Seoni News: भीमगढ़ का पानी न मिलने से फैला था आक्रोश, लिखित आश्वासन पर माने,अनशन खत्म

भीमगढ़ का पानी न मिलने से फैला था आक्रोश, लिखित आश्वासन पर माने,अनशन खत्म
  • लिखित में पानी देने का आश्वासन दिया गया, जिसके बाद किसानों ने आंदोलन समाप्त किया।
  • केवलारी एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार व राजस्व अमला तथा पुलिस मौके पर किसानों को समझाइश देने पहुंचे थे

Seoni News: भीमगढ़ बांध की तिलवारा बायीं तट नहर से छींदा टेल क्षेत्र में आक्रोशित किसानों द्वारा रविवार से डुंगरिया में शुरू किया गया अनशन आंदोलन सोमवार को लिखित आश्वासन के बाद समाप्त हो गया।

रविवार को केवलारी एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार व राजस्व अमला तथा पुलिस मौके पर किसानों को समझाइश देने पहुंचे थे, लेकिन वे लिखित आश्वासन देने की मांग करते हुए अड़े हुए थे।

सोमवार को जल संसाधन विभाग के ईई व्हीके उइके मौके पर पहुंचे और केवलारी एसडीएम व तहसीलदार की मौजूदगी में लिखित आश्वासन दिया, जिसके बाद आंदोलन खत्म हो पाया।

जनपद सदस्य मुकेश राजपूत ने बताया कि जल संसाधन विभाग के ईई ने लिखित में आश्वासन दिया है कि जल उपभोक्ता संथा छींदा में धरना आंदोलन कर रहे किसानों द्वारा बोवनी के बाद मार्च तक तीन पानी गेहूं की फसल के लिए देने की मांग की गई है। उनके द्वारा लिखित में पानी देने का आश्वासन दिया गया, जिसके बाद किसानों ने आंदोलन समाप्त किया।

Created On :   24 Dec 2024 5:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story