बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने बनाया मैच को रोमांचक, आखिरी सेशन में भारत ने कसा शिकंजा
- अंतिम दिन बांग्लादेश की टीम को जीत के लिए 241 रनों की आवश्यकता है
डिजिटल डेस्क, चटगांव। भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा चटगांव टेस्ट चौथे दिन रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया। चौथी पारी में पांच सौ से अधिक रनों का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी टीम के बल्लेबाजों ने मैच में नई जान फूंक दी। लेकिन दिन के अंतिम सेशन में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए मैच को वापस अपनी ओर ला खड़ा कर दिया। बांग्लादेशी टीम को मैच के अंतिम दिन जीत के लिए 241 रनों की जरूरल हैं जबकि भारत को महज 4 विकेट चाहिए।
बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने दिखाया जौहर
तीसरे दिन के अंत में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 42 रन बना लिए थे। चौथे दिन की शुरुआत भी बांग्लादेशी ओपनर्स ने शानदार ढंग से करते हुए शतकीय साझेदारी कर ली। लंच तक भारतीय गेंदबाज कोई विकेट नहीं हासिल कर सके। लंच के बाद गेंदबाजी करने उतरे तेज गेंदबाज उमेश यादव ने 67 रन के स्कोर पर शांतो को पवेलियन भेजा। टी तक भारतीय गेंदबाजों ने तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया।
आखिरी सेशन में गेंदबाजों ने किया कमाल
दिन के आखिरी सेशन में भी भारतीय गेंदबाजों ने अपना शिंकजा कसा और बांग्लादेश को और तीन झटके दिए। ओपनिंग बल्लेबाज जाकिर हसन ने शतकीय पारी खेली लेकिन शतक पूरा करते ही पवेलियन लौट गए। दिन खत्म होने तक बांग्लादेश की टीम ने 272 रनों पर 6 विकेट गवां दिए। बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन 40 रन और मेहदी हसन 9 रन बनाकर अभी क्रीज पर बने हुए हैं।
पांचवां दिन रहेगा रोमांचक
मैच के पांचवे और अंतिम दिन बांग्लादेश की टीम को जीत के लिए 241 रनों की आवश्यकता है। जबकि भारतीय टीम को महज 4 विकेट चटकाने हैं। मैच में अभी भी तीनों नतीजें पॉसिबल है। लेकिन भारतीय टीम पांचवे दिन की शुरुआत में ही बांग्लादेश को ऑल आउट कर मुकाबला अपने नाम करना चाहेगी।
Created On :   17 Dec 2022 4:38 PM IST