- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- शराब पीकर आए या बेचा तो खैर नहीं,...
कलेक्टर व एसपी के नाम सौंपा ज्ञापन: शराब पीकर आए या बेचा तो खैर नहीं, शराब बंदी को लेकर ग्रामीण हुए एकजुट
By - Bhaskar Hindi |21 Aug 2024 12:42 PM IST
- शराब पीकर आए या बेचा तो खैर नहीं
- शराब बंदी को लेकर ग्रामीण हुए एकजुट
डिजिटल डेस्क, सिवनी। घंसौर क्षेत्र के बरोदामाल गांव के लोगों ने शराबबंदी को लेकर एकजुुटता दिखाई है। लोगों ने तय किया है कि गांव में न तो कोई शराब पीयेगा और न ही बेचेगा। इस मामले को लेकर बरोदामाल के सरपंच और सचिव को ग्रामीणों ने कलेक्टर व एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने बताया कि गांव में शराब बिक्री से परेशानी हो रही है। शराब के कारण गांव का माहौल खराब हो रहा है। महिलाओ व बच्चों की स्थिति दयनीय है। शराबी गांव का माहौल खराब करने पर आमादा है। गांव के लोगों ने गांव रैली निकाली और पुलिस से भी उचित कार्रवाई की मांग की।
यह भी पढ़े -सिवनी के केवलारी थाना अंतर्गत बगलई से उगली मार्ग में तेज रफ्तार में दो बाइक में जोरदार भिड़ंत
Created On :   21 Aug 2024 12:42 PM IST
Next Story