, जबकि महिला टी-20 लीग का आयोजन फरवरी में होना था। फिलहाल, कूच बिहार ट्रॉफी अभी चलती रहेगी। 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की और से जारी बयान में कहा गया है कि देश बढ़ते कोविड-19 मामलों के मद्देनजर 2021-22 सीजन के लिए रणजी ट्रॉफी, कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी और सीनियर महिला टी20 लीग को स्थगित ​कर दिया गया है। रणजी ट्रॉफी और कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी इस महीने शुरू होने वाली थी, जबकि सीनियर महिला टी 20 लीग फरवरी में शुरू होने वाली थी।

Created On :   5 Jan 2022 12:41 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story