Shahdol News: माफिया का दुस्साहस, कोयला चोरी के लिए खदान में जबरिया घुसे ट्रक

माफिया का दुस्साहस, कोयला चोरी के लिए खदान में जबरिया घुसे ट्रक
  • एफआईआर के चौबीस घंटे बाद भी अमलाई पुलिस को ट्रक मालिकों का नाम ही नहीं पता
  • एसआईएसएफ जवानों ने पकड़ा
  • ट्रक मालिकों के साथ ही कोयला चोरी से जुड़े समूह के आरोपियों की धरपकड़ की जाएगी।

Shahdol News: एसईसीएल सोहागपुर एरिया अंतर्गत रामपुर बटुरा ओपन कॉस्ट कोयला खदान में सोमवार रात १० बजे कोयला माफिया का दुस्साहस सामने आया। खदान में कोयला चोरी के इरादे से दो ट्रकों को जबरिया खदान के अंदर प्रवेश करवाया गया।

इस दौरान एसआईएसएफ (स्टेट इंडस्ट्रियल सिक्यूरिटी फोर्स) के जवानों ने रोकने की कोशिश की तब भी ट्रकों को खदान के अंदर प्रवेश कर दिया गया। जवानों की काफी देर तक मशक्कत के बाद दोनों ट्रकों को पकड़ा जा सका।

इसमें ट्रक क्रमांक सीजी १० बीपी ५१६६ ड्राइवर राजीव रंजन और एमपी १६ एच १३१७ ड्राइवर सोहन यादव शामिल हैं। एसआईएसएफ ने दोनों ट्रकों को अमलाई पुलिस के सुपुर्द कर आगे की कार्रवाई की प्रस्तावित की।

कोयला माफिया के दुस्साहस पर खान प्रबंधन रामपुर बटुरा परियोजना द्वारा अमलाई थाना प्रभारी को पत्र लिखकर आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की बात कही गई। आरोप है कि अमलाई पुलिस रिपोर्ट दर्ज करवाने के चौबीस घंटे बाद भी ट्रक मालिकों का पता नहीं लगवा पाई।

इस बारे में अमलाई थाना प्रभारी जेपी शर्मा का कहना है कि ड्राइवरों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही ट्रक मालिकों के साथ ही कोयला चोरी से जुड़े समूह के आरोपियों की धरपकड़ की जाएगी।

Created On :   28 Dec 2024 7:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story