बांग्लादेश ने पापुआ न्यू गिनी पर 84 रन से जीत दर्ज कर सुपर-12 के लिए किया क्वालीफाई 

Bangladesh qualified for Super-12 after registering an 84-run win over Papua New Guinea
बांग्लादेश ने पापुआ न्यू गिनी पर 84 रन से जीत दर्ज कर सुपर-12 के लिए किया क्वालीफाई 
आईसीसी वर्ल्ड कप 2021 बांग्लादेश ने पापुआ न्यू गिनी पर 84 रन से जीत दर्ज कर सुपर-12 के लिए किया क्वालीफाई 

डिजिटल डेस्क,अल अमीरात। शाकिब-उल-हसन के एक और हफनमौला प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश ने ग्रुप-बी के अपने तीसरे मुकाबले में पापुआ न्यू गिनी को 84 रनों से हराकर टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 में प्रवेश कर लिया हैं। सुपर 12 में अब बांग्लादेश ग्रुप 1 में जाएगी या ग्रुप 2 में इसका फैसला स्कॉटलैंड और ओमान के बीच होने वाले मैच के रिजल्ट के बाद होगा।

बांग्लादेश ने अल अमीरात क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 181 रनों का स्कोर बनाया और फिर पापुआ न्यू गिनी को 19.3 ओवर में 97 रनों पर आलआउट कर दिया। 182 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पापुआ न्यू गिनी के लिए विकेटकीपर कीपलिन डोरिगा ने सबसे ज्यादा नाबाद 46 रन की पारी खेली। चाद सॉपर ने 11 रन बनाए।

इन दोनों के अलावा पापुआ का कोई बल्लेबाज दोहरे अंकों में नहीं पहुंच पाया। बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने चार ओवर में नौ रन देकर चार विकेट चटकाए। उनके अलावा मोहम्मद सैफुददीन और तस्कीन अहमद ने दो-दो जबकि मेंहदी हसन ने एक विकेट लिया। 

पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के लिए कप्तान महमुदूल्लाह ने 28 गेंदों पर तीन छक्के और तीन चौकों की मदद से सबसे ज्यादा 50 रन बनाए। उनके अलावा शाकिब अल हसन ने 46, लिटन दास ने 29 और अफीफ हुसैन ने 21 रन बनाए की पारी खेली। पापुआ न्यू गिनी के लिए काबुआ मोरिया, डोमैन रावु और कप्तान असाद वला ने दो-दो विकेट चटकाए। 

इस जीत के साथ ही बांग्लादेश के ग्रुप-बी में तीन मैचों से चार अंक हो गए हैं। टीम को पहले मैच में स्कॉटलैंड से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन उसके बाद उसने लगातार दो जीत दर्ज करके टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 में क्वालीफाई कर लिया है। ग्रुप-ए और ग्रुप-बी से टॉप दो टीमें सुपर 12 के लिए क्वालीफाई करेगी। ग्रुप-ए में श्रीलंका दो मैच जीतकर चार अंकों के साथ टॉप पर है।


 

Created On :   21 Oct 2021 8:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story