- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- आरक्षक से मारपीट के आरोपी को दिल्ली...
Shahdol News: आरक्षक से मारपीट के आरोपी को दिल्ली से पकड़ कर ले लाई पुलिस, आम आदमी से लूट व चोरी के मामलों में 18 दिन बाद भी सुराग नहीं
- आरक्षक से मारपीट के आरोपी को दिल्ली से पकड़ कर ले लाई पुलिस
- आम आदमी से लूट व चोरी के मामलों में 18 दिन बाद भी सुराग नहीं
- जिले में बढ़ रहे अपराधों को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल
Shahdol News: जिले में लूट, चोरी जैसी वारदातें बढ़ रही हंै। पुलिस कार्रवाई तो कर रही है लेकिन उसकी कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए जाने लगे हैं। हाल ही में अमलाई थाना क्षेत्र में पुलिस आरक्षक के साथ मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। मामला पुलिस कर्मी के साथ हुई घटना का था, इसलिए गंभीरता से लेते हुए अपराधियों पर इनाम की घोषणा की गई और जिले की विभिन्न जगहों से अपराधियों की गिरफ्तारी हुई। यहां तक कि एक अपराधी जो दिल्ली पहुंच चुका था, उसे भी टीम गठित कर दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया। यह घटनाक्रम पुलिस विभाग की सक्रियता का प्रमाण है, लेकिन सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह सक्रियता अपने विभागीय कर्मचारी तक ही सीमित है, अथवा अन्य पीडि़तों को भी इसी सक्रियता से कार्रवाई कर न्याय व सुरक्षा प्रदान किया जाएगा। क्योंकि कई ऐसी वारदातें हैं जिन मामलों में केवल जांच ही चल रही है।
यह भी पढ़े -कृषि विज्ञान केंद्र पन्ना के वैज्ञानिक और कर्मचारी हड़ताल पर, वेतन समानता और अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन
लूट के दो मामलों में पुलिस के हाथ खाली
लूट के दो मामलों में सप्ताह भर बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं, हालांकि एक मामला चचाई थाना से जुड़ा हुआ है। जिले के सिंहपुर थाना अंतर्गत मिठौरी रोड में सोमवार को सराफा कारोबारी प्रलय सोनी निवासी सोहागपुर के साथ बाइक सवार दो बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। वारदात में बदमाशों ने दो लाख के जेवर लूट लिए। इसी प्रकार बिना नंबर की मोटरसाइकिल से ओवरटेक करते हुए सुथना नदी थाना चचाई के पास अज्ञात नकाबपोश धारी दो व्यक्तियों द्वारा आशु बर्मन और उसके दो साथियों मूलचंद लोधी व अनुराग लोधी के साथ रिवाल्वर की नोक पर 27 नवंबर को 134000 की लूट की घटना को अंजाम दिया गया। शिकायत पर मामला दर्ज किया गया, लेकिन सप्ताह भर बाद भी आरोपियों के बारे में पुलिस पता नहीं लगा पाई है।
यह भी पढ़े -आयुष्मान कार्ड बनवाने में लापरवाही पर सीएचओ, एएनएम व आशा सुपरवाईजर पर कार्यवाही
इधर, 18 दिन बाद भी 10 लाख की चोरी का नहीं हुआ खुलासा
सिंहपुर थाना क्षेत्र में हुई चोरी का खुलासा पुलिस 18 दिन बाद भी नहीं कर सकी है। ग्राम उधिया में दिन दहाड़े अविनाश श्रीवास्तव के घर का ताला तोडक़र चोरों ने 20 हजार रुपए नकदी सहित 9.50 लाख रुपए के जेवरात पार कर दिए। मौके पर पहुंची पुलिस को आरोपियों के फ्रिंगर प्रिंट के साथ अन्य सुराग भी मिले, वरिष्ठ अधिकारियों ने स्थल पर जाकर मुआयना किया, परंतु पुलिस की केवल जांच ही चल रही है। क्षेत्र में दिन दहाड़े हुई वारदात का यह पहला मामला है। इस वारदात के महीने भर पहले हरिवंश शुक्ला की किराना दुकान में सेंधमारी कर सामान पार कर दिया गया था।
यह भी पढ़े -सुदामा चरित्र, परिक्षित मोक्ष व यज्ञ के साथ कथा का समापन
Created On :   6 Dec 2024 5:00 PM IST