RR vs RCB Eliminator Updates: रॉयल्स की जंग में राजस्थान ने मारी बाजी, चार विकटों से जीता एलिमिनेटर मुकाबला, दूसरे क्वालिफायर में हैदराबाद से होगी टक्कर
- दोनों टीमों के बीच सीजन का एलिमिनेटर मुकाबला
- हारने वाली टीम के लिए टूर्नामेंट का सफर समाप्त
- जीतने वाली टीम क्वालिफायर-2 हैदराबाद से खेलेगी
डिजिटल डेस्क, अहमादबाद। इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन अपने अंतिम पढ़ाव पर पहुंच चुका है। लगभग दो महीने तक 10 टीमों के बीच चली जंग अब खत्म हो गई है। लीग मुकाबलों के खत्म होने के बाद टूर्नामेंट को उसकी टॉप-4 टीमें मिल गई हैं। इस बीच सीजन का एलिमिनेटर मुकाबला आज राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपने हार के सिलसिले को खत्म करते हुए आरसीबी को 4 विकटों से मात दी। इसके साथ ही राजस्थान रॉयल्स की टीम ने दूसरे क्वालिफायर मुकाबले के लिए क्वालिफाई किया। राजस्थान की इस जीत में सभी गेंदबाजों सहित सभी बल्लेबाजों ने अहम भूमिका निभाई। अब सीजन के दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टक्कर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होगी। जबकि लगातार छह मुकाबले जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने वाली आरसीबी की टीम का एक बार फिर से आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया।
आरसीबी के सभी बल्लेबाजों की शानदार पारियां
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने अच्छी शुरुआत की। कप्तान फाफ डु प्लेसिस (17 रन) और विराट कोहली (33 रन) की इनफॉर्म ओपनिंग एक अच्छी साझेदारी निभाई। लेकिन दोनों बल्लेबाज सेट होने के बाद बिना बड़ी पारी खेले पवेलियन लौट गए। हालांकि, कैमरन ग्रीन और रजत पाटिदार की जोड़ी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को सौ रनों के करीब पहुंचाया। लेकिन आर अश्विन ने अपनी फिरकी का कमाल दिखाते हुए एक के बाद एक कैमरन ग्रीन (27 रन) और ग्लेन मैक्सवेल (0 रन) को पवेलियन भेजकर आरसीबी को दोहरा झटका दिया। जबकि एक अच्छी पारी के बाद रजत पाटिदार (34 रन) भी पवेलियन लौट गए। इसके बाद महिपाल लोमरोर (32 रन) और दिनेश कार्तिक (11 रन) की जोड़ी ने एक छोटी-सी साझेदारी निभाकर टीम के स्कोर को डेढ़ सौ रनों के पार पहुंचाया। सभी बल्लेबाजों की अच्छी पारियों की बदौलत आरसीबी की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 172 रनों का टोटल हासिल किया। राजस्थान की ओर से आवेश खान ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए।
बल्लेबाजों ने राजस्थान को दिलाई धमाकेदार जीत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने शानदार शुरुआत की। यशस्वी जायसवाल और टॉम कोलर-कैडमोर की ओपनिंग जोड़ी ने पावरप्ले ओवरों का फायदा उठाते हुए 46 रनों की साझेदारी निभाई। लेकिन टॉम कोलर-कैडमोर (20 रन) सेट होने के बाद सस्ते में पवेलियन लौट गए। हालांकि, यशस्वी जायसवाल (45 रन) ने कप्तान संजू सैमसन (17 रन) के साथ एक अच्छी साझेदारी निभाकर अपनी टीम को सौ रनों के करीब पहुंचाया। लेकिन दोनों बल्लेबाज एक के बाद एक ओवर में चलते बने। जबकि ध्रुव जुरेल (8 रन) भी सस्ते में रन आउट हो गए। इसके बाद रियान पराग (36 रन) और शिमरॉन हेटमायर (26 रन) की जोड़ी ने आक्रमक अंदाज में शानदार साझेदारी निभाकर राजस्थान को जीत के करीब पहुंचा दिया। लेकिन मोहम्मद सिराज ने एक ही ओवर में दोनों बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर मुकाबले को रोमांचक बना दिया। हालांकि, रोवमन पॉवेल (नाबाद 16 रन) ने दो चौके और एक छक्का लगाकर एक ओवर शेष रहते राजस्थान रॉयल्स को लक्ष्य के पार पहुंचाकर धमाकेदार जीत दिलाई।
Live Updates
- 22 May 2024 7:13 PM IST
दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर्स
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: स्वप्निल सिंह, अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, विजयकुमार वैश्य, हिमांशु शर्मा।
राजस्थान रॉयल्स: शुभम दुबे, डोनोवन फरेरा, नांद्रे बर्गर, शिम्रोन हेटमायर, तनुश कोटियन।
- 22 May 2024 7:12 PM IST
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, यश दयाल, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन।
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (विकेटकीपर और कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।
Created On :   22 May 2024 7:10 PM IST