Seoni News: ट्रेवल्स संचालक पर हमले के विरोध में सडक़ पर उतरा सिंधी समाज, सख्त कार्रवाई की हुई मांग

ट्रेवल्स संचालक पर हमले के विरोध में सडक़ पर उतरा सिंधी समाज, सख्त कार्रवाई की हुई मांग
  • आरोपी के खिलाफ डूंडासिवनी पुलिस ने दर्ज किया मामला, घायल नागपुर रैफर
  • सिंधी समाज द्वारा दोपहर तक अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रख घटना के प्रति विरोध जताया गया।

Seoni News: नंदन ट्रेवल्स के संचालक चंद्रभान ठाकुर(60) पर सोमवार को नगझर क्षेत्र में किए गए हमले से सिंधी समाज में आक्रोश पनप गया है। मंगलवार को समाज के लोगों ने आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए रैली निकाली। कलेक्टर संस्कृति जैन व एसपी सुनील मेहता के नाम पूज्य सिंधी पंचायत ने ज्ञापन सौंपकर सख्त कर्रवाई की मांग की गई। सिंधी समाज द्वारा दोपहर तक अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रख घटना के प्रति विरोध जताया गया।

इधर, घटना के संबंध में डूंडासिवनी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नंदन ट्रेवल्स के संचालक चंद्रभान सोमवार की शाम लगभग साढ़े 4 बजे नगझर स्थित शर्मा गैराज गए थे। वहां उनकी बस का सुधार कार्य चल रहा था। वहां सत्यम ट्रेवल्स के संचालक संजय नगपुरे की बस भी सुधारी जा रही थी।

इसी दौरान नगपुरे में वहां आ गया। पुलिस के अनुसार चंद्रभान वहां नगपुरे की बस देखने लगा तो उसने आपत्ति कर दी। इसी को लेकर दोनों में कहासुनी विवाद होने लगा और नगपुरे ने डंडे से चंद्रभान पर हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 506 आईपीसी व बीएनएस 296, 115, 31 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

तीन जगह हुआ फ्रेक्चर

कलेक्टर व एसपी को पूज्य सिंधी पंचायत सिवनी द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि सिंधी समाज के प्रतिष्ठित व्यापारी चंद्रभान ठाकुर पर एक अन्य बस मालिक संजय नगपुरे द्वारा प्राणघातक हमला किया गया है। इस हमले में चन्द्रभान को तीन गंभीर फ्रेक्चर आए हैं और उन्हें नागपुर रेफर किया गया है। सिंधी समाज एक पूर्णत: व्यापारिक एवं शांत समाज है। वह इस घटना का सांकेतिक विरोध करते हुए आपसे अपील करता है कि ऐसे तत्वों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

Created On :   8 Jan 2025 3:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story