मेलबर्न टेस्ट: टीम इंडिया ने दी मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि,ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने की कोहली के खिलाफ हूटिंग, पढ़िए दूसरे दिन के टॉप 5 मूमेंट्स

टीम इंडिया ने दी मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि,ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने की कोहली के खिलाफ हूटिंग, पढ़िए दूसरे दिन के टॉप 5 मूमेंट्स
  • ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा मेलबर्न टेस्ट का दूसरा दिन
  • पहली पारी में खड़ा किया 474 रनों का स्कोर
  • आधी टीम इंडिया को 164 रन के स्कोर पर पवेलियन रवाना किया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच मेलबर्न में खेला जा रहा। इस मुकाबला का दूसरा दिन पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। पहली पारी में 474 रनों का स्कोर बनाने के बाद टीम इंडिया ने केवल 164 रनों पर अपने 5 विकेट गंवा दिए। अभी भी ऑस्ट्रेलियाई टीम फॉलोआन से 310 रन से पीछे हैं। ऐसे में उस पर फॉलोआन खेलने का खतरा मंडरा रहा है।

मैच के दूसरे दिन कुछ इंटरेस्टिंग मोमेंट्स देखने को मिले। मुकाबला शुरू हुए अभी एक घंटा भी नहीं हुआ था कि एक फैन मैदान में घुस गया और उसने विराट कोहली के कंधे पर हाथ रखकर बातचीत की। वहीं टीम इंडिया पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को श्रद्धांजली देने के लिए अपनी बांह में काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरी। आइए जानते हैं मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन के टॉप 5 मूमेंट्स के बारे में...

ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने की विराट की हूटिंग

36 रन पर आउट होकर जब विराट कोहली मैदान से बाहर जा रहे थे तो ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने उनके खिलाफ हूटिंग की। उन्होंने जैसे ही पवेलियन के अंदर प्रवेश किया तो उन्हें ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने कुछ कहा, जो कोहली को बुरा लग गया। इसके बाद कोहली वापस आए और दर्शकों से बहस करने लगे। जिसके बाद वहां तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने बीच-बचाव किया और विराट कोहली को अंदर लेकर गए।

काली पट्‌टी बांधकर मैच में उतरी टीम इंडिया

भारतीय टीम बांह में काली पट्‌टी बांधकर आज मैदान में उतरी। टीम इंडिया ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी। बता दें कि पूर्व पीएम का गुरुवार की रात निधन हो गया था। वे 92 साल के थे।

मैदान के अंदर घुसा फैन

दूसरे दिन के पहले सेशन में एक फैन मैदान के अंदर घुस गया। भारतीय टीम इस समय फील्डिंग कर रही थी। तभी अचानक एक फैन स्टैंड से दौड़ते हुए पहले रोहित शर्मा के पास पहुंचा और फिर कोहली के पास जाकर उनके कंधे पर हाथ रखा और बातचीत करने लगा। तुरंत सिक्योरिटी फील्ड पर पहुंचे और उसे मैदान से बाहर कर दिया।

अजीबोगरीब तरह से आउट हुए स्मिथ

ऑस्ट्रेलियाई पारी के 115वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया का 9वां विकेट गिरा। यह विकेट था शतकधारी स्टीव स्मिथ का जिन्होंने 140 रनों की शानदार पारी खेली। वह आकाश दीप की बैकऑफ लेंथ बॉल को आगे निकलकर खेलना चाहते थे, बॉल ने बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया और लुढ़कती हुई स्टंप में जा लगी। स्मिथ को कुछ समझ नहीं आया और उन्होंने बॉल को रोकने का प्रयास भी नहीं किया, क्योंकि वे पहले ही क्रीज से बाहर आ गए थे। ऐसे में वे खुद को इस तरीके से बोल्ड होते वह बस देखते रहे।

रोहित के आउट होने का ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने मनाया जश्न

मौजूदा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन अभी तक बहुत बुरा रहा है। पहली बार सीरीज में रोहित ओपनिंग करने के लिए उतरे। एक बार फिर रोहित बड़ी पारी खेलने में असफल रहे। वह भारतीय पारी के दूसरे ओवर में पैट कमिंस की गेंद पर स्कॉट बोलैंड के हाथों कैच आउट हो गए। रोहित के आउट होने पर स्टेडियम में मौजूद ऑस्ट्रेलियाई फैंस खड़े होकर जश्न मनाए।

Created On :   27 Dec 2024 6:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story