Seoni News: हटाए गए नान के जिला प्रबंधक, सरकारी अनाज तक की हो रही थी ओवरलोडिंग

हटाए गए नान के जिला प्रबंधक, सरकारी अनाज तक की हो रही थी ओवरलोडिंग
  • हटाए गए नान के जिला प्रबंधक
  • सरकारी अनाज तक की हो रही थी ओवरलोडिंग

Seoni News: मप्र स्टेट सिविल सप्लाइज कार्पोरेशन (नान) के जिला प्रबंधक विख्यात हिण्डोलिया को सिवनी से हटा दिया गया है। हिण्डोलिया को झाबुआ भेजा गया है। इस संबंध में नान मुख्यालय भोपाल के प्रबंध संचालक प्रताप नारायण यादव ने 27 सितंबर को आदेश जारी किया गया है। मुख्यालय के सख्त निर्देशों के बावजूद जिले में सरकारी अनाज की ओवरलोडिंग न रोक पाने को हिण्डोलिया को हटाए जाने से जोडक़र देखा जा रहा है। सिर्फ दैनिक भास्कर द्वारा ही वेयर हाउसों से सरकारी अनाज के परिवहन में ट्रकों को ओवरलोड दौड़ाए जाने को लेेकर प्रमुखता से खबरें प्रकाशित की थीं। दैनिक भास्कर ने सामने लाया था कि ८ अगस्त को १० चका ट्रक क्रमांक एमपी ०९ एचएफ ९८२३ में ३१ टन गेहूं भरा गया। इसका बकायदा तौल भी हुआ और तौल पर्ची 41 टन वजन की जारी हुई।

यह भी पढ़े -पॉलीटेक्निक कालेज में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता शिविर

जबकि इस ट्रक में ट्रक के वजन व गेहंू को मिलाकर कुल २८ टन वजन नियमानुसार होना था। इसी तारीख में १० चका ट्रक क्रमांक एमपी १९ एचए ०८६० में ३० टन गेहूं भरा गया जिससे ट्रक समेत कुल वजन ४० टन हो गया। इस ओवरलोड ट्रक का भी रैक प्वाइंट तक परिवहन किया गया। इयी तरह 22 जुलाई को भी जिले के बींसावाड़ी व कुकलाह स्थित वेयरहाउस से गेहंू लोडकर बारह चका ट्रक क्रमांक एमएच 24 एयू 0705 वारासिवनी भेजा गया था, जिसमें लगभग 12 टन ओवरलोड माल भरा गया था। कुकलाह स्थित वेयरहाउस के तौलकांटे पर लोडिंग के बाद किए गए तौल में कुल वजन 46 हजार 950 किलो यानि लगभग 47 टन दर्ज हुआ था, जबकि परिवहन विभाग के नियम के तहत बारह चका ट्रक में ट्रक के वजन सहित 35 टन तक लोडिंग की जा सकती है।

यह भी पढ़े -क्या MVA को मिल गया अपना CM फेस? NCP चीफ शरद पवार के बयान से समझिए मायने

Created On :   30 Sept 2024 10:55 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story