India vs Australia 1st T20 Live Updates: कप्तान सूर्या और ईशान के बाद रिंकू सिंह का जलवा, रोमांचक मुकाबले में दो विकेट से जीती भारतीय टीम
डिजिटल डेस्क, विशाखापट्टनम। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला गया। विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस हाई-स्कोरिंग रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने अपना सबसे बड़ा टी-20 चेज करते हुए ऑस्ट्रेलिया को दो विकटों से मात दी। भारतीय टीम की इस धमाकेदार जीत में कप्तान सूर्यकुमार यादव (80 रन) और ईशान किशन (58 रन) की जोड़ी ने अहम भूमिका निभाई। जबकि अपना पहला टी-20 शतक लगाने वाले जोश इंग्लिस (110 रन) की आतिशी पारी बेकार गई।
Live Updates
- 23 Nov 2023 7:14 PM IST
स्मिथ और शॉर्ट ने की तूफानी शुरुआत
स्टीव स्मिथ और मैथ्यू शॉर्ट की ओपनिंग जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को तूफानी शुरुआत दिलाई। जहां पारी के पहले ओवर में स्मिथ ने अर्शदीप सिंह को एक चौका लगाया। वहीं पारी के दूसरे ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा के खिलाफ स्मिथ ने दो और शॉर्ट ने एक चौका लगाया। इस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 20 रन है। - 23 Nov 2023 6:41 PM IST
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा।
ऑस्ट्रेलिया: मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, जोश इंग्लिस, आरोन हार्डी, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर और कप्तान), सीन एबॉट, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर सांघा।
- 23 Nov 2023 6:31 PM IST
कैसा रहेगा पिच का मिजाज?
विशाखापट्टनम के मैदान की पिच गेंदबाजी के लिए बेहद अनुकूल मानी जाती है। लेकिन बावजूद इसके सेट होने के बाद बल्लेबाज तेजी से रन बना सकते हैं। इसलिए इस मुकाबले में गेंद और बल्ले दोनों के बीच बराबरी की टक्कर देखने को मिल सकती है।
- 23 Nov 2023 6:29 PM IST
दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
दोनों ही टीमों के बीच अब तक 26 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान भारतीय टीम ने एकतरफा बढ़त बनाते हुए 15 मैचों में जीत हासिल की है। जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम को केवल 10 मैचों में जीत नसीब हुई है। इस बीच एक मुकाबला बेनतीजा रहा है।
- 23 Nov 2023 6:29 PM IST
नए कप्तानों के साथ उतरेंगी दोनों टीमें
दोनों ही टीमें इस सीरीज में नए कप्तान और युवा टीम के साथ मैदान पर उतरने वाली हैं। जहां सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम की कमान संभालेंगे। वहीं मैथ्यू वेड ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करते नजर आएंगे।
Created On :   23 Nov 2023 6:27 PM IST