KKR vs RR Updates: सुनील नारायण पर भारी पड़ा जोस बटलर का शतक, हाई-स्कोरिंग एनकाउंटर में दो विकटों से जीती राजस्थान

सुनील नारायण पर भारी पड़ा जोस बटलर का शतक, हाई-स्कोरिंग एनकाउंटर में दो विकटों से जीती राजस्थान
  • अपना छठवां मैच खेल रही है कोलकाता
  • अपना सातवां मैच खेल रही है राजस्थान
  • दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का धमाकेदार आगाज हो गया है। पिछले तीन हफ्तों में फैंस को हर एक दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक और हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं। इसी कड़ी में आज सीजन के 31वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने थीं। कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए इस हाई-स्कोरिंग एनकाउंटर में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने मुकाबले की आखिरी गेंद पर दो विकटों से धमाकेदार जीत दर्ज की। जोस बटलर (नाबाद 107 रन) ने इस मुकाबले में अकेले दम पर राजस्थान रॉयल्स को जीत दिलाई। जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सुनील नारायण (109 रन) की शतकीय पारी बेकार गई। इसके साथ ही राजस्थान रॉयल्स की टीम ने सीजन में छठवीं जीत हासिल कर प्वॉइंट्स टेबल में अपनी बादशाहत बनाए रखी। जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स को सीजन में अपनी दूसरी हार झेलनी पड़ी।

सुनील नारायण ने लगाया शानदार शतक

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइटर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पिछले मैच के हीरो फिल सॉल्ट (10 रन) सस्ते में पवेलियन लौट गए। लेकिन सुनील नारायण ने युवा बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी के साथ शानदार साझेदारी निभाकर टीम की पारी संभाली। अंगकृष रघुवंशी (30 रन) एक अच्छी पारी खेल आउट हुए। लेकिन सुनील नारायण ने अपनी शानदार पारी जारी रखते हुए अपने करियर का पहला शतक ठोक दिया। हालांकि, सुनील नारायण (109 रन) के पवेलियन लौटने के बाद अंतिम ओवरों में कोलकाता की पारी लड़खड़ा गई। लेकिन रिंकू सिंह (नाबाद 20 रन) ने टीम को शानदार फिनिश दिलाई। इसकी बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 223 रनों का बड़ा टोटल हासिल किया। राजस्थान रॉयल्स की ओर से आवेश खान और कुलदीप सेन ने सर्वाधिक दो-दो विकेट चटकाए।

जोस बटलर ने अकेले दम पर दिलाई जीत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने तूफानी शुरुआत की। लेकिन यशस्वी जायसवाल (19 रन) और कप्तान संजू सैमसन (12 रन) दोनों ही बल्लेबाज कुछ अच्छे शॉर्ट्स खेलकर पवेलियन लौट गए। हालांकि, रियान पराग ने जोस बटलर के साथ अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर टीम को सौ रनों के करीब पहुंचाया। लेकिन तूफानी पारी के बाद रियान पराग (34 रन) भी चलते बने। जबकि ध्रुव जुरेल (2 रन), आर अश्विन (8 रन) और शिमरोन हेटमायर (0 रन) भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। लेकिन जोस बटलर और रॉवमन पॉवेल की जोड़ी ने अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर राजस्थान को मुकाबले में बनाए। जबकि रॉवमन पॉवेल (26 रन) के पवेलियन लौटने के बावजूद जोस बटलर (नाबाद 107 रन) ने धमाकेदार शतक के साथ आखिरी गेंद पर राजस्थान की टीम को लक्ष्य के पार पहुंचाया। कोलकाता के लिए नारायण, हर्षित और चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट हासिल किए।

Live Updates

  • 16 April 2024 9:24 PM IST

    राजस्थान के सामने 224 रनों का बड़ा लक्ष्य

    आंद्रे रसल और सुनील नारायण के पवेलियन लौटने के बाद अंतिम ओवरों में कोलकाता की पारी धीमी हो गई। लेकिन रिंकू सिंह (नाबाद 20 रन) ने कुछ शानदार शॉर्ट्स खेलकर टीम के टोटल को 220 रनों के पार पहुंचाया। कोलकाता ने निर्धारित 20 ओवरों में राजस्थान को 224 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया है। 

