PBKS vs DC Updates: सैम करन और लियम लिविंगस्टोन ने बल्ले से मचाया गदर, पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दी चार विकटों से दी मात
- नए सीजन का पहला डबल हेडर आज
- पहले मुकाबले पंजाब और दिल्ली के बीच
- दूसरे मुकाबले में कोलकाता और हैदराबाद
डिजिटल डेस्क, मोहाली। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का आगाज हो चुका है। इस नए सीजन का पहला डबल हेडर आज खेला गया। जहां दिन के पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को चार विकटों से मात दी। चंडिगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में सैम करन (63 रन) और लियम लिविंगस्टोन (नाबाद 38 रन) ने बल्ले से जबरदस्त गदर मचाया। पंजाब किंग्स ने इस धमाकेदार जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया है। जबकि दिल्ली कैपिटल्स को सीजन के पहले मुकाबले में हार झेलनी पड़ी।
अभिषेक पोरेल ने छोड़ा अपना इम्पैक्ट
मुकाबले की शुरुआत में पंजाब किंग्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने शानदार शुरुआत की। मिचेल मार्श (20 रन) और डेविड वॉर्नर (29 रन) की ओपनिंग जोड़ी ने तूफानी अंदाज में आगाज किया। लेकिन पंजाब किंग्स के गेंदबाजों दमदार वापसी करते हुए एक के बाद एक दिल्ली के टॉप चार बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। टॉप ऑर्डर के बाद दिल्ली का मीडिल ऑर्डर भी बुरी तरह से फेल साबित हुआ। लेकिन इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए युवा अभिषेक पोरेल (नाबाद 32 रन) ने अंतिम ओवरों में पंजाब के गेंदबाजों को रडार पर लेते हुए दिल्ली के स्कोर को 174 रनों तक पहुंचाया। पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल ने सर्वाधिक दो-दो विकेट हासिल किए।
करन और लिविंगस्टोन का चला बल्ला
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत भी शानदार रही। लेकिन कप्तान शिखर धवन (22 रन) और जॉनी बेयरस्टो (9 रन) एक ही ओवर में पवेलियन लौट गए। जबकि अच्छी शुरुआत के बाद प्रभसिमरन सिंह (26 रन) भी पवेलियन लौट गए। इसके बाद सैम करन (63 रन) और लियम लिविंगस्टोन (नाबाद 38 रन) की जोड़ी ने शानदार साझेदारी निभाते हुए पंजाब किंग्स की जीत लगभग तय कर दी। लेकिन खलील अहमद ने पारी के 19वें ओवर में एक के बाद एक सैम करन और शशांक सिंह को पवेलियन भेजकर दिल्ली की मुकाबले में वापसी कराई। हालांकि, बावजूद इसके लियम लिविंगस्टोन ने आखिरी ओवर में बिना किसी दबाव के सुमित कुमार की गेंद पर एक शानदार छक्का लगाकर पंजाब की जीत पर मोहर लगा दी। दिल्ली की ओर से कुलदीप यादव और खलील अहमद ने सर्वाधिक दो-दो विकेट हासिल किए।
Live Updates
- 23 March 2024 10:30 AM GMT
पावरप्ले में पचास के पार पहुंची दिल्ली
मिचेल मार्श की ओर से मिली आक्रमक शुरुआत के बाद डेविड वॉर्नर और शाई होप ने भी पावरप्ले ओवरों में शानदार बल्लेबाजी की। तीनों बल्लेबाजों के तूफानी पारियों के चलते दिल्ली की टीम ने पावरप्ले के छह ओवरों में महज एक विकेट के नुकसान पर 54 रन बनाए।
- 23 March 2024 10:22 AM GMT
अर्शदीप ने मिचेल मार्श को भेजा पवेलियन
डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श की नई ओपनिंग जोड़ी ने दिल्ली कैपिटल्स को तूफानी शुरुआत दिलाई। लेकिन महज 12 गेंदों में 20 रनों की आक्रमक पारी के बाद मार्श पवेलियन लौट गए। अर्शदीप सिंह ने चौके-छक्के खाने के बाद दमदार वापसी करते हुए उन्हें राहुल चाहर के हाथों कैच कराकर आउट किया। इस समय दिल्ली कैपिटल्स की स्कोर 4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 40 रन है। - 23 March 2024 9:53 AM GMT
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर और कप्तान), रिकी भुई, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, खलील अहमद, ईशांत शर्मा।
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।
Created On :   23 March 2024 9:51 AM GMT