सिवनी: 60 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाए बिजली कंपनी के एई और कम्प्यूटर ऑपरेटर

60 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाए बिजली कंपनी के एई और कम्प्यूटर ऑपरेटर
छपारा में जबलपुर लोकायुक्त की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क,सिवनी।

छपारा में पदस्थ पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एई शैलेन्द्र नाथ व कम्प्यूटर ऑपरेटर मयंक कुमार साहू को 60 हजार रुपए की रिश्वत लेते जबलपुर लोकायुक्त द्वारा पकड़ा गया है। सोमवार की शाम यह कार्रवाई छपारा स्थित बिजली कंपनी के कार्यालय में की गई। जानकारी के अनुसार ग्राम टाकला में किसान संत कुमार सहित अन्य किसानों के खेत में 11 केवी लाइन एवं ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य किया गया था। यह कार्य ठेकेदार कलीम खान ने किया था। कार्य पूर्ण होने के बाद 11 केवी लाइन एवं ट्रांसफार्मर बिजली कंपनी के हैंडओवर होना था, लेकिन हैंडओवर लेने तथा फाइल पर साइन करने के एवज में एई शैलेन्द्र नाथ ने 60 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। ठेकेदार कलीम खान ने इसकी शिकायत जबलपुर लोकायुक्त से कर दी। सोमवार को टीम पूरी तैयारी के साथ छपारा पहुंची। ठेकेदार छपारा स्थित एई के कार्यालय रिश्वत की राशि लेकर पहुंचा, तो एई नाथ ने राशि कार्यालय में पदस्थ कम्प्यूटर ऑपरेअर मयंक कुमार साहू को देने को कहा। जैसे ही राशि दी गई, वैसे ही लोकायुक्त की टीम ने धावा देकर रंगे हाथों पकड़ लिया। इस मामले में दोनों आरोपियों के खिला प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। लोकायुक्त के ट्रैप दल में उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरबड़े, निरीक्षक स्वप्निल दास, उप निरीक्षक शिशिर पांडे आदि शामिल रहे।

Created On :   18 Dec 2023 7:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story