  • 16 April 2024 9:16 PM IST

    शतक के बाद पवेलियन लौटे सुनील नारायण

    अपने करियर में पहला शतक लगाने के बाद सुनील नारायण 109 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। नारायण को ट्रेंट बोल्ट ने एक शानदार यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस समय कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 18 ओवर के बाद पांच विकेट के नुकसान पर 198 रन है।

  • 16 April 2024 9:06 PM IST

    आवेश खान ने आंद्रे रसल को भेजा पवेलियन

    आज ऊपर बल्लेबाजी करने उतरे आंद्रे रसल इस मुकाबले में अपनी छाप नहीं छोड़ सके। रसल 10 गेंदों में 13 रन बनाकर आवेश खान की गेंद पर ध्रुव जुरेल को आसान-सा कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। इस समय कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 17 ओवर के बाद पांच विकेट के नुकसान पर 191 रन है।

  • 16 April 2024 8:59 PM IST

    सुनील नारायण ने लगाया तूफानी शतक

    सुनील नारायण ने इस मुकाबले में अपनी शानदार फिफ्टी को धमाकेदार शतक में तब्दील करते हुए महज 49 गेंदों में शतक ठोक दिया। नारायण ने पारी के 16वें ओवर में युजी चहल को चार बाउंड्रीज लगाकर अपना शतक पूरा किया। इस समय कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 16 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 184 रन है।

  • 16 April 2024 8:40 PM IST

    चहल की फिरकी में फंसे कप्तान श्रेयस अय्यर

    अंगकृष रघुवंशी के पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान श्रेयस अय्यर सस्ते में पवेलियन लौट गए। अय्यर को 11 रन के निजी स्कोर पर एक छक्का खाने के बाद युजी चहल ने वापसी करते हुए उन्हें एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस समय कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 13 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 133 रन है।

  • 16 April 2024 8:32 PM IST

    कुलदीप सेन ने रघुवंशी को भेजा पवेलियन

    सुनील नारायण के साथ धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे युवा बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी अच्छी पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गए। रघुवंशी को कुलदीप सेन ने 30 रन के निजी स्कोर पर आर अश्विन के हाथों कैच थमाकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस समय कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 11 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 110 रन है।

  • 16 April 2024 8:21 PM IST

    सुनील नारायण ने लगाया तूफानी अर्धशतक

    इस सीजन की शुरुआत से ही शानदार फॉर्म में चल रहे सुनील नारायण इस मुकाबले में भी धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 29 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया। इसके साथ ही कोलकाता की टीम ने 10वें ओवर में सौ रनों का आंकड़ा पार कर लिया। इस समय कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 10 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 100 रन है।

  • 16 April 2024 8:13 PM IST

    नारायण-रघवंशी ने निभाई अर्धशतकीय साझेदारी

    फिल सॉल्ट के सस्ते में पवेलियन लौटने के बाद सुनील नारायण ने युवा बल्लेबाज अंगकृ। रघुवंशी के साथ दूसरे विकेट के लिए महज 26 गेंदों में अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। इस समय कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 8 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 74 रन है।

  • 16 April 2024 8:02 PM IST

    पावरप्ले में पचास के पार पहुंची कोलकाता

    फिल सॉल्ट के पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे युवा बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी ने सुनील नारायण के साथ मिलकर पावरप्ले में आक्रमक बल्लेबाजी की। दोनों बल्लेबाजों की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत कोलकाता की टीम ने पावरप्ले में पचास रनों का आंकड़ा पार कर लिया। इस समय कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 6 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 56 रन है।

  • 16 April 2024 7:54 PM IST

    आवेश खान ने फिल सॉल्ट को भाजे पवेलियन

    पिछले मुकाबले में धमाकेदार पारी खेलने वाले ओपनिंग बल्लेबाज फिल सॉल्ट इस मुकाबले में सस्ते में पवेलियन लौट गए। सॉल्ट को 10 रन के निजी स्कोर पर आवेश खान ने खुद की गेंदबाजी में शानदार कैच लपककर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस समय कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 4 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 26 रन है।

Created On :   16 April 2024 7:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story