GT vs PBKS Updates: शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने गुजरात के मुंह से झीनी जीत, रोमांचक मुकाबले में तीन विकटों से जीती पंजाब किंग्स

शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने गुजरात के मुंह से झीनी जीत, रोमांचक मुकाबले में तीन विकटों से जीती पंजाब किंग्स
  • अपना चौथा मुकाबला खेले रही हैं दोनों टीमें
  • तीन में से दो मुकाबले जीत चुकी है गुजरात
  • तीन में से दो मुकाबले हारी चुकी है पंजाब

डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का धमाकेदार आगाज हो गया है। पिछले दस दिनों में फैंस को हर एक दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक और हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं। इसी कड़ी में आज सीजन के सत्रहवें मुकाबले में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने थीं। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम ने गुजरात टाइटंस को तीन विकटों से मात देकर सीजन में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। पंजाब किंग्स की इस जीत में शशांक सिंह (नाबाद 61 रन) और आशुतोष शर्मा (31 रन) ने अहम भूमिका निभाई। दोनों ही बल्लेबाजों ने अंतिम ओवरों में आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए एक हारे हुए मुकाबले में पंजाब किंग्स को जीत दिलाई। जबकि दूसरी ओर गुजरात टाइटंस के लिए कप्तान शुभमन गिल (नाबाद 89 रन) की शानदार पारी बेकार गई।

कप्तान शुभमन गिल ने खेली शानदार पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। अनुभवी ओपनिंग बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (11 रन) सस्ते में पवेलियन लौट गए। लेकिन कप्तान शुभमन गिल ने एक के बाद एक पहले केन विलियमसन (26 रन) और फिर साई सुदर्शन (33 रन) के साथ शानदार साझेदारी निभाकर टीम के टोटल को सौ रनों के पार पहुंचाया। जबकि अपने अर्धशतक के बाद शुभमन गिल (नाबाद 89 रन) ने राहुत तेवतिया (नाबाद 23 रन) के साथ मिलकर अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की। सभी बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत गुजरात टाइटंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 199 रनों का बड़ा टोटल हासिल किया। पंजाब किंग्स की ओर से कगिसो रबाडा ने सर्वाधिक दो विकेट चटकाए।

शशांक-आशुतोष ने दिलाई रोमांचक जीत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत भी बेहद निराशाजनक रही। कप्तान शिखर धवन (1 रन) पारी के दूसरे ही ओवर में पवेलियन लौट गए। लेकिन जॉनी बेयरस्टो (22 रन) और प्रभसिमरन सिंह (34 रन) की जोड़ी ने आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को पचास रनों के पार पहुंचाया। लेकिन नूर अहमद ने एक के बाद एक ओवर में दोनों बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर पंजाब को दोहरा झटका दिया। जबकि सैम करन (5 रन) भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। लेकिन शशांक सिंह ने पहले सिकंदर रजा (15 रन) और फिर जितेश शर्मा (16 रन) के साथ छोटी-छोटी साझेदारियां निभाकर पंजाब की मुकाबले में वापसी कराई। जबकि अंतिम ओवरों में इम्पैक्ट प्लेयर आशुतोष शर्मा (31 रन) ने अपनी डेब्यू पारी में धमाल मचाते हुए मुकाबले को एकतरफा कर दिया। अंत में शशांक सिंह (नाबाद 61 रन) ने एक गेंद शेष रहते पंजाब किंग्स को लक्ष्य के पार पहुंचाया।

Live Updates

  • 4 April 2024 7:11 PM IST

    दोनों टीमों की प्लेइंग-11

    पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, सैम करन, शशांक सिंह, सिकंदर रजा, हरप्रीत ब्रार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाड़ा, अर्शदीप सिंह।

    गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुबमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, केन विलियमसन, विजय शंकर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, दर्शन नालकंडे।

Created On :   4 April 2024 7:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story