जडेजा की फिरकी में फंसने के बाद कंगारुओं ने लगाया बॉल टेम्परिंग का आरोप, क्या है मामला?

After getting caught in Jadejas spin, Kangaroos accused of ball tempering, what is the matter?
जडेजा की फिरकी में फंसने के बाद कंगारुओं ने लगाया बॉल टेम्परिंग का आरोप, क्या है मामला?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट जडेजा की फिरकी में फंसने के बाद कंगारुओं ने लगाया बॉल टेम्परिंग का आरोप, क्या है मामला?
हाईलाइट
  • जडेजा ने 22 ओवर की गेंदबाजी में महज 47 रन देकर पांच विकेट चटकाए

डिजिटल डेस्क, नागपुर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला नागपुर के मैदान पर खेला जा रहा है। स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने इस मुकाबले में लंबे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की। चोट से वापसी करने वाले जडेजा ने वापसी पर ही धमाल मचा दिया। जडेजा ने मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को अपनी फिरकी पर नचाते हुए पंजा खोल दिया। जडेजा ने 22 ओवर की गेंदबाजी में महज 47 रन देकर पांच विकेट चटकाए। लेकिन इस शानदार गेंदबाजी के बाद सोशल मीडिया पर मैच की पहली पारी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो के जरिए ऑस्ट्रेलियाई मीडिया और कई विदेशी खिलाड़ियों ने जडेजा पर बॉल टेम्परिंग का आरोप लगाया जा रहा है। 

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने शेयर किया वीडियो  

दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया आउटलेट Foxsports.com.au नागपुर टेस्ट के पहले दिन का एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में जडेजा बॉलिंग के दौरान तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज से कुछ लेकर अपनी बॉलिंग फिंगर्स पर लगाते हैं। बॉलिंग के दौरान इस तरह अपनी उंगलियों पर कुछ लगाने पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया और कई विदेशी खिलाड़ी जडेजा पर बॉल टेम्परिंग का आरोप लगाते दिखाई दे रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टीम पेन ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "इनट्रेस्टिंग।"

माइकल वॉन ने भी लगाया आरोप 

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया और खिलाड़ी ही नहीं बल्कि इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी माइकल वॉन ने भी इस वीडियो को लेकर लिखा कि, "वह अपनी स्पिनिंग फिंगर में क्या लगा रहे हैं ? ऐसा कभी नहीं देखा।" वॉन के इस बयान से लग रहा है कि वो भी जडेजा पर बॉल टेम्परिंग का आरोप लगाना चाह रहे हैं। हालांकि इस वीडियो में साफ नहीं दिखाई दे रहा है कि जडेजा अपनी उंगलियों पर क्या लगा रहे हैं। लेकिन ऐसा लग रहा है कि जडेजा अपनी उंगलियों को राहत देने के लिए मरहम लगा रहे हैं। 

यह वीडियो उस वक्त का है जब ऑस्ट्रेलियाई टीम 120 रनों पर पांच विकेट गवां चुकी थी। जडेजा इससे पहले तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बना चुके थे और उसके बाद उन्होंने दो विकेट और चटकाकर अपना फाइव विकेट हॉल पूरा किया। लेकिन शायद विदेशी मीडिया और खिलाड़ियों को जडेजा की यह सफलता रास नहीं आ रही है इसलिए वो उन पर जबरन बॉल टेम्परिंग का आरोप लगाने की कोशिश कर रहे हैं। 
 

Created On :   9 Feb 2023 4:50 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story