भारतीय क्रिकेट: श्रेयस अय्यर को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर निकलाने का फैसला बदल सकती है बीसीसीआई, फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने

श्रेयस अय्यर को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर निकलाने का फैसला बदल सकती है बीसीसीआई, फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने
  • रणजी ट्रॉफी फाइनल में उभरी श्रेयस अय्यर की पुरानी चोट
  • आईपीएल के शुरुआती मुकाबले मिस नहीं करेंगे अय्यर
  • बीसीसीआई वापस दे सकती है अय्यर को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। पिछले दिनों इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान उन्होंने अपनी पुरानी इंजरी के दोबारा उभरने की जानकारी दी थी। लेकिन नेशनल क्रिकेट एकेडमी ने उन्हें पूरी तरह से फिट बताया था। जिसके बाद बीसीसीआई ने श्रेयस की चोट उभरने की जानकारी को रणजी ट्रॉफी नहीं खेलने का बहाना समझकर उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से निकाल दिया था। लेकिन अब रणजी ट्रॉफी खेलने के दौरान ही श्रेयस अय्यर की पीठ की इंजरी एक बार फिर से उभर गई है। इस बीच अब श्रेयस अय्यर को लेकर कई बड़े अपडेट्स सामने आ रहे हैं।

बीसीसीआई ले सकती है यू-टर्न

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई रणजी टीम के मैनेजर भूषण पाटिल ने जानकारी दी है कि श्रेयस अय्यर की इंजरी को लेकर चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है। वह ठीक हैं और अगले दो दिनों में कोलकाता नाइट राइडर्स के प्री-आईपीएल कैंप में शामिल होंगे। इसके साथ ही अय्यर की आईपीएल टीम केकेआर ने भी यही जानकारी दी है। इसलिए अय्यर आईपीएल के शुरुआती मुकाबलों से ही खेलते दिखाई देंगे। इस बीच अब ऐसी रिपोर्ट्स भी सामने आ रही हैं कि बीसीसीआई श्रेयस अय्यर को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से निकलाने के अपने पुराने फैसले को वापस ले सकती है क्योंकि उन्होंने अपनी चोट की सही जानकारी दी थी। साथ ही बोर्ड के कहने पर उन्होंने रणजी ट्रॉफी के मुकाबले भी खेले हैं।

श्रेयस की उभरी पीठ की इंजरी

दरअसल, विदर्भ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में श्रेयस अय्यर मुंबई के लिए खेलने उतरे थे। उन्होंने इस फाइनल मुकाबले में मुंबई को चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। अय्यर ने मुकाबले की दूसरी पारी में महज 111 गेंदों में 95 रनों की शानदार पारी खेलकर मुंबई को एक विशालकाय टोटल तक पहुंचाने में मदद की थी। इसी पारी के दौरान उनकी पुरानी पीठ की इंजरी एक बार फिर से सामने आ गई। इसकी वजह से वह बीच मुकाबले में स्कैन के लिए हॉस्पिटल भी गए थे। जिसके बाद संभावनाएं जताई जा रही थी कि वह आईपीएल के शुरुआती कुछ मैच मिस कर सकते हैं। हालांकि, वह फिट हैं और आईपीएल में शुरुआत से ही खेलते दिखाई देंगे।

Created On :   15 March 2024 12:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story