अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप: जिला अस्पताल में ट्रेनी छात्रा पहली मंजिल से गिरकर मृत, पार पर बैठी छात्रा असंतुलित होकर गिरी

जिला अस्पताल में ट्रेनी छात्रा पहली मंजिल से गिरकर मृत, पार पर बैठी छात्रा असंतुलित होकर गिरी
  • जिला अस्पताल में ट्रेनी छात्रा पहली मंजिल से गिरकर मृत
  • पार पर बैठी छात्रा असंतुलित होकर गिरी

डिजिटल डेस्क, सिवनी। जिला अस्पताल में गुरुवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब एक ट्रेनी छात्रा की पहली मंजिल से गिरकर मौत हो गई। घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन में हडक़ंप अस्पताल प्रबंधन में हडक़ंपच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के विवेकानंद वार्ड की रहने वाली विशाखा पिता मनोज यादव(२१) एक निजी कॉलेज से पढ़ाई कर प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत जिला अस्पताल में ट्रेनिंग कर रही थी। गुरुवार सुबह करीब ११ बजे वह सर्जिकल वार्ड के पास बनी पार में बैठकर मोबाइल से बात कर रही थी। तभी वह अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई जहां उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़े -नेशनल हाइवे में ट्रक की टक्कर से दो की मौत, सीलादेही और रणधीर नगर के पास हुआ हादसा

कैमरे में कैद हुई घटना

जिला अस्पताल में यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हालांकि कैमरे का एंगल सही नहीं होने से स्पष्ट वीडियो नहीं बना है। ट्रेनी छात्रा पार से गिरते हुए दिखी है। बताया गया कि सिर में अधिक चोट होने से उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार विशाखा के पिता ठेकेदारी करते हैं। वह तीन बहनों में सबसे बड़ी थी। पिछले करीब दो हफ्ते से वह सर्जिकल वार्ड में ट्रेनिंग कर रही थी।

यह भी पढ़े -ओपीडी में एक सप्ताह में पहुंचे पांच हजार मरीज, वायरल फीवर के अधिक मरीज, लैब में भी जांच बढ़ी

इनका कहना है

कौशल विकास केंद्र योजना के तहत छात्रा ट्रेनिंग कर रही थी। पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। चूंकि कई कॉलेज की छात्राएं यहां पर ट्रेनिंग लेने आती है।

डॉ वीके नावकर, सिविल सर्जन , जिला अस्पताल, सिवनी

यह भी पढ़े -स्टेशन पर कोच गाइडेंस सिस्टम लगाने का काम शुरु

Created On :   30 Aug 2024 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story