- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- रात में फसल खाने के बाद सुबह जंगल...
Shahdol News: रात में फसल खाने के बाद सुबह जंगल की ओर चले जाते हैं हाथी
- ब्यौहारी क्षेत्र में 10 हाथियों का दल सक्रिय, लोगों में दहशत
- गांव में हाथियों के आ धमकने की सूचना लोगों ने वन अमले को दी थी।
Shahdol News: नेशनल पार्क बांधवगढ़ से लगे गांवों में हाथियों द्वारा इंसानों को नुकसान पहुंचाए जाने के बाद ब्यौहारी क्षेत्र में 10 हाथियों के दल की मौजूदगी से लोगों में दहशत व्याप्त है।
वन परिक्षेत्र ब्यौहारी के देवरा एवं सरवाही गांव में आ धमके हाथियों ने दो दिन पहले फसलों को नुकसान पहुंचाया। विभागीय सूत्र बताते हैं, कि रात के समय हाथी राजस्व क्षेत्र के खेतों में लगी फसलों को खाने के बाद सुबह होते ही जंगल की ओर चले जाते हैं।
फिलहाल हाथी संजय गांधी टाइगर रिजर्व की ओर चले गए हैं। गौरतलब है कि देवरा एवं सरवाही गांव की सीमा बांधवगढ़ एवं संजय गांधी टाइगर रिजर्व से जुड़ा हुआ है। दो दिन पहले यहां पहुंचे हाथियों ने खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचाया।
इसके बाद संजय गांधी टाइगर रिजर्व की ओर चले गए। गांव में हाथियों के आ धमकने की सूचना लोगों ने वन अमले को दी थी। जिनकी निगरानी के लिए टीमें बनाई गईं।
Created On :   6 Nov 2024 11:00 AM GMT