सिवनी: सूने मकान से लेपटाप,नकदी और जेवर चोरी, परियोजना अधिकारी के घर हुई घटना

सूने मकान से लेपटाप,नकदी और जेवर चोरी, परियोजना अधिकारी के घर हुई घटना
  • सूने मकान से लेपटाप,नकदी और जेवर चोरी
  • परियोजना अधिकारी के घर हुई घटना

डिजिटल डेस्क, सिवनी। लखनादौन थाना अंतर्गत समनापुर क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने सूने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी राजश्री मेश्राम अपने बेटे के यहां सागर गई थी। सूना मकान पाकर चोरों ने लेपटॉप, मोबाइल, नकदी १५ हजार और सोने चांदी के जेवर चुरा लिए। जब वे वापस आई तो देखा कि घर के दरवाजे के ताला टूटा हुआ है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। ज्ञात हो कि एक पखवाड़े पहले भी समनापुर गांव में सूने मकान में चोरी की घटना हुई थी। अभी तक चोरों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।

यह भी पढ़े -चलती स्कॉर्पियो में लगी आग, बाल-बाल बचे सभी लोग

खेत से मोटर पंप और पाइप चोरी

छींदा पुलिस चौकी के अंतर्गत बर्राटोला गांव के खेत में चोरी की घटना हुई। डुंगरिया निवासी किसान ने बताया कि उसका बर्राटोला गांव में खेत है। अज्ञात चोरों ने वहां से पांच एसपी की मोटर, ८० पाइप, १५ नोजल और स्टार्टर चोरी कर लिया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

यह भी पढ़े -दो करोड़ के धान घोटाले में बोरी गांव से जुड़े तार, डेढ़ दर्जन संदिग्धों से पूछताछ जारी,आज मुख्य आरोपी की रिमांड खत्म

Created On :   5 Feb 2024 5:09 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story