वनडे वर्ल्ड कप 2023: लखनऊ के मैदान पर होगी नवाबी जंग, ऑस्ट्रेलिया के सामने साउथ अफ्रीका की चुनौती, जानिए दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और पॉसिबल प्लेइंग-11

लखनऊ के मैदान पर होगी नवाबी जंग, ऑस्ट्रेलिया के सामने साउथ अफ्रीका की चुनौती, जानिए दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और पॉसिबल प्लेइंग-11
  • सातवीं बार वर्ल्ड कप में एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी दोनों टीमें
  • अपना पहला मैच हारकर लखनऊ पहुंची है ऑस्ट्रेलिया की टीम
  • अपने पहले मैच में श्रीलंका पर साउथ अफ्रीका ने दर्ज की बड़ी जीत

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का दसवां मुकाबला पांच बार की वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया और आज तक अपने पहले खिताब का इंतजार कर रही साउथ अफ्रीका के बीच होगा। दोनों टीमों का यह मुकाबला नवाबों के शहर लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए क्रिकेट के इस महाकुंभ की शुरुआत एकदम विपरीत रही है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया को अपने पहले मुकाबले में भारत से एक करारी हार झेलनी पड़ी थी। वहीं साउथ अफ्रीकी टीम ने श्रीलंका पर एक बड़ी जीत हासिल की थी।

दोनों टीमों का प्रदर्शन एक-दूसरे से विपरीत

पिछले कुछ समय में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के प्रदर्शन पर नजर डाले तो दोनों टीमों के प्रदर्शन में जमीन-आसमान का अंतर है। जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछले महीने भारत से सीरीज गवांकर इस टूर्नामेंट में खेलने उतरी है। वहीं साउथ अफ्रीकी टीम ने तो ऑस्ट्रलिया को ही वनडे सीरीज में करारी शिकस्त दी थी। जबकि इस टूर्नामेंट में भी ऑस्ट्रेलिया को अपने पहले मुकाबले में भारत के खिलाफ छह विकटों से हार झेलनी पड़ी। वहीं साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा टोटल बनाकर 102 रनों की एक बड़ी जीत दर्ज की। अब इस अहम मुकाबले में कंगारू टीम की नजर टूर्नामेंट में वापसी करने पर होगी, तो साउथ अफ्रीकी टीम अपने दमदार प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी।

दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका दोनों टीमों टीमों की राइवलरी दशकों पुरानी है। दोनों टीमों के बीच 108 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान 55 मैचों में साउथ अफ्रीका ने बाजी मारी है। जबकि ऑस्ट्रेलिया को महज 50 मैचों में जीत मिली है। वहीं तीन मैच टाई और एक मैच बेनतीजा रहा है। इसके अलावा वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के अब तक छह मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से तीन मैचों में ऑस्ट्रेलिया और दो मैचों में साउथ अफ्रीका ने जीत हासिल की है। जबकि एक मुकाबला टाई रहा है।

पिच रिपोर्ट और वेदर रिपोर्ट

दोनों टीमों का यह मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान में दो अलग-अलग तरह की पिच मौजूद है। जिसमें से एक पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होती है। जबकि दूसरी पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल होती है। अब देखना होगा कि दोनों टीमों का यह मुकाबला हाई-स्कोरिंग पिच पर खेला जाएगा या फिर लो-स्कोरिंग पिच पर। इसके अलावा अगर वेदर रिपोर्ट की बात करें तो लखनऊ में आज मौसम काफी गर्म रहने वाला है और बारिश की कोई संभावना नहीं है।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम जैम्पा, जोश हेजलवुड।

साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रासी वान डर दुसें, एडेन मारक्रम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यान्सिन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी।

Created On :   12 Oct 2023 11:55 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story