आईपीएल 2024: राजस्थान रॉयल्स का विजयरथ रोकने उतरेगी गुजरात टाइटंस, जानिए दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
- अपना पांचवां मैच खेलेगी राजस्थान रॉयल्स
- अपना छठवां मैच खेलेगी गुजरात टाइटंस
- राजस्थान पर भारी पड़ी है गुजरात टाइटंस
डिजिटल डेस्क, जयपुर। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का चौबीसवां मुकाबला आज राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाने वाला है। दोनों ही टीमों के लिए इस नए सीजन की शुरुआत काफी अलग रही है। जहां राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपने शुरुआती चारों मुकाबलों में धमाकेदार जीत दर्ज की है। वहीं गुजरात टाइटंस की टीम को अपने शुरुआती पांच मुकाबलों में से तीन में हार झेलनी पड़ी है। जबकि टीम केवल दो मुकाबले ही जीत सकी है। इसलिए जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में राजस्थान की टीम अपने विजयी अभियान को जारी रखना चाहेगी। जबकि गुजरात टाइटंस की टीम हार की हैट्रिक से बचना चाहेगी। दोनों टीमों का यह मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा।
दोनों टीमों का प्रदर्शन बिल्कुल अलग
राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस दोनों ही टीमों के लिए इस सीजन की शुरुआत काफी अलग रही है। जहां संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने शुरुआती चार मुकाबलों में लखनऊ, दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु को हराकर सीजन में इकलौती अजेय टीम है। वहीं शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस की टीम को अपने शुरुआती पांच मुकाबलों में मुंबई और हैदराबाद के खिलाफ जीत मिली है। जबकि चेन्नई, पंजाब और लखनऊ के खिलाफ टीम को हार झेलनी पड़ी है। इसलिए इस मुकाबले में राजस्थान की नजर जीत का पंजा खोलने पर होगी। जबकि गुजरात टाइटंस की टीम हार की हैट्रिक से बचने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
राजस्थान पर भारी पड़ी है टाइटंस
राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस की रायवलरी काफी नई है। दोनों टीमें आईपीएल में केवल 5 बार एक-दूसरे के खिलाफ खेलने उतरीं हैं। इस दौरान गुजरात टाइटंस की टीम ने एकतरफा बढ़त बनाते हुए 4 मुकाबलों में जीत हासिल की है। जबकि राजस्थान रॉयल्स को केवल 1 मुकाबले में जीती मिली है। इसके अलावा जयपुर के मैदान पर दोनों टीमें केवल एक बार आमने-सामने आई हैं। जहां गुजरात टाइटंस की टीम ने एकतरफा अंदाज में होम टीम को 9 विकटों से मात दी थी।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (विकेटकीपर और कप्तान), यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, नांद्रे बर्गर और आवेश खान।
इम्पैक्ट प्लेयर: शुभम दुबे, रोवमन पॉवेल।
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), बीआर शरथ (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, स्पेंसर जॉनसन, मोहित शर्मा, उमेश यादव और दर्शन नालकंडे।
इम्पैक्ट प्लेयर: केन विलियमसन, मैथ्यू वेड, शाहरुख खान।
Created On :   10 April 2024 4:43 PM IST