वनडे वर्ल्ड कप 2023: आखिरी लीग मुकाबले में भारत के सामने नीदरलैंड्स की चुनौती, जानिए दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और पॉसिबल प्लेइंग-11
- सेमीफाइनल में पहुंची है भारतीय टीम
- टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है नीदरलैंड्स
डिजिटल डेस्क, बैंगलुरु। भारत की मेजबानी में हो रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 45वां और आखिरी लीग मुकाबला आज भारत औ नीदरलैंड्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों का यह मुकाबला बैंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। इस मेगा इवेंट में दोनों टीमों का प्रदर्शन एक-दूसरे से बिल्कुल ही विपरीत रहा है। जहां एक तरफ मेजबान टीम भारत अपने सभी आठ मुकाबलों में जीतकर प्वॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है। वहीं दूसरी ओर नीदरलैंड्स की टीम केवल दो मुकाबले जीतकर प्वॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे मौजूद है। दोनों टीमों का यह मुकाबला दोपहर दो बजे से खेला जाएगा।
टूर्नामेंट में दोनों टीमों का प्रदर्शन
क्रिकेट के इस महाकुंभ में भारत और नीदरलैंड्स दोनों टीमों का प्रदर्शन जमीन और आसमान की तरह बिल्कुल विपरीत रहा है। जहां एक ओर भारतीय टीम ने सभी आठ मुकाबलों में जीत हासिल की है और टीम को एक भी मुकाबले में हार नहीं मिली है। वहीं नीदरलैंड्स की टीम को अपने आठ में से छह मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी है। हालांकि, इस दौरान डच टीम ने साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की है। भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला ऑपचारिक रहने वाले है क्योंकि हार और जीत से कोई भी फर्क नहीं पड़ने वाला है। जबकि दूसरी ओर नीदरलैंड्स की टीम एक और बड़ा उलटफेर करके पहली बार चैम्पियंस ट्रॉफी में पहुंचना चाहेगी।
दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
भारत और नीदरलैंड्स के बीच बहुत ज्यादा मुकाबले नहीं खेले गए हैं। दोनों टीमों के बीच आज तक कोई बायलेटरल सीरीज नहीं खेली गई है। वहीं वर्ल्ड कप की बात करें तो दोनों टीमें दो बार एक-दूसरे के आमने-सामने आई हैं। जहां दोनों ही मुकाबलों में भारतीय टीम ने बाजी मारी है। हालांकि, इस दौरान डच टीम ने दोनों बार भारतीय टीम को टक्कर दी है। लेकिन बावजूद इसके नीदरलैंड्स को भारत के खिलाफ अपनी पहली जीत की तलाश है। दोनों टीमें पिछली बार साल 2011 वनडे वर्ल्ड कप में भिड़ी थी।
पिच रिपोर्ट और वेदर रिपोर्ट
दोनों टीमों का यह मुकाबला बैंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैदान बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है क्योंकि यहां की पिच पूरी तरह से पाटा रही है और किसी भी गेंदबाज के लिए कोई मदद उपलब्ध नहीं रहती है। इसलिए दोनों टीमों का यह मुकाबला बेहद ही हाई-स्कोरिंग होने की संभावना है क्योंकि दोनों ही टीमों के पास एक से बढ़कर एक धुरंधर बल्लेबाज मौजूद हैं। इसके अलावा अगर मौसम की बात करें तो मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
नीदरलैंड्स: वेस्ले बर्रेसी, मैक्स ओ'डाउड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, लोगान वैन बीक, रूलोफ वान डर मर्व, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकरन।
Created On :   12 Nov 2023 10:13 AM IST