ICC Test Rankings: पर्थ जीत के हीरो बुमराह बने दुनिया के टॉप गेंदबाज, कोहली ने लगाई लंबी छलांग, जायसवाल ने हासिल की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग

पर्थ जीत के हीरो बुमराह बने दुनिया के टॉप गेंदबाज, कोहली ने लगाई लंबी छलांग, जायसवाल ने हासिल की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग
  • आईसीसी ने जारी की टेस्ट रैंकिंग
  • बॉलरों में जसप्रीत बुमराह ने फिर पाई शीर्ष पोजीशन
  • कोहली ने की टॉप 20 में वापसी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में भारत की जीत के हीरो रहे टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के कागिसो रबाडा को पीछे छोड़ कर कैलेंडर ईयर में दूसरी बार टॉप पोजीशन हासिल की है। तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड हैं।

बता दें कि पर्थ में खेले गए टेस्ट मैच की दोनों पारियों में बुमराह ने 8 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को आउट किया था। उसके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया था।

यशस्वी ने हासिल किया दूसरा स्थान

पर्थ टेस्ट की पहली पारी में बिना खाता खोले आउट होने वाले यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में 161 रनों की पारी खेली, जिसका फायदा उन्हें टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में हुआ। वह दो स्थान ऊपर चढ़कर दूसरे स्थान पर आ गए हैं। यशस्वी की रेटिंग 825 है जो उनके अब तक के करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग है। यशस्वी ने दूसरी पारी में केएल राहुल और कोहली के साथ महत्वपूर्ण साझेदारियां कीं जो कि भारतीय टीम की जीत का आधार बनी। वहीं टॉप पर इंग्लैंड के जो रूट हैं।

कोहली की लंबी छलांग

पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में 100 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने भी रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। वह 22वें स्थान से 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद 100 रन बनाए थे। यह उनका टेस्ट मैचों में उनका 30वां शतक था। वहीं, दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन खराब फॉर्म के चलते 14वें स्थान पर खिसक गए हैं। इसके साथ ही स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा को खराब प्रदर्शन की वजह से रैंकिंग में दो और चार स्थान का नुकसान झेलना पड़ा है।

ऑलराउंडर्स में जडेजा टॉप पर

ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में भारत के रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन का दबदबा बना हुआ है। रैंकिंग में रवींद्र जडेजा पहले और रविचंद्रन अश्विन दूसरे स्थान पर हैं। हालांकि दोनों को ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था। तीसरे नंबर पर बांग्लादेश के कप्तान मेहदी हसन हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ बल्ले और गेंद से अच्छा प्रदर्शन करने के बाद उनकी रैंकिंग में तीन स्थान का सुधार हुआ है। टॉप टेन ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में रवींद्र जडेजा और अश्विन के साथ अक्षर पटेल भी हैं। वह सातवें स्थान पर मौजूद हैं।

Created On :   27 Nov 2024 5:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